Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारंडा ने मंगलवार को मनाई अपनी 37 वीं वर्षगांठ*
*मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारंडा ने मंगलवार को मनाई अपनी 37 वीं वर्षगांठ*
पालमपुर 18 अक्टूवर
मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल मारंडा ने मंगलवार को अपनी 37 वीं वर्षगांठ मनाई जिस अवसर पर सूंदर कांड पाठ तथा हवन का आयोजन किया गया। रोटरी फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल तथा अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर सुधीर सलोत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी आई अस्पताल मारंडा को शुरू हुए 36 वर्ष हो गए हैं जिसमें पालमपुर के पूर्व विधायक डॉ शिवकुमार के प्रयासों से यह अस्पताल शुरू हुआ था तथा जहाँ पहला ऑपरेशन टॉर्च के माध्यम से किया गया था औऱ आज इस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में रोजाना 500 से ऊपर मरीजों का चेकअप किया जाता है तथा रोज आंख के पर्दे तथा सफेद मोतिया और ग्लूकोमा इत्यादि के 60 से 70 ऑपरेशन रोजाना किए जाते हैं । अस्पताल में चिकित्सकों समेत 90 का स्टाफ डॉक्टर तैनात है ।बता दें इस रोटरी आई अस्पताल का स्टाफ सुबह 6:00 बजे तैनात हो जाता है तथा शाम के आठ नो बजे तक अपनी सेवाएं देकर लोगों की आंखों में रोशनी लाने में पूरी तरह से सफल है जहां लाखों लोगों को आंख की रोशनी मिल चुकी है। इस अस्पताल में मात्र हिमाचल प्रदेश से ही नहीं बल्कि पूरे नॉर्थ इंडिया से यहां पर मरीज पहुंचते हैं। इस अस्पताल की अन्य शाखाएं धुसाडा (उना) , परागपुर में भी चल रही हैं तथा बीड में विजन सेंटर बनाया गया है। रोटरी आई अस्पताल द्वारा ठाकुरद्वारा में भी विद्या भूपेंद्र सिंह वूमेन एंड चाइल्ड केयर अस्पताल चलाया जा रहा है जहां पर जहां पर भी हजारों लोग इलाज प्राप्त करते हैं। अस्पताल के डायरेक्टर सुधीर सलोत्रा ने बताया कि अब सफेद मोतिया के ऑपरेशन के लिए पूरे प्रदेश में पहली आधुनिक मशीन लगा दी गई है जिसमें मात्र छोटे से चीरे के साथ ऑपरेशन किये जा रहें हैं जिसमें मरीज को कोई तकलीफ नहीं होती है। यहां पर सरकार द्वारा शुरू की गई हिम केयर तथा आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस मुफ्त में इलाज किया जाता है ।आज 37 वी वर्षगांठ पर अस्पताल परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें मारंडा महिला मंडल की महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किया । इस मौके पर अस्पताल के पदाधिकारी बीसी अवस्थी , कपिल सूद, अनिल संग्राय, डाक्टर पंकज मक्कानी, डाक्टर आशीष कुमार , डॉ पूनम सलोत्रा , डाक्टर के एस शर्मा, टेकचंद चैरिटेबल ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन नवदीप सूद, इंजीनियर एस पी अवस्थी, योगेश सूद, विकास वासुदेवा , समाजसेवी पूनम सूद नीतिका जमवाल, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन सूद , ब्रिजला सूद, एस एस नारंग, प्रदीप करोल , राजेश शर्मा, सुरेश रैना के के शर्मा , कमल सूद, पालमपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, कमलेश सूद, उर्वशी सूद, प्रोमिला नारंग सविता शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रोटरी आई अस्पताल की 37 वीं वर्षगांठ पर हवन करते अस्पताल के पदाधिकारी
वर्षगांठ पर रोटरी आई अस्पताल के समस्त पदाधिकारी एवं गणमान्य सामूहिक चित्र में