*Tricity times afternoon news bulletin 18 October 2022*
Tricity times afternoon news bulletin 18 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
सोमवार 18 अक्तूबर 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम मोदी आज करे रहे हैं 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित, दिल्ली के प्रगति मैदान में है आयोजन
2) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने देश के 50वें CJI, 9 नवम्बर को संभालेंगे पद
3) खड़गे की जीत लगभग तय, थरूर को कई राज्यों में पोलिंग एजेंट तक नहीं मिले
4) महंगाई से आम आदमी परेशान, पर खाद्य सचिव ने गेहूं, चावल की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया सामान्य बात
5) केजरीवाल के बयान पर भगत सिंह के रिश्तेदार बोले- भ्रष्टाचार के मामलों में पकड़े गए अपराधियों की तुलना शहीदों से क्यों?
6) शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दो मजदूरों की हत्या, यूपी के थे मृतक
7) बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई में केंद्र की सहमति, CBI ने किया था विरोध; गुजरात सरकार ने SC को बताया
8) केंद्र सरकार पर भड़के सीएम गहलोत, Electoral Bonds को बताया आजाद भारत का ‘सबसे बड़ा घोटाला
9) राजस्थान में आलाकमान का पंजाब मॉडल ! गहलोत-पायलट के अलावा तीसरे को मिलेगी कुर्सी
10) अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया ‘सावन का अंधा, कुछ दिन पहले ही मंत्री शेखावत ने गुढा़ को बताया था, पेंदा लोटा
11) डोटासरा के गढ़ में भाजपा की किसान हुंकार रैली, पूनिया ने कसा तंज, कहा- अब लोग ‘नाथी का बाड़ा’ देखने आ रहे हैं
12) 9 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया का दावा- AAP छोड़ने का बनाया गया दबाव, CBI ने किया पलटवार
13) IRCTC होटल घोटाले में आज होगी तेजस्वी यादव की पेशी, बेल कैंसिल होने पर जेल जाने का है खतरा
14) अगले महीने महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’, कांग्रेस ने पवार-उद्धव को दिया न्योता
15) लंबी चलेगी महंगाई पर काबू पाने की लड़ाई, RBI के डिप्टी गवर्नर पात्रा ने कहा- जरूर नीचे आएंगी कीमतें
16) बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष चुने जाएंगे रोजर बिन्नी, एजीएम में आईसीसी चेयरमैन को लेकर होगी चर्चा
17) छह घंटे बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मेंटेनेंस का काम।