Morning news

*Tricity times morning news bulletin 15 October 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 15 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अक्टूबर, 2022 शनिवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है कार्तिक कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पीएम मोदी रविवार को देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंक की देंगे सौगात, वित्त मंत्री ने बजट में किया था ऐलान

2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार आज कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से संबोधित करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी गुजरात के एकता नगर में कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा की जा रही है

3) हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा, 12 नवंबर को मतदान, आठ दिसंबर को नतीजे

4) इस राज्य में है ‘दस्तूर’ की जंग, भाजपा चाहती है तोड़ना, तो कांग्रेस जारी रखने के पक्ष में!हिमाचल प्रदेश की राजनीति में दस्तूर का मतलब, सत्ता परिवर्तन के चक्र से है। वह चक्र हर पांच साल में बदलता रहा है। यानी पांच साल भाजपा, तो पांच साल कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती रही है।

5) आयोग ने अभी गुजरात चुनाव के लिए एलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि दिपावली के बाद गुजरात चुनाव की तिथियों की घोषणा होगी। हिमाचल में मतदान और वोटों की गिनती के बीच 26 दिन का अंतर है।

6) कांग्रेस का तंज- पीएम को और वादे करने का समय मिल जाए इसलिए घोषित नहीं किया गुजरात का चुनाव कार्यक्रम

7) चुनावी तारीखों के ऐलान का हिमाचल के सीएम ने किया स्वागत, अनुराग ठाकुर बोले- डबल इंजन की सरकार ने किया शानदार काम

8) राहुल गांधी ने पीएम मोदी मांगा जवाब बोले-35 साल की सबसे अधिक महंगाई, 45 साल की सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है?
9) कांग्रेस का डीएनए और गांधी परिवार का खून एक, परिवार को दूर रखने वाला होगा बेवकूफ: थरूर
10) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसा, भारत वैश्विक संकट से बाहर निकलने में होगा कामयाब,वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने बीते दो सालों में जो कदम उठाये हैं उसके चलते देश की अर्थव्यवस्था और कारोबार बेहतर प्रदर्शन कर रहे

11) चुनाव घोषणापत्र में बताना होगा कैसे पूरा होगा वादा, आयोग ने तय किए कड़े नियम

12) गहलोत ने खड़गे के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल,कांग्रेस की गाइडलाइन के खिलाफ जाकर मांगे अध्यक्ष पद के लिए वोट; थरूर का ऐतराज
13) ऐतिहासिक उपलब्धि- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 1000 किलोमीटर के मुकाम के करीब.
14) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘मां भारती के सपूत’ वेबसाइट लॉन्च की, शहीदों और घायल जवानों के परिजनों को मिलेगी मदद
15) ‘जीवन भर कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे’ नीतीश कुमार ने सीधा मंच से किया एलान

16) वाराणसी कोर्ट के कार्बन डेटिंग और शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच की याचिका खारिज करने पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम वाराणसी कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

17) दिव्या मदेरणा का गहलोत के मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर शायराना तंज, अवसरवादी न घर के न घाट के

18) तुर्की की कोयला खादान में हुआ बड़ा धमाका, 22 लोगों की हुई मौत, कई घायल

TCT विस्तृत

1) बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, चप्पे-चप्पे की ली जा रही तलाशी

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। शाहपुर बार्डर आउट पोस्ट पर हुई ये घटना शुक्रवार तड़के की है। बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की 73वीं बटालियन के जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन को जमीन पर गिराने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैl मौके पर अब बीएसएफ के अधिकारी ड्रोन की जांच कर रहे हैं। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी सेक्टर गुरदासपुर ने बताया कि बीएसएफ की 73वीं बटालियन, जिसके सामने पाकिस्तान की डाउरी फारवर्ड पोस्ट स्थित है, की बीओपी शाहपुर में तड़के सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने देखा कि एक ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर 17 गोलियां चलाईं। इसके अलावा तीन आइएलयू बम फेंके। इस दौरान कंपनी कमांडर राकेश और इंस्पेक्टर कमलेश ने आसमान से एक वस्तु नीचे आती देखी, जल्द ही उन्हें पता चल गया कि यह और कुछ नहीं, बल्कि पाकिस्तानी ड्रोन ही है।

2) बेनतीजा रही एसवाईएल नहर पर पंजाब व हरियाणा के सीएम की बैठक, मनोहर लाल बोले- नहीं बनी सहमति

एसवाईएल का विवाद पर हरियाणा के मुख्‍यमंंत्री मनोहर लाल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में सहमति नहीं बन पाई। भगवंत मान ने कहा कि बैठक में हरियाणा की ओर से कहा गया कि एसवाईएल नहर बने तो हमने कहा पंजाब के पास अतिरिक्‍त पानी ही नहीं है।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक के बाद कहा कि एसवाईएल नहर बनाने के मुद्दे पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक हुई। इसमें पंजाब अपने पुराने रुख पर कायम रहा और इस कारण बैठक मेंं कोई सहमति नहीं बनी। मनोहर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है, लेकिन पंजाब अड़‍ियल रुख नहीं बदला है।

बेनतीजा रही एसवाईएल नहर पर पंजाब व हरियाणा के सीएम की बैठक, मनोहर लाल बोले- नहीं बनी सहमति

3) कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को

राजस्थान में 413 PCC डेलीगेट्स मत का करेंगे प्रयोग , चुनाव कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस के PRO राजेंद्र सिंह कुंपावत PCC में , बैलेट पेपर , चुनाव स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस को दिए दिशा निर्देश , राजेंद्र सिंह कुंपावत ने कहा- ‘ ये चुनाव ऐतिहासिक है और हर कांग्रेसी के लिए गौरव का पल , निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और गोपनीय होगी , गाइडलाइन जारी की जा चुकी है!

4) राजस्थान, पहली बार पकडी गई ऐसी गैंग जिसके पास खुद के एटीएम बूथ, उनमें इतना पैसा कि बड़े बड़े बैंकों के एटीएम में नहीं

जयपुर: राजस्थान से बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने ऐसी गैंग पकडी है जिसके पास इतना पैसा था कि पूछिए मत। उन्होनें खुद का एटीएम ही खोल लिया। खातों में रुपए जमा कराते और फिर इस एटीएम से निकालते। एटीएम कहां से आया और किसने लगाया इसकी भी जांच पड़ताल अब जोधपुर पुलिस कर रही हैं। इस घटना के बाद अब पुलिस वालों ने एटीएम से सारा कैश निकालने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि यह पैसा लूटपाट कर कमाया गया है और उसके बाद सेविंग किया गया है!

दरअसल सुसाइड़ केस की जांच कर रही थी जोधपुर पुलिस !

दरअसल जीआरपी पुलिस जोधपुर एक सुसाइड़ केस की जांच कर रही थी। 26 अगस्त को गोपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जांच करने पर पता चला कि उसने सुसाइड़ कर लिया। उसे सैक्टॉर्शन गैंग ने फंसाया था। सुसाइड़ नोट में किसी सीबीआई अफसर की ओर से फंसाने का जिक्र था और सुसाइड़ नोट में उस सीबीआई अफसर का नाम और नंबर भी थे। पुलिस को एक टूटा मोबाइल भी मिला। एक से डेढ़ महीने जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने भरतपुर निवासी राहुल, रहमान और हरियाणी निवासी हैदर को अरेस्ट कर लिया। पता चला कि तीनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सैक्सटॉर्शन गैंग चलाई है। वे वीडियो लीक करने और अन्य बदनामी के डर दिखाकर लोगों से रुपए ठगते हैं। साइबर ठगों की तरह ये काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि इन ठगों ने भरतपुर में अपने एक गांव में खेत में एटीएम तक लगवा लिया। सारी रकम ऑनलाइन खातों में डलवाते और फिर इन खातों को बंद करा दिया जाता। इससे पहले इनकी रकम एटीएम के जरिए निकाल लेते। कई बैंकों के खाते खोले जाने की भी सूचनाएं मिली हैं। गैंग और बड़ी हो सकती है,ऐसा जोधपुर पुलिस के अफसरों का कहना है। एटीएम और अन्य तमाम प्रक्रिया के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

5) राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, माइनस में जाएगा पारा:सिरोही-सीकर सबसे ज्यादा सर्द; अक्टूबर में भी रिकॉर्ड बारिश: सूत्र

जयपुर:

मानसून की राजस्थान में जिस तरह से एंट्री हुई वैसी ही विदाई हुई है। मानसून की एंट्री के बाद से कई जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं, अक्टूबर में मानसून की विदाई ने भी पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नतीजा रहा कि अच्छी बारिश की वजह से प्रदेश में सर्दी की एंट्री भी 10 दिन पहले हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल कड़ाके की सर्दी होगी और दिसंबर में तापमान माइनस में जा सकता है।

दरअसल, इस साल अक्टूबर के शुरूआती पहले सप्ताह में राज्य के कई शहरों में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जो अमूमन 13 या 15 अक्टूबर बाद जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो इस समय जहां वातावरण में मॉइश्चर (नमी) लेवल अच्छा होगा वहां ठंडक का एहसास ज्यादा होगा।

मौसम केन्द्र से रिपोर्ट देखें तो वर्तमान में अब भी कई शहर ऐसे है जहां मॉइश्चर लेवल 80 फीसदी से ऊपर बना हुआ है। लंबे समय तक चले बारिश के दौर के कारण इस बार वातावरण में मॉइश्चर लेवल अच्छा बना हुआ है, जिसके कारण इस बार ठंडक का समय से पहले असर दिखने लगा है।

शेखावाटी में 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

चित्तौड़गढ़, सीकर, भीलवाड़ा, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, उदयपुर, पिलानी ऐसे शहर है जहां पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है।

शेखावाटी बेल्ट में तो तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया है। सीकर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में तो सुबह-सुबह हल्का कोहरा भी छाने लगा है।

3 गुना ज्यादा हुई पोस्ट मानसून की बरसात

मौसम केन्द्र की रिपोर्ट देखे तो 13 अक्टूबर तक राज्य में औसत बरसात 31.4MM बरसात हो चुकी है, जो अक्टूबर के महीने में होने वाली औसत बरसात से 3 गुना ज्यादा है।

ये पिछले 5 साल में अक्टूबर में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। सामान्यत: राजस्थान मानसून के विदा होने के बाद अक्टूबर के महीने में औसतन 10.9MM बरसात होती है।

इस बार अक्टूबर में अब तक सामान्य से 443 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। सबसे ज्यादा बरसात करौली जिले में हुई जहां 170.8MM बरसात हुई, जो औसत बरसात 6.8MM से कई गुना अधिक है, जबकि बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर जिले ऐसे है जहां अब तक इस महीने में बिल्कुल बारिश नहीं हुई।

पिछले 13 दिनों इन जिलों में रही ठंडी रातें

तारीख शहर न्यूनतम तापमान
1 अक्टूबर उदयपुर 20.6
2 अक्टूबर चित्तौड़गढ़ 19.3
3 अक्टूबर सिरोही 18.4
4 अक्टूबर सिरोही 16.7
5 अक्टूबर हनुमानगढ़ 16.8
6 अक्टूबर सीकर 19.5
7 अक्टूबर सीकर 19
8 अक्टूबर बूंदी 20.9
9 अक्टूबर सीकर 19.5
10 अक्टूबर नागौर 19.6
11 अक्टूबर सिरोही 17.3
12 अक्टूबर सीकर 15.5
13 अक्टूबर सीकर 15

शेखावाटी वाले जिलों में बीते कुछ दिनों से सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा रहा है।
शेखावाटी वाले जिलों में बीते कुछ दिनों से सुबह के समय हल्का कोहरा देखा जा रहा है।
इस बार ठंड भी दिखाएगी असर
मौसम विभाग के एक्सपर्ट की माने तो ठंड का असर अब दिखने लगा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार ठंड अपना असर दिखाएगी। दिसंबर तक प्रदेश के शेखावाटी और सिरोही आदि जिले में तापमान माइनस में भी जा सकता है।

वहीं, कोहरे की वजह से ठंड का असर भी बढ़ेगा। गौरतलब है कि दो दिनों में बीकानेर और शेखावाटी एरिया में कोहरा छाना शुरू हो गया था।

जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 22 जिलों में 11 अक्टूबर तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 12 अक्टूबर से मौसम सामान्य होगा। आसमान साफ रहेगा और बारिश नहीं होगी। उधर, रविवार को जयपुर में दिन भर बादल छाए रहे।

7) कानपुर के बाद महाराष्ट्र में ‘मौत की ट्रॉली’ ने सबको झकझोरा, महिलाओं की लाशें देख सिहर उठी बस्ती

हाल ही में यूपी के कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था. बावजूद इसके लोग हादसों से सीख लेने को तैयार नहीं हैं. अब कुछ उसी तरह की घटना महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे ने सबको रुला दिया.

पुणे
महाराष्ट्र में पुणे जिले के दौंड तालुका में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 5-6 महिलाएं घायल हुई हैं. जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तालुका के रावनगांव में टमाटर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालते समय ये हादसा हुआ है.

गौरतलब है कि रावनगांव में गुरुवार शाम करीब पांच बजे खेत से टमाटर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकाला जा रहा था. इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली खडकवासला नहर की बत्तीसवीं खाई में पलट गया. इसी ट्रॉली में महिला मजदूर भी थीं, जोकि दिनभर खेतों में काम करने के बाद अपने घर के लिए जा रही थीं.

दिहाड़ी मजदूर थीं महिलाएं
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने और उसके नीचे महिलाओं के दबे होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. करीब एक घंटे बाद लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से महिलाओं को बाहर निकाला. आनन-फानन सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं दिहाड़ी मजदूरी कर रही थीं.

बस्ती में पसरा मातम
इस हादसे में जान गंवाने वाली महिलाएं एक ही बस्ती की थीं. जोकि दिहाड़ी मजदूर थीं. उन्हें नहीं पता था कि जिस ट्रॉली में बैठकर वो घर के लिए जा रही हैं वो उन्हें मौत के मुंह में पहुंचा देगी. महिलाओं की मौत से बस्ती में मातम पसरा हुआ है. शोकाकुल परिवारों की हालत देख लोग सिहर उठे. गौरतलब है कि हाल ही में यूपी के कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था. बावजूद इसके लोग हादसों से सीख लेने को तैयार नहीं है..

8) हरियाणा में ‘गुमनाम चिट्ठी’ की कहानी: 20 साल पहले ड़ेरा प्रमुख गुरमीत का साम्राज्य तबाह किया, अब सोनाली फोगाट मर्डर का राज खुलेगा !

हरियाणा में एक बार फिर गुमनाम चिट्‌ठी चर्चा में है। इस बार यह भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर से जुड़ी है। सोनाली के मर्डर से जुड़ी दो गुमनाम चिटि्ठयां सीबीआई तक पहुंच चुकी हैं। सोनाली के परिवार ने सीबीआई को यह चिटि्ठयां दी हैं। इसी तरह की एक गुमनाम चिट्ठी ने 20 साल पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत का साम्राज्य तबाह कर दिया था। यह वो समय था जब वोट बैंक के लिए उस समय के बड़े-बड़े राजनेता डेरा सच्चा सौदा में सिर झुकाने पहुंचते थे। मगर गुमनाम चिट्‌ठी के बाद गुरमीत की एक के बाद एक परतें खुलती गई और वह आज सलाखों के पीछे पहुंच गया। सोनाली फोगाट का अगस्त महीने में गोवा में कत्ल हुआ। भाजपा नेता बनने से पहले वह हिट टिकटॉक स्टार थीं। उनके कत्ल में सुधीर सांगवान समेत 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गोवा पुलिस से इसकी जांच सीबीआई तक पहुंच चुकी है। इस मामले में अब दो गुमनाम चिट्ठियां आईं। जिनमें कहा गया कि कत्ल के पीछे हरियाणा के ही कुछ नेता हैं। जो फतेहाबाद, हिसार और टोहाना के हैं। गुरमीत केस की चिट्ठी 13 मई 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को संबोधित कर लिखी गई थी। साध्वियों के यौन शोषण की यह चिट्ठी के सामने आने के बाद पंजाब और हरियाणा में हलचल मच गई थी। सबसे पहले इस चिट्ठी को छापने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या हुई। फिर रणजीत की हत्या हुई। रणजीत डेरा प्रबंधक था और उसकी बहन साध्वी थी। उस पर शक था कि उसने ही यह चिट्ठी लिखवाई। गुरमीत को रणजीत और रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में 20-20 साल और साध्वियों के यौन शोषण केस में 10-10 साल की कैद हुई है। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में गुमनाम चिठ्ठी को लेकर हरियाणा की सियासत में भूचाल आने वाला है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button