* भारी बारिश से नाहन कुमारहट्टी नेशनल हाईवे बंद तथा पठानकोट-मंडी हाईवे 6 घंटे तक रहा बंद:*
* भारी बारिश से नाहन कुमारहट्टी नेशनल हाईवे बंद तथा पठानकोट-मंडी हाईवे 6 घंटे तक रहा बंद:*
हिमाचल प्रदेश में मानसून बारिश के चलते आम जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। वीरवार सुबह करीब 8 बजे नाहन कुमारहट्टी नेशनल हाईवे के नैना टिक्कर से करीब 1 किलोमीटर आगे अचानक साधना घाट में पहाड़ी से चट्टाने दरक गई।
वीरवार सुबह करीब 8 बजे नाहन कुमारहट्टी नेशनल हाईवे के नैना टिक्कर से करीब 1 किलोमीटर आगे अचानक साधना घाट में पहाड़ी से चट्टाने दरक गई हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने मौके पर जेसीबी व अन्य मशीनों को भेजकर भेज कर हाईवे को रिस्टोर करने की पूरी कोशिश की है
उधर पठानकोट मंडी हाईवे पर भी वनोरि के पास एक भारी ट्रक हाईवे के साथ पड़ी कच्ची मिट्टी में धंस गया जिसके कारण ट्रैफिक लगभग 6 घंटे तक बाधित रहा ट्रक के धंसने से ट्रैफिक को अन्य जगहों से डायवर्ट किया गया परंतु फिर भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और दफ्तर आने वाले तथा रोज अपने अपने कामकाज पर आने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं कांगड़ा और अन्य जगहों पर जाने के लिए वाहन मालिक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करते देखे पालनपुर से बैजनाथ जाने वाली बसें आधे रास्ते से वापस आई।नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारी मृकला ठाकुर ने बताया कि सड़क पर मिट्टी होने के कारण ट्रक फंस गया था। ट्रक को निकालकर यातायात बहाल कर दिया गया है। परंतु लोगों में हाईवे की इस लापरवाही के प्रति काफी रोष दिखा क्योंकि उन्हें ही इस लापरवाही का फल भोगना पड़ा