*Tricity times morning news bulletin 30 november 2022*
Tricity times morning news bulletin 30 november 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 नवम्बर, 2022 बुधवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष | आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा बुधाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पंजाब में नए आर्म्स लाइसेंस लेने पर कोई पाबन्दी नहीं होगी ! आत्मरक्षा हेतु नया हथियार लेने का तरीका पहले जैसा ही रहेगा डीजीपी पंजाब पुलिस
2) पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- विनिर्माण की दुनिया में लगातार आगे बढ़ रहा है भारत
3) गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर गुरुवार को डाले जाएंगे वोट
4) कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बनाने में सफल रहा भारत, अल-कायदा का कबूलनामा; पाक आर्मी को बताया कायर
5) एम्स सर्वर हैक मामले की NIA कर सकती है जांच, गृह मंत्रालय में हुई हाई लेवल मीटिंग
6) राहुल गांधी ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, सभा में कहा- मजदूर और किसान असली तपस्वी; सरकार इनके लिए कुछ नहीं करती
7) ‘ये है BJP का गुजरात मॉडल’ जूनागढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत पर राहुल गांधी का निशाना
8) जो मोदी की पूजा करते हैं सबकुछ उन्हें ही मिलता है, बोले राहुल गांधी- तपस्वियों को चोट पहुंचा रही सरकार
9) राष्ट्रपति मुर्मू ने समझाया गीता का सार, कहा- कायरता छोड़, वीरता अपनाने का संदेश देती है गीता
10) कोविड वैक्सीन से होने वाली मौत पर हर्जाना देने के लिए हम बाध्य नहीं- सुप्रीम कोर्ट में बोला केंद्र
11) वेणुगोपाल की राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी, बोले- ‘ऐसा किया तो जहां हो, वहां नहीं रहोगे
12) भारत जोड़ो यात्रा आने से पहले राजस्थान में शांति? मीडिया के सामने एक साथ आए अशोक गहलोत और सचिन पायलट
13) गहलोत-पायलट को साथ लाकर वेणुगोपाल बोले- दिस इज राजस्थान, CM बोले- हम सब एसेट हैं; सचिन ने कहा- कोई उकसा नहीं सकता
14) सचिन पायलट पर बदले अशोक गहलोत के सुर, राहुल गांधी ने कहा दिया धरोहर हैं तो अब चर्चा नहीं
15) PNG-CNG: गैस के बढ़ते दामों को लेकर बड़े कदम उठाने की तैयारी, सस्ती हो सकती है पीएनजी-सीएनजी
16) ई-रूपी कल लेगा आकार, आम लोगों के लिए चार शहरों में लेनदेन, भारत की डिजिटल यात्रा का अगला कदम
17) भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से पीछे चल रही है। ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, हैमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे बारिश से धुल गया था। अब तीसरे वनडे में सीरीज पर फैसला होगा
18) फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-ए में नीदरलैंड्स ने कतर को 2-0 से हरा दिया है. इस जीत के बाद नीदरलैंड्स आखिरी-16 राउंड में पहुंच गई है. जबकि मेजबान कतर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
19) FIFA WC 2022: रशफोर्ड के डबल से इंग्लैंड को मिला अंतिम-16 का टिकट, वेल्स को 3-0 से हराया
20) यूक्रेन संकट : भीषण सर्दियों के कारण, रूस का पलड़ा लगा होने भारी ! बना रहा यूक्रेन के बड़े बिजली घरों को बमों का निशाना ! यूक्रेन वासी केवल 3 घण्टे हासिल कर पा रहे हैं बिजली, जिससे वे अपने गैजेट्स और emergency लाइट कर रहे चार्ज ! कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए किया जा रहा है लकड़ी का प्रयोग ! मौजूदा तापमान शून्य से 11 डिग्री नीचे चल रहा है !