*प्रदेश में गुटबाजी का शिकार हो रही कांग्रेस : राजेश रॉकी*
प्रदेश में गुटबाजी का शिकार हो रही कांग्रेस : राजेश रॉकी
पालमपुर में कांग्रेस के पूर्व महासचिव ने घेरे अपनी ही पार्टी के नेता
उन्होंने कहा कि कुछ नेता बी टीम भी एक्टिव पहले ही मुख्यमन्त्री बनने का ख्वाब पाल बैठे है।
ऐसे तो कांग्रेस पार्टी सत्ता के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही कांग्रेस में अंदरखाते सबकुछ ठीक नहीं है। यह बात एक बार फिर जाहिर हो गई, जब कांग्रेस के ही एक नेता राजेश रॉकी ने पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर सवाल उठा दिए ।
पालमपुर में पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व महासचिव जिला कांगड़ा कमिटी राजेश रॉकी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सपना संजोए हुए हैं, वहीं कांग्रेस की बी टीम भी एक्टिव है, जो कांग्रेस को कमजोर करने में लगी है। अगर सरकार बनानी है तो कांग्रेस को एकजुट होना पड़ेगा वरना खामियाजा भुगतना पड़ेगा। रॉकी ने कहा कि जिला कांगड़ा में कुछ नेता ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि पैसे के दम पर वो टिकट ले आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद पार्टी को एकजुट किया है। उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए, तो कांग्रेस के अंदर जो विरोध है, वो दब जाएगा । उन्हें इस बात की उम्मीद जताई कि कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने जा रही है और सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में अपनी महत्वाकांक्षाओं को दबाकर तथा पार्टी के पक्ष में और प्रदेश की जनता की भलाई के लिए एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करना चाहिए ,जिससे कि कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज होकर लोगों की भलाई के कार्य कर सकें ।
उन्होंने कहा कि कोई भी नेता पार्टी से ऊपर नहीं होता तथा पार्टी नेतृत्व का हर निर्णय हर कार्यकर्ता को सिर माथे पर रखना चाहिए तथा एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करना चाहिए। इसी में पार्टी की देश की प्रदेश की और जनता की भलाई है।