Morning news

*Tricity times morning news bulletin 19 november 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 19 november 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 नवम्बर, 2022 शनिवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश न्यूज अपडेट :

1) जिला कांगड़ा के खुण्डिआं कस्बे में गम्भीर अर्जीमोनी रिएक्शन के मामले आए सामने, CMO कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से उक्त आर्जीमोनी युक्त सरसों के तेल को तुरन्त इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है! उक्त मामले की विभागीय पड़ताल करने पर पाया गया कि लोगों ने एक विशेष दुकान से सरसों खरीद कर अपने स्तर पर उसका तेल निकलवाया था और जैसे ही उस तेल को इस्तेमाल किया तो वे लोग बीमार होने लगे और एक वृद्ध की जान भी चली गई ! उसके बाद प्रशासन आनन-फानन हरकत में आया और sample इत्यादि भरना शुरू किया !

2) कंडी गांव ठियोग ( शिमला) बेटे की लापरवाही से गई माँ की जान, बीते कल दोपहर एक मां और बेटा अपनी बोलेरो गाड़ी में बाजार की ओर निकले थे, तभी बेटे ने अपनी गाड़ी पार्क की और किसी काम से नीचे उतरा ! लापरवाही के कारण वह गाड़ी की हैंड ब्रेक लगाना भूल गया जिसके कारण वाहन पीछे लुढ़कने लगा और गहरी खाई में जा गिरा जिससे उक्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई !

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) हम विश्व शांति की बात करते हैं और आप अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं…’ पीएम का इशारों में पाक पर निशाना

2) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, लंबे समय से आतंकवाद असर गरीबों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। चाहे वह पर्यटन हो या व्यापार का क्षेत्र
3) आतंकवादी को पनाह देना आतंकवाद को बढ़ावा देने के बराबर, अमित शाह बोले- कुछ ऐसे देश हमारे संकल्प को कमजोर करना चाहते हैं.
4) देश के पहले निजी रॉकेट विक्रम की उड़ान सफल, नए इतिहास का प्रारंभ

5) भारत जोड़ो यात्रा: इंदौर में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

6) राहुल झाड़ी तो केजरीवाल बबूल का पेड़, गुजरात में बोले शिवराज- आप और कांग्रेस देश से संतोष और शांति को मिटा देंगे.
7) ‘कांग्रेस को एक परिवार से आगे कुछ नहीं दिखता’, अनुराग ठाकुर बोले- टुकडे टुकडे गैंग’ के साथ भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं राहुल गांधी
8) गुजरात:’ये है इनकी राष्ट्रभक्ति, कांग्रेस राष्ट्रगान का भी नहीं करती सम्मान’, गुजरात में सीएम योगी ने कसा तंज

9) भाजपा ने केजरीवाल पर फोड़ा एक और ‘स्टिंग बम’, करीबी नेता पर JE से वसूली का आरोप

10) “सावरकर पर संग्राम’, MVA में भी आ सकती है दरार, राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय राउत”

11) सियासी संकट के बीच बजट पेश करने की तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार, CM गहलोत ने लोगों से मांगे सुझाव
12) “भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 रद्द, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल, बारिश ने बिगाड़ा खेल”

13) विश्व पर छाने लगा है आर्थिक मंदी का अंधेरा? Meta से लेकर Amazon तक ये Tech कंपनियां छंटनी का रास्ता क्यों अपना रही हैं

14) यूक्रेन में छाया अंधेरा! 1 करोड़ लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर, जेलेंस्की बोले- रूस ने तबाह किए पावर ग्रिड

15) गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) पंजाबी सिंगर बब्बू मान की जान को खतरा, इंटेलिजेंस इनपुट के बाद घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, धमकी भरे फोन कॉल के बाद अलर्ट

चंडीगढ़:- पंजाब पुलिस ने गुरूवार को अचानक पंजाबी सिंगर बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब सिंगर बब्बू मान के लिए भी खतरे का अंदेशा है। सूत्रों के मुताबिक बब्बू मान को लेकर कोई धमकी भरा फोन आया था।

इसके अलावा कुछ इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले हैं। जिसमें कहा गया है कि फैन बनकर कोई उनके लिए खतरा बन सकता है। जिसके बाद सरकार ने उनके मोहाली स्थित घर पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है।.

2)) रंगला’ बनाने की बजाय पंजाब को बनाया जा रहा ‘कंगाल’, चढ़ा इतने करोड़ का कर्ज !

चुनावों से पहले पंजाब सरकार द्वारा किए गए दावे फेल साबित हो रहे हैं। बता दें कि बड़े-बड़े दावे करने वाली पंजाब सरकार की स्थिति लोगों के सामने आ रही है। सरकार ने सत्ता में आते ही पंजाब को जो कर्जमुक्त बनाने का वायदा किया था, वह फेल साबित हुआ है। इसके साथ-साथ सरकर का हर महिला को 1000 प्रति महीना देने का भी वायदा भी ठंडे बस्ते में पड़ गया है क्योंकि जबसे सरकार सत्ता में आई हैं, तबसे लगभग 25000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है, अगर 6 महीने में 25000 करोड़ लिया गया है तो आने वाले एक साल में यह राशि 50000 करोड़ रुपए हो जाएगी और इस तरह से अगले 5 सालों में यह अढ़ाई लाख करोड़ तक पहुंच सकती है।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पिछले तीन महीने में सरकार ने 14700 करोड़ रुपए लिए हैं। इन सब आंकड़ों के मद्देनजर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर सरकार पंजाब को किस ओर लेकर जा रही है। न तो सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति संभाल पा रही हैं और न ही ही आर्थिक व्यवस्था। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब छोड़कर गुजरात जा रहे हैं और राज्य की घटनाओं पर कहते हैं कि छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। जिस पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की बातें की जा रही थीं, वे उसे कंगाली की तरफ धकेल रहे हैं।

3)) उदयपुर राजस्थान : रेलवे पुल ब्लास्ट घटना में मुख्य आरोपी को पकड़ने वाली टीम होगी सम्मानित

कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र को मिलेगा गैलेंट्री प्रमोशन , घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को पकड़ने में पुष्पेंद्र ने निभाई मुख्य भूमिका , टीम के अन्य अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को मिलेगी डीजीपी डिस्क , DGP उमेश मिश्रा ने बताया , उदयपुर एसपी विकास शर्मा की अनुशंसा के अनुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला , सीओ राजेन्द्र सिंह जैन , SHO जावर माइंस अनिल विश्नोई और कॉन्स्टेबल मांगी लाल को मिलेगी DGP डिस्क!

4))बैंक संगठनों की हड़ताल स्थगित

19 नवंबर शनिवार को बैंक संगठनों की ओर से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

जेल में मसाज करा रह केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन: भाजपा ने VIDEO जारी कर तिहाड़ में VVIP ट्रीटमेंट का दावा किया, ED भी कर चुकी शिकायत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button