Mandi /Chamba /KangraHimachal

*आम आदमी पार्टी केजरीवाल की 11 गारंटियों को हर घर तक पहुंचाने के लिए शुरु करेगी डोर टू डोर अभियान : पंकज पंडित, प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी*

1 Tct
Tct chief editor

*आम आदमी पार्टी, हिमाचल प्रदेश*

*आम आदमी पार्टी केजरीवाल की 11 गारंटियों को हर घर तक पहुंचाने के लिए शुरु करेगी डोर टू डोर अभियान : पंकज पंडित, प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी*

*महिलाओं को दी 1000 रुपए प्रति माह की गारंटी, तो युवाओं को 6 लाख नौकरी देने के गारंटी, जब तक नौकरी नहीं, तब तक मिलेगा 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता : आप*

*पालमपुर, 24 सितंबर 2022*

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पंकज पंडित ने पालमपुर में प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि केजरीवाल की 11 गारंटियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरु कर रही है। इस अभियान की शुरुआत कल आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर पालमपुर से करेंगे। कल पालमपुर बाजार में युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों से मिलकर गारंटी पहुंचाने के अभियान की शुरुआत होगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता गांव-गांव में लोगों के घर-घर पहुंचकर केजरीवाल की गारंटियों को पहुंचाएगा। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं, युवाओं, कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों-बागवानों की गारंटी दी हैं। समाज के हर वर्ग को दी गई। गारंटी उन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तरीय अभियान शुरु होगा।

पंकज पंडित ने कहा कि केजरीवाल ने सबसे पहली गारंटी प्रदेश की महिलाओं को महिला सम्मान निधी देने की दी है। जिसके तहत प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर माह महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे। इस गारंटी को प्रदेश की हर महिला तक पहुंचाया जाएगा। इसी तरह केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने की गारंटी दी है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर युवा को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी ने शिक्षा की गारंटी दी है। जिसके तहत प्रदेश के हर बच्चे को बेहतर और फ्री शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी शिक्षकों को पक्का किया जाएगा और शिक्षकों के खाली पदों को भरा जाएगा। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि शिक्षकों से सिर्फ शिक्षा का ही काम लिया जाएगा। शिक्षकों से कोई दूसरा काम नहीं कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में बेहतर स्कूल भवनों की निर्माण किया जाएगा। स्कूल में पेयजल, टायलेट, लाइब्रेरी की सुविधाओं के साथ खेल के मैदान भी बनाए जाएंगे।
इसी तरह आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की ओर से बेहतर और फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की गारंटी दी है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे, जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पंकज पंडित ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा बनाया जिससे अब कांग्रेस और भाजपा के नेता भी शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करने लगे हैं।

पंकज पंडित ने कहा कि केजरीवाल ने व्यापारी वर्ग के लिए गारंटी दी है कि सभी व्यापारियों को रैड राज से मुक्ति दी जाएगी। व्यापारियों का एक सलाहकार बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें व्यापारियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उनकी सलाह पर ही व्यापारियों से संबंधित नीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही व्यापारियों का वैट 6 माह के अंदर वापस किया जाएगा। पर्यटन विकास के लिए गारंटी दी है कि अब पर्यटन व्यवसाय ही स्वीकृति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे एक ही जगह पर सभी स्वीकृतियां प्रदान की जाएंगी।

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की गारंटी दी है। जिसमें दिल्ली मॉडल पर सभी बुजुर्गों को साल में एक बार मनपसंद स्थल पर तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाएगा। जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। आम आदमी पार्टी ने सैनिकों और पुलिस जवानों के परिवारों को गारंटी दी है कि देश की सेवा करते हुए कोई जवान शहीद होता है तो उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों बागवानों को गारंटी दी है कि उनके उत्पाद का सही दाम दिया जाएगा। सेब का समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही मंडियों का निर्माण किया जाएगा, फूड प्रोसेसिंग यूनिटों का निर्माण किया जाएगा।

Kejriwal

पंकज पंडित ने कहा कि आम आदमी पार्टी घोषणा करने में भरोसा नहीं करती है। आम आदमी पार्टी के गारंटी देती है। केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते हैं। हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर गारंटी को पूरा किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में और पंजाब में, जो कहा है वो करके दिखाया है। पंकज पंडित ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच साल तक कुछ नहीं किया और अब चुनावों के समय बिजली और पानी फ्री देने की घोषणा कर रही है। लेकिन जनता अब भाजपा के जुमलों में आने वाली नहीं है। जनता को आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा है।

Pankaj Pandit

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button