Uncategorized

*Tricity times evening news 19 March 2022*

Tricity times evening news 19 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
स्रोत : सूत्र तथा ब्यूरो

1) शिमला में विगत स्वर्ण समाज आंदोलन के दौरान एक ASP तथा तीन कांस्टेबलों को उग्र भीड़ ने बुरी तरह घायल कर डाला था ! इस प्रकरण में अब एक नया मोड़ आ गया है! शिमला पुलिस ने स्वर्ण आंदोलन के नेतृत्वकर्ता नेताओं पर पुलिस कर्मियों की हत्या की कोशिश का मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए प्रदर्शनकारी नेताओं रूमित ठाकुर, मदन ठाकुर और दीपक चैहान को गिरफतार कर लिया है !

2) आम आदमी पार्टी ने पंजाब में शानदार प्रदर्शन किया तो हरियाणा के रोहतक से भी शामिल हुए कई पार्षद

रोहतक:
पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत क्या हुई कि इस जीत के बाद हरियाणा की राजनीति में भी भूचाल आ गया है। आम आदमी पार्टी का दिन प्रतिदिन परिवार बढ़ता ही जा रहा है।

इसी क्रम में आज हरियाणा AAP के सह- प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष एडवोकेट महाराजसिंह की अध्यक्षता में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं वार्ड 12 से मौजूदा पार्षद श्रीमती मंजू रानी हुड्डा,वार्ड 13 से पूर्व पार्षद संजय सिंह सैनी , पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक बिजेंद्र हुडा, रोहतक के प्रसिद्ध समाजसेवी आजाद भगत सिंह नरवाल एवं उनके पुत्र अशोक नरवाल ,पूर्व NSG कमांडो रामनिवास चिड़ी आदि आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री राजवीर हुड्डा , जिला युवा अध्यक्ष विकास लाकड़ा ,राजवीर वकील आदि मौजूद रहे।

3) AAP सरकार में जरा संभल जाए सरकारी अस्पताल, एक गलती पड़ सकती है भारी

–  पंजाब के मुख्यमंत्री बनते ही भगवंत मान सरकार ज़बर्दस्त एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही घोषणाओं की जैसे झड़ी लगा दी है! पुलिस विभाग की नकेल कसने के बाद अब अब आम आदमी पार्टी की  नई सरकार के निशाने पर सरकारी अस्पताल आ गए हैं। दरअसल, भगवंत मान ने राज्य के सभी जिलों के सेहत विभाग को तुरंत कारगुज़ारी सुधारने के आदेश दिए है। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जनों और मैडीकल सुपरीटैंडों को मुफ्त टैस्ट और दवाईयां देने के साथ-साथ डॉक्टरों और कर्मचारियों को समय सिर सफर करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री  ने आदेश दिए हैं कि अस्पतालों में कर्मचारियों डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ को ऐपरन या लैब कोट सहित निर्धारित सफ़ेद कोट पहनने होंगे। इसके अलावा डाक्टरों और स्टाफ को समय का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों को गले में पहचान पत्र लटकाना होगा। यहां तक की मरीज़ों और उनके परिवारों को भी सही व्यवहार करने के लिए कहा गया है।

4) मणिपुर में कुकि पीपल्स अलायंस पार्टी का मणिपुर की नई भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन का एलान

5) भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज विदेश मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान दे कर बताया कि यूक्रेन की सरकार यूक्रेन छोड़कर जा रहे भारतीय लोगों के साथ बहुत ही घटिया व्यवहार कर रही थी ! यूक्रेनी सेना और पुलिस पोलैंड और रोमानिया की सीमा पार करते समय भारतीयों को रोक रोक कर दुर्व्यवहार कर रही थी और छात्रों आदि से उनकी क़ीमती चीजों जैसे ज्वेलरी इत्यादि के एवज में बॉर्डर पार जाने देने की सौदेबाजी कर रही थी ! उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय छात्रों की व्यथा सुनने वाला वहां कोई नहीं था और यूक्रेन के पुलिस अधिकारी उन्हें कह रहे थे कि वे अपनी भारत सरकार पर जोर डालें कि वो रूस का विरोध खुल कर करे !

6) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते 10 साल से एक तलाकशुदा व्यक्ति हैं और उनकी पत्नी उनकी अत्यधिक शराब पीने की आदत के कारण जाते जाते अपने बच्चों ( बेटा बेटी) को भी साथ ले गई थी ! किन्तु जैसे ही भगवत मान का समय बदला वैसे ही अब उनके बच्चों के पिता के पास वापस लौट आने के समाचार आने लगे हैं ! और इसकी पुष्टि आज उस समय हो गई जब उनके बच्चों को उनके साथ देखा गया !

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button