Morning news

*Tricity times morning news bulletin 12 November 2022*

Tct 

हिमाचल में आज मतदान का दिन

Tricity times morning news bulletin 12 November 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 नवम्बर, 2022 शनिवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है | मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता – यह बिलकुल वैसा होगा कि हम एक वकील से कहें की आपको बहस नहीं करनी चाहिए- न्यायमूर्ति डी चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट

2) मिशन साउथ पर निकले PM मोदी, चार राज्यों का करेंगे दौरा- 25 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की होगी शुरुआत

3) पीएम मोदी पहुंचे बेंगलुरु, पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

4) बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी- अब भारत रुक-रुककर नहीं चलेगा, दुनिया में हमारी अलग पहचान

5) चुनाव आयोग ने गुजरात व हिमाचल के एग्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर 5 दिसंबर तक लगाई रोक

6) पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्या मामले के नलिनी समेत छह आरोपी होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

7) G20 समिट के लिए 14-16 नवंबर को बाली जाएंगे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी मुलाकात

8) संबित पात्रा का आरोप, ‘सिसोदिया ने शराब घोटाले के डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश की, बदले 140 मोबाइल

9) 300 यूनिट मुफ्त बिजली के दावे पर बोले शंकर सिंह वाघेला, किसकी बाप की दिवाली है? मतदाताओं से कहा- रेवड़ी के झांसे में न आएं
10) गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान रिकॉर्ड धनराशि की बरामदगी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई जबकि हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई

11) गुजरात में AAP को प्रदेश सचिव राजभाई झाला देंगे बड़ा झटका, BJP का थामेंगे हाथ

12) दिव्या मदेरणा के बाद हरीश चौधरी हुए गहलोत से नाराज, जाट सियासत किस करवट बैठेगी?

13) राजस्थान के बयानवीर! अब चिकित्सामंत्री बोले- जो कांग्रेस में नहीं रहना चाहते वही दे रहे हैं स्टेटमेंट

14) Moody’s ने घटाया भारत के आर्थिक विकास का अनुमान, 2022 में वृद्धि दर 7 फीसद रहने की संभावना

15) पुतिन को सता रहा है अपनी हत्या का डर! , ब्रिटेन के अखबार का दावा – डर के चलते G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे

16) डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे मजबूत, भारी बढ़त और मजबुती के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी ने अपने ही पहले के रिकॉर्ड तोडे़

17) ‘धोनी की तरह कोई ट्रॉफी नहीं जिता सकता.’ गौतम गंभीर ने माही को याद करते हुए रोहित शर्मा पर निकाली भड़ास

18) श्रीगंगानगर/सूरतगढ़: खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से फैली सनसनी

गांव 4 BPM में किसान हेतराम पूनिया के खेत में मिला गुब्बारा, गुब्बारे पर बना हुआ है पाकिस्तानी झंडा, गुब्बारे पर उर्दू में लिखा हुआ है “आजादी मुबारक”, राजियासर पुलिस ने कब्जे में लिया गुब्बारा

19) ब्रेकिंग
व्हाट्सएप में नया अपडेट होने के बाद कम्युनिटी फीचर आ गया
अब आप ग्रुप्स इकठा कर के एक ही क्लिक मे सारे ग्रुप्स को पोस्ट्स भेज सकेंगे
एक समय मे 21 ग्रुप्स को

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत

1)) हिमाचल प्रदेश, गुजरात में चुनाव पूर्व रिकार्ड नकदी, शराब जब्त : निर्वाचन आयोग।

सूत्र : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकार्ड जब्ती हुई है.हिमाचल में जहां शनिवार (12 नवंबर) को मतदान होना है, वहीं गुजरात में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा.निर्वाचन आयोग ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में हिमाचल प्रदेश में इस तरह के सामान की बरामदगी में पांच गुना वृद्धि हुई है. आयोग ने कहा कि मतदान पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक योजना के तहत जब्ती के मामले में उत्साहजनक परिणाम हासिल हुए हैं.गुजरात में चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों में 71.88 करोड़ रुपए की नकदी जब्त हुई, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में की गई बरामदगी से भी अधिक है. उस समय यह 27.21 करोड़ रुपए थी. इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में भी 2017 के 9.03 करोड़ रुपये की तुलना में 50.28 करोड़ रुपए बरामद हुए जो, पांच गुना से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है।

2)) राजस्थान : ACR के आधार पर अब डिप्टी एसपी बने सकेंगे SHO

प्रदेश की पुलिस में यह होगा एक नया प्रयोग, हर जिला मुख्यालय पर शुरू होने वाले साइबर थानों में होगा प्रयोग, डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी को लगाया जाएगा SHO, इससे अपराध का अनुसंधान हो सकेगा बेहतर

3)) ‘अच्छा बर्ताव, जेल में रहकर पढ़ाई’, जानिए राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या क्या कहा ?

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार और रॉबर्ट पॉयस को रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि दोषी तीन दशक से ज्यादा समय से जेल में बंद है. इस दौरान उनका बर्ताव भी अच्छा रहा है. अदालत ने जेल में रहकर दोषियों का पढ़ाई करना, डिग्री हासिल करना और उनके बीमार होने का जिक्र भी किया.

राजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषी जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है. इस हत्याकांड में कुल 7 दोषी थे, जिनमें से एक एजी पेरारिवलन को इसी साल मई में रिहा कर दिया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने बाकी बचे 6 दोषियों की रिहाई का आदेश भी दे दिया है.

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने ये आदेश दिया है. अदालत ने कहा कि पेरारिवलन की रिहाई को लेकर जो आदेश जारी किया था, वही इन 6 दोषियों पर भी लागू होता है. बेंच ने कहा कि अगर इन दोषियों पर कोई दूसरा मामला न चल रहा हो, तो उन्हें रिहा कर दिया जाए.

न्यायालय ने अपने निर्णय में क्या क्या कहा ?

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार और रॉबर्ट पॉयस को रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि दोषी तीन दशक से ज्यादा समय से जेल में बंद है. इस दौरान उनका बर्ताव भी अच्छा रहा है. अदालत ने जेल में रहकर दोषियों का पढ़ाई करना, डिग्री हासिल करना और उनके बीमार होने का जिक्र भी किया.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 18 मई को इस मामले में 7वें दोषी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया था. पेरारिवलन पहले ही इस मामले में रिहा हो चुके हैं. जेल में अच्छे बर्ताव के कारण कोर्ट ने पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था. जस्टिस एल नागेश्वर की बेंच ने आर्टिकल 142 का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश दिया था.
नलिनी, रविचंद्रन ने की थी अपील
दरअसल, नलिनी और रविचंद्रन ने अपनी रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. दोनों ने मद्रास हाईकोर्ट के 17 जून के फैसले को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने दोनों की रिहाई की मांग की याचिका को खारिज कर दिया था.

1991 में हुई थी राजीव गांधी की जघन्य हत्या

राजीव गांधी 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान एक आत्मघाती हमले में उनकी मौत हो गई थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में कुल 41 लोगों को आरोपी बनाया गया था. 12 लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन फरार हो गए थे. बाकी 26 पकड़े गए थे. इसमें श्रीलंकाई और भारतीय नागरिक थे.

फरार आरोपियों में प्रभाकरण, पोट्टू ओम्मान और अकीला थे. आरोपियों पर टाडा कानून के तहत कार्रवाई की गई. सात साल तक चली कानूनी कार्यवाही के बाद 28 जनवरी 1998 को टाडा कोर्ट ने हजार पन्नों का फैसला सुनाया.

इसमें सभी 26 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई. 19 दोषी पहले हो चुके रिहा ये फैसला टाडा कोर्ट का था, इसलिए इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. टाडा कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती थी. एक साल बाद सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने इस पूरे फैसले को ही पलट दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 26 में से 19 दोषियों को रिहा कर दिया. सिर्फ 7 दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा गया था. बाद में इसे बदलकर उम्रकैद किया गया

4)) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी..!!

सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक आतंकी को किया ढेर, शोपियां में जैश के एक आतंकी को किया ढेर.

5)) गुजरात कांग्रेस.. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में गठबंधन..

कांग्रेस ने एनसीपी के लिए छोड़ी 3 सीटें,
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने की घोषणा.

6)) भारतीय टी-20 टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत जो गेंदबाजी कर सकें: कुंबले

बीसीसीआई सूत्र…. पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने कहा कि भविष्य में टी20 क्रिकेट में पावरहिटिंग (ताबड़तोड़ बल्लेबाजी) का ही दबदबा रहेगा और उन्होंने सुझाव दिया कि भारतीय टीम को ऐसा क्रिकेट खेलने की जरूरत है जिसमें लप्पेबाज टीम में संतुलन के लिये गेंद से भी योगदान कर सकें. एडीलेड में गुरूवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पावर हिटर एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के बल्लेबाजी में धीमे रवैये की भी चारों ओर से आलोचना हो रही है जिससे टीम करारी हार से टूर्नामेंट से बाहर हो गई. कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम से कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा निश्चित रूप से किये जाने की जरूरत है, हम गेंदबाजों के बल्लेबाजी करने के बारे में बात करते रहते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में आपको ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो टीम के संतुलन के लिये गेंदबाजी भी कर सकें. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के पास यही चीज थी. उनके पास काफी ज्यादा विकल्प थे. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का इस्तेमाल किया. मोईन अली ने मुश्किल से इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की है. इसलिये आपको इस तरह के विकल्पों की जरूरत होती है. कुंबले को भारतीय टीम में चयन में भी खामी लगती है और उनका कहना है कि मौजूदा चलन बदलने की दरकार है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से यहां तक भारत ए की जो टीम चुनी जाती है, उसमें ज्यादातर बल्लेबाज ऐसे हैं जो गेंदबाजी नहीं कर पाते. इसलिये महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा क्रिकेट ब्रांड तैयार करें और इसे पूरी प्रक्रिया में शामिल किये जाने की जरूरत है. कुंबले ने कहा कि मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप टी20 क्रिकेट खेलोगे, यह ऐसा होता जायेगा, जिसमें आप मैदान पर उतरते ही अपनी ताकत दिखाओगे. इसलिये मुझे लगता है कि टी20 आगे ऐसा ही होगा. उनका यह भी मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी को उसे दी हुई विशेष भूमिका को समझने की जरूरत है और एक बार यह तय हो गया तो टीम को इसी पर अडिग रहने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि इस भूमिका को सिर्फ राष्ट्रीय टीम तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि इसे घरेलू क्रिकेट में भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए।”

7)) एक बार फिर गुजरात फतेह की तैयारी में भाजपा..!!

14 नवंबर से गुजरात में चुनाव प्रचार तेज करेगी भाजपा, गुजरात में 10 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री करेंगे प्रचार, हर केंद्रीय मंत्री 20 से ज्यादा रैलियां करेंगे संबोधित, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह, देवेंद्र फडणवीस करेंगे प्रसार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button