Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर की ओर जाने वाले रास्ते पर लगने वाली सोलर लाईटों को आदर्श चुनाव आचार संहिता से ना जोडा जाए :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

1tct
Tct chief editor

शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर की ओर जाने वाले रास्ते पर लगने वाली सोलर लाईटों को आदर्श चुनाव आचार संहिता से ना जोडा जाए :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…… यह विचार व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि उन्होंने समय रहते परियोजना अधिकारी हिम उर्जा को अवगत करवा दिया था कि उनकी संस्था ने स्थानीय पंचायत के सहयोग से 101 सोलर लाईटों के लिए उपायुक्त महोदय के कार्यलय में पैसा जमा करवा दिया है । आगे जिलाधीश महोदय ने भी प्राथमिकता के आधार पर इस पावन एवं पवित्र कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। ऐसे में पूर्व विधायक ने परियोजना अधिकारी हिम उर्जा से आग्रह किया था कि नवरात्रों के दौरान अगर ये लाईटें लग जाएं तो बहुत बढिया रहेगा । पूर्व विधायक ने कहा यह एक धार्मिक आस्था से जुड़ा पुनीत कार्य है। इसे किसी भी सूरत में राजनैतिक रंग रुप न दिया जाए । पूर्व विधायक का कहना है कि उन्होंने अक्सर इस विषय को कई बार बड़ी प्रमुखता के साथ उठाया कि प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर इस मन्दिर के प्रति अगर सरकारें जरा सी भी रुचि लेती तो यह मन्दिर माता वैष्णो देवी की तर्ज पर जिला कांगड़ा का सबसे बडा धार्मिक पर्यटन उद्योग बन सकता है। प्रवीन कुमार ने कहा हलांकि बतौर विधायक उन्होंने इस मन्दिर का चामुण्डा नन्दिकेश्वर न्यास के साथ विलय करवाया । तत्कालीन सांसद श्री शान्ता कुमार जी की 50 लाख की सांसद निधि से साढे चार किलोमीटर उबड खाबड़ रास्ते का निर्माण करवाया । हैली टैक्सी सेवा शुरू करवाई। सरकार बदलते ही जहाँ से आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के लिए रज्जू मार्ग का सर्वे करवाया था उस ट्रैक को बदल कर चामुण्डा मन्दिर लंगर भवन के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री से रज्जू मार्ग का शिलान्यास करवा दिया जो आज दिन तक सिरे नहीं चढ पाया । अव केन्द्र की श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी सरकार के गतिशील एवं कर्मशील मन्त्री श्री नितिन गिडकरी जी ने बाकायदा धन का प्रावधान करके आदि हिमानी चामुण्डा रज्जू मार्ग को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए पूर्व विधायक ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व केन्द्रीय मन्त्री श्री नितिन गिडकरी जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने परियोजना अधिकारी हिम उर्जा का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर के वाद आदि हिमानी चामुण्डा के रास्ते में बर्फ पड़ना शुरू हो जाती है। इसलिए इस कार्य को जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से शुरु करवाने की कृपा करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button