Mandi /Chamba /KangraHimachal

*सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीम पालमपुर डॉक्टर अमित गुलेरिया ने विधानसभा चुनावों के बारे में विस्तृत जानकारी मीडिया को दी*

 

1tct
Tct chief editor

पालमपुर, अक्तूबर : सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीम पालमपुर डॉक्टर अमित गुलेरिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिये मतदान 12 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को और चुनावी प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 76623 मतदाता है जिसमें 38538 पुरुष तथा 38085 महिला मतदाता है और 2600 नए मतदाता बने हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में 1361 सर्विस वोटर हैं जबकि 80 वर्ष 99 वर्ष आयु के 1856 तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के 19 मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के लिए दिशानिर्देश पर इस बार 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि बीएलए उनसे फॉर्म 12 डी भरवाएंगे और उनकी सहमति देने पर उन्हें घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 87 पोलिंग स्टेशन है। इनमें 6 अति संवेदनशील तथा 11 संवेदनशील हैं। इसमें डाढ़, हंगलोह, बंदला-1, घुग्घर-1, बनुरी-1 और कंडवाडी अति संवेदनशील हैं।श जबकि संवेदनशील में राख, चचियां, दराटी, कंडी, सुग्घर-1, आइमा-1, विन्द्रावन-2, पालमपुर-2, भरमात अप्पर तथा राजपुर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत के लिए सी विजिल ऐप भी कार्यशील रहेगा जिसमे जानकारी गोपनीय राखने का प्रावधान है। इस ऐप में वीडियो क्लिप के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है जिस पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त एसडीएम कार्यालय पालमपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 01894 230595 है। यह कंट्रोल रूम दिन-रात कार्यशील रहेगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षको की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।
उन्होंने कहा कि नामांकन 17 से 22 अक्तूबर तक होगा और नामांकन स्थल के 100 मीटर दायरे में 3 गाड़ियां तथा नामांकन कक्ष में प्रत्याशी सहित 4 लोग ही मौजूद रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी की जानकारी हासिल करने के know your candidate ऐप भी जारी किया गया है जिसमें प्रत्याशी कि पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च 40 लाख रुपए निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदान मतगणना अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को कमिश्निंग के उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या पालमपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा तथा मतदान के उपरांत ईवीएम मशीन शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर स्थापित स्ट्रांग रूम में केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में रहेंगी उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र और सुना निर्वाचन क्षेत्र के लिए महाविद्यालय में अलग-अलग स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button