Morning newsताजा खबरेंदेश

Karnatka Belthangady: 3 workers killed, in blast :*Tricity times morning news bulletin 29 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 29 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जनवरी, 2024 सोमवार माघ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है संकट चौथ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) HP Government transfers 42 HAS officers from one place and charge to another. These arrangements are considered to be a part of sukhu government’s pre parliamenterian 2024 election strategy.

प्रदेश सरकार ने किए 42 HAS अधिकारियों के एकसाथ तबादले ! इसे सरकार के 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई व्यवस्था के अन्तर्गत उठाया गया कदम बताया जा रहा है !

2) Shimla :Sukhvinder Sukhu Government succeds to invite direct investments worth 1937 crores in Himachal Pradesh resulting employment opportunities for 2800 people. Total 27 investors will be investing their funds in the state.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने दी 1937 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी ! लगभग 2800 लोगों को मिलेगा रोजगार ! यह मंजूरी राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति के तत्वावधान में सिंगल विंडो व्यवस्था द्वारा दी गई ! कुल 27 निवेशकों द्वारा प्रदेश में सीधा निवेश किया जाएगा !
यह औद्योगिक यूनिट्स बद्दी, सोलन, मेहतपुर, ऊना तथा रोहड़ू आदि क्षेत्रों में स्थापित होंगे !

3) पालमपुर : वन मित्र भर्ती, वाहन चालक आज घुग्गर-चौकी सड़क पर न जाएं , केवल स्कूल वाहनों तथा एंबुलेंस को मिलेगा प्रवेश !
इसके अलावा वन मित्रों के लिए माउंट कार्मल स्कूल से शुरू हो कर घुघर तक पहुंचने का टास्क भी दिया जा सकता है ! पीईटी परीक्षा डरोह वन रेंज में गढ़ केदारा के चौक से सरकारी अस्पताल गढ़ तक भी 29 जनवरी को आयोजित की जा रही है। इसके तहत केदारा चौक से गढ़ अस्पताल चौक तक सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आपातकालीन चिकित्सा वाहनों और स्कूल बसों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए यह मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान डरोह से गढ़ और बस्ती की ओर आने वाले वाहन वाया चांदड़, सांबा, बौण और वाया नागनी, मूंढी , बस्ती का प्रयोग कर सकते हैं , जबकि गढ़ से डरोह पालमपुर की ओर जाने वाले वाया बस्ती मूंढी नागनी डरोह पालमपुर का प्रयोग कर सकेंगे।

4) ऊना समाचार : थानाकलां के घुघन ककराणा गांवों में खैर के पेड़ों के अवैध कटान का मामला ! पुलिस द्वारा मामला दर्ज

5) शाहपुर : सरकार द्वारा दी गई सभी गारण्टियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ! यादविंदर गोमा
आयुष एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शाहपुर के दर्गेला गांव में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में कहा कि सरकार अपनी सभी गारण्टियों पर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है ! हम एक के बाद एक अपनी सब योजनाओं पर आगे बढ़ रहे हैं और यह कार्य जनता को दिख भी रहा है ! इस अवसर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया भी उपस्थित थे !

इस दौरान 18 लाभार्थियों को गोमा द्वारा 31000 के चेक भी वितरित किए गए ! इस दौरान सुखाश्रय योजना के अंतर्गत 4000 प्रतिमाह लाभ पाने वाले बच्चे भी हर्ष से फूले नहीं समा रहे थे !

Tricity times National news

1) ग्वालियर (मध्य प्रदेश) 17 वर्षीय इकलौते बेटे द्वारा फंदे पर झूल कर अपनी जान दे देने के सदमें मे आ कर प्रिंसिपल माँ और प्रॉपर्टी डीलर पिता ने भी कर ली अपनी इहलीला समाप्त ! दो दिन तक टंगे रहे तीनों के शव

2) MP: ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 548 लोगों को बनाया शिकार

3) चोट खाए रिश्तों पर मरहम लगाने इस्लामाबाद पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, 9 हत्याओं के बाद कैसे मानेगा पाकिस्तान यह देखना है अब

4) दिल्ली पुलिस के मालखाने में भीषण अग्निकांड, 200 कारें और 250 बाइक जलकर खाक

5) पाला बदलने से बिफरे थरूर ने नीतीश पर किया ऐसा भारी भरकम अँग्रेजी हमला, लोग डिक्शनरी खोज ढूंढने लगे मतलब

6) मराठा आरक्षण पर शिंदे सरकार दो फाड़! ओबीसी के समर्थन में MP-MLA का घेराव करेंगे भुजबल

7) ‘…गारंटी दे रहा हूं, 7 दिनों के अंदर देश में लागू हो जाएगा CAA’, बंगाल में बोले केंद्रीय मंत्री

8) बिहार में NDA सरकार बनते ही लालू की RJD के खिलाफ पहला एक्शन, स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

9) ‘एनिमल’ को ‘टॉक्सिक’ कहे जाने पर बोले रणबीर, ‘ऐसी फिल्में बनाई जानी चाहिए…’

10) आज पटना में होगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार की पहली कैबिनेट बैठक

11) दिल्ली: वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

12) पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में RJD सुप्रीमो लालू यादव की ED के सामने पेशी आज

13) पुडुचेरी: अरविंदो आश्रम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, LG तमिलिसाई सुंदरराजन भी मौजूद

14) दिल्ली-NCR में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट

15) मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

16) बिहार विधानसभा स्पीकर को हटाने की तैयारी, बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया

17) कर्नाटक: बेलथांगडी की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत

बेलथांगडी की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कर्नाटक के बेलतांगड़ी के कुक्केडी गांव में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भीषण था कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. यह हादसा रविवार की शाम को हुआ. विस्फोट भयानक था, जिसकी आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button