Mandi /Chamba /Kangra

*हिमाचल के शाहपुर में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली*

1 Tct
Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी पड़ाव में PM नरेंद्र मोदी आज कांगड़ा में चुनाव प्रचार रैली की। शाहपुर के चंबी मैदान में यह जनसभा हुई और उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे, रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह था तथा प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले ही लोग वहां पर हजूम के हजूम इकट्ठे हो गए थे

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन सरकार ने बेटियों के लिए अनेकों काम किए। इसलिए हिमाचल में रिवाज बदलने की जिम्मेदारी माताओं-बहनों ने संभाल ली है। तथा फिर से सरकार को बनानेमें महिलाओं का अहम योगदान रहेगा

उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक हिमाचल में मात्र 15 पक्के घर बने, जबकि जयराम सरकार ने 2017 से 2022 तक 10 हजार गरीबों के लिए घर स्वीकृत किए, 8 हजार घर बन गए। शौचालयों का कहीं नाम निशान नहीं था जो अब बनकर तैयार हो गए हैं

हिमाचल देश के 3-4 उन राज्यों में शामिल है, जहां उद्योग लग रहे हैं। अब भविष्य ऑप्टिकल फाइबर का है। इससे हिमाचल का कायाकल्प होगा। दूर दराज के गांव के स्कूलों में भी शहर के स्कूलों की तरह पढ़ाई सुलभ होगी
केंद्र ने 10 लाख नौकरी देने का
अभियान चला रखा है। जैसे ही
हिमाचल में भाजपा सरकार बनेगी युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेगी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button