Himachal
*मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मतदान केंद्र पर किया मतदान*
*मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मतदान केंद्र पर किया मतदान*
“पहले मतदान फिर अन्य काम”
आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र की मुरहाग पंचायत स्थित मतदान केंद्र आहौंण में परिवार सहित मतदान किया।
प्रदेश के समस्त मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाएं।
मतदान अवश्य करें, आपका एक वोट हिमाचल की उन्नति और समृद्धि की नई गाथा लिखेगा।