*Tricity times morning news bulletin 17 November 2022*
Tricity times morning news bulletin 17 November 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 नवम्बर, 2022 गुरुवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है | मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) रूस नहीं यूक्रेन की ओर से दागी गई थी पोलैंड पर गिरी मिसाइल, पोलिश राष्ट्रपति ने दी अहम जानकारी
2) नोटबंदी का सरकार ने किया SC में बचाव, कहा- काले धन पर लगाम के लिए RBI की सिफारिश पर लागू की थी योजना
3) रेलवे के 80 हज़ार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, लेवल 6 कर्मचारियों का प्रमोशन होगा आसान, बढ़ेगी सैलरी
4) हम ऐसे ही बात करते हैं और करते रहेंगे… जिनपिंग को ट्रूडो का जवाब तानाशाहों के मुंह पर लोकतंत्र का तमाचा!
5) जम्मू -कश्मीर : नहीं घुस सकेंगे पाकिस्तानी आतंकी, ड्रोन, ट्रैकिंग के साथ स्निफर डॉग की तैनाती
6) UP में 8496 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले…सर्वे पर शोर मचाने वाले अब क्या कहेंगे?
7) राजस्थान पालिटिक्स : विधानसभा चुनाव से पहले बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल- ‘सतीश पूनिया के नेतृत्व में देखना शुरू करो उगता हुआ सूरज’
8) हवाई यात्रा के दौरान फेस मास्क की अनिवार्यता खत्म, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
9) श्रद्धा मर्डर केस: कोर्ट ने पुलिस को दी नार्को टेस्ट की मंजूरी, अब कत्ल के राज खोलेगा आफताब
10) चीन के घोस्ट विलेज के पास से निकलेगी भारतीय सड़क, 1465 किलोमीटर लंबी सड़क ड्रैगन के लिए परेशानी!
11) “स्वेच्छा से नामांकन लिया वापस”, कंचन जरीवाला ने जारी किया बयान, AAP ने लगाया था अपहरण का आरोप
12) ईरान न्यूज : ईरान में बंदूकधारियों ने की बाजार में गोलीबारी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल
13) वायरल वीडियो : बैक गियर में 8 किमी बस चलाकर बचाई 40 यात्रियों की जान, सामने आ गया था मतवाला हाथी, जो इतना शक्तिशाली की बस को उल्ट देता
14) 32 रिटायर IAF महिला अफसरों की बड़ी जीत, SC बोला- 20 साल सेवा के बराबर मिलेगी पेंशन
15) हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के तेज झटके, मंडी में रहा केंद्र; एक हफ्ते में तीसरी बार हिला उत्तर भारत
16) PM मोदी से एक मुलाकात और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारतीयों के लिए यह अहम फैसला
17) ब्रिटेन-भारत की नई वीजा नीति का उद्योग जगत, छात्र समूहों ने किया स्वागत
18) ट्रंप का ऐलान-2024 में फिर लड़ूंगा US राष्ट्रपति का चुनाव, दावेदारी के लिए जमा किए दस्तावेज
19) इंडोनेशिया ने G-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपी, पीएम मोदी बोले- हर भारतीय के लिए गर्व की बात
20) NZ सीरीज से पहले पांड्या की बढ़ी टेंशन, एक-दो नहीं बल्कि ओपनिंग की रेस में 5 दावेदार
21) भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, टीवी पर नहीं दिखाए जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच!
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तार से समाचार देखें
1)) G-20 मीटिंग में बजा भारत का डंका, समिट की मेजबानी मिली, बाइडेन ने सबसे ज्यादा अहमियत दी; सुनक जारी करेंगे 3 हजार वीजा
2)) मोदी ने ऋषि सुनक को दी देवी मां की पेंटिंग, बाइडेन को राधा-कृष्ण का चित्र; G-20 में शामिल राष्ट्राध्यक्षों को गुजराती-हिमाचली गिफ्ट दिए
3)) G20 Summit: PM मोदी बाली से दिल्ली के लिए रवाना, UK PM ऋषि सुनक ने कहा- भारत से व्यापार के लिए हम प्रतिबद्ध.
4)) जी20 घोषणापत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संदेश की गूंज, ‘आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए’
5)) हवाई सफर में मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं, सरकार ने कहा- पाबंदियां हटीं, लेकिन सावधानी जरूरी
6)) ट्रेनों से पशुओं के टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे का मास्टरप्लान, रेल मंत्री ने दी जानकारी
7)) 2016 में की गई नोटबंदी बहुत सोच-विचार कर लिया गया फैसला था. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि नोटबंदी का यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ गहन विचार- विमर्श के बाद लिया गया था
8)) केंद्र ने नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के जवाब में दायर हलफनामे में यह बात कही है. इसमें केंद्र सरकार ने कहा, ‘नोटबंदी करना जाली करेंसी, आतंक के वित्तपोषण, काले धन और कर चोरी की समस्याओं से निपटने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा और एक प्रभावी उपाय था
9)) कंचन जरीवाला के बयान ने खोली अरविंंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की पोल, कहा- बीजेपी के दबाव में नहीं वापस लिया नामांकन, न ही किसी ने किया था अगवा
10)) नामांकन वापस लेने के बाद कंचन जरीवाला का बड़ा आरोप- आप कार्यकर्ता कर रहे थे पैसों की मांग, मैं एक करोड़ खर्च करने में सक्षम नहीं
11)) गुजरात की 89 विधानसभा सीटों के लिए BJP का मेगा प्लान, 18 नवंबर को एकसाथ चुनाव-प्रचार में जुटेंगे कई दिग्गज
12)) कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को मिला टिकट
13)) बागी विधायकों पर एक्शन न होने से माकन का इस्तीफा, राजस्थान का प्रभारी पद छोड़ा, खड़गे से कहा- दूसरा प्रभारी ढूंढ लें
14)) आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया है ‘राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव अजय माकन का इस्तीफ़ा उन सभी नेताओं के लिये एक बड़ा सबक़ है जो अपनी कुर्सी बचाने के लिये पार्टी हाईकमान को “ब्लैकमेल” और “बेइज़्ज़त” करते है.’ इस ट्वीट का बड़ा मतलब निकाला जा रहा है
15)) राजस्थान में 25 नवंबर तक पंचायतों को मिलेंगे 2 हजार करोड़, मंत्री रमेश मीना ने दिए संकेत
16)) हिमाचल:बीजेपी इकतरफा जीतेगी, नहीं कह सकता- बोले सीएम जयराम ठाकुर,भाजपा नेता ने दावा किया, “एक बात तय है कि इस चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं की हार होने वाली है
17)) फडणवीस का वार : सावरकर पर बेशर्मी से झूठ कह रहे राहुल गांधी, सीएम शिंदे ने चेताया- अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
18)) हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता
19)) ED की घेराबंदी,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तैयार, पूछताछ आज; सियासत ने भी पकड़ी रफ्तार
अंतरराष्ट्रीय समाचार :
1))) पुतिन बोले पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त ! Things are not over yet !
अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों और चैनलों पर छाए हुए इस बयान और लगातार प्रसारित हो रहे समाचार को विश्व समुदाय ने बड़ी गंभीरता से लिया है.!
दरअसल पोलैंड पर यूक्रेन द्वारा गुपचुप s300 श्रेणी की पुरानी रूसी मिसाइल दाग देने से पूरा यूरोप एकाएक स्तब्ध रह गया.! बाद में यूक्रेन के ट्विटर handle पर और विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में इसे रूस की हरकत करार दिया गया !
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से अमेरीका द्वारा इस हरकत का औचित्य पूछे जाने पर उनकी ओर से कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने का समाचार है !
रूस के मीडिया ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से सवाल पूछा है कि आखिर वे करना क्या चाहते थे !
अगर उनकी हरकत पकड़ी ना जाती तो यह हरकत संपूर्ण विश्व को विश्वयुद्ध की आग में झोंक सकती थी, क्योंकि पोलैंड अब नाटो का सदस्य है और यह संवेदनशील मामला जानबूझकर खड़ा किया गया है !
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जेलेंस्की पर तंज कसते हुए कहा कि एक कॉमेडियन से इसके अलावा और अपेक्षा भी क्या की सकती थी ! पुतिन ने आगे कहा कि रूस की ओर पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त !
वहीं तुर्की ने भी यूक्रेन के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि s300 जैसा आयुद्ध इतना सक्षम है ही नहीं कि रूस से चलकर और समूचे यूक्रेन को लांघ कर पोलैंड के नागरिक क्षेत्र में सटीक निशाना लगा सकता !
और यह यूक्रेन की एक गैर जिम्मेदाराना हरकत है !
वहीं बेलारूस ने कहा कि जेलेंस्की साहब युद्ध ऐसे नहीं जीते जाते!
2))) चीन में लॉकडाउन को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, सड़कों पर मचाया बवाल, पुलिसकर्मियों से भिड़े
3))) जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की ब्रिकी पर रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश*
4))) गुजरात में AAP कैंडिडेट नॉमिनेशन वापस लेने पहुंचे- AAP ने भाजपा पर उनकी किडनैपिंग का आरोप लगाया
5))) उत्तराखंड : धामी कैबिनेट के फैसले, गैर जमानती हुआ उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून, नैनीताल हाईकोर्ट हल्द्वानी होगा शिफ्ट
6)))पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का केंद्र पर हमला: बोले- किसानों से किए वादे नहीं निभाए, आंदोलन की दोबारा जरूरत
7))) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 39 पैसे गिरा रुपया, 81.30 रुपये हुई 1 डॉलर की कीमत