*Tricity times morning news bulletin 07 December 2022*
Tricity times morning news bulletin 07 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 दिसम्बर, 2022 बुधवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत, अन्नपूर्णा जयंती तथा सत्य व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, 17 नए बिल पेश करेगी सरकार- विपक्ष भी घेराबंदी को तैयार
2) 250 वार्ड पार्षदों की राजनीतिक किस्मत का आज होगा फैसला, 8 बज शुरू होगी मतों की गणना
3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर की बात, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत का जाना हाल
4) तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर आरोप तय, चलेगा किसानों की हत्या का केस
5) हिमाचल के एग्जिट पोल ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की चिंता, निर्दलियों को साथ लाने का प्रयास शुरू
6) गुजरात एक्जिट पोल 2022: गुजरात में बीजेपी का कमाल, मिल सकते हैं 25℅ फीसदी मुस्लिम वोट; एग्जिट पोल के मौजूदा और बार बार एक से आंकड़ों ने चौंकाया
7) देश में डिजिटल भुगतान हुआ तेज; अर्ध-शहरी, ग्रामीण स्टोरों पर UPI लेनदेन में 650 फीसदी की बढ़ोत्तरी
8) भारत की बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से पहले चीन बेचैन, हिंद महासागर में भेजा जासूसी जहाज
9) सीमा विवाद के बीच बोले बोम्मई हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं, SC में चलेगी लड़ाई
10) महाराष्ट्र-कर्नाटक बार्डर विवाद को लेकर शरद पवार का बड़ा अल्टीमेटम, अगर 24 घंटे में हमले नहीं रुके तो आगे जो होगा उसकी जिम्मेदारी कर्नाटक सरकार की होगी, क्योंकि ये देश की एकता के लिए खतरा है. हम 24 घंटे देखेंगे कि कर्नाटक की भूमिका क्या है? परिस्थिति बिगड़ी तो जिम्मेदार कर्नाटक सरकार होगी
11) नए साल में नहीं सताएगी महंगाई, महंगी EMI से भी मिलेगी राहत!
Tct विस्तृत उत्तर भारत और अंतरराष्ट्रीय समाचार
1))) राजस्थान, श्रीगंगानगर: स्टीयरिंग फेल होने से बस पेड़ से टकराई
हादसे में करीब दर्जनभर लोग हुए घायल, ड्राइवर व कंडेक्टर गंभीर घायल, पदमपुर के डीडी हैड के पास देर रात हुआ हादसा, राजस्थान के अनूपगढ़ से चंडीगढ़ जा रही थी यह अभागी निजी बस
2श्रीकरणपुर: हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूल गया लोको पायलट….
श्रीकरणपुर से सूरतगढ़ जा रही थी पेसेंजर ट्रेन,
गांव जोरावरसिंहपुर से आधा किमी आगे जाकर ट्रेन को ले जाया गया स्टेशन पर बैक,
ट्रेन के लोकोपायलट ने स्वीकार की गलती,
घटना से बीकानेर रेलमंडल के अधिकारीयों को करवाया अवगत,
मंगलवार सुबह 10:30 गांव जोरावरसिंहपुर की घटना…
3दिल्ली MCD चुनावः रुझानों में AAP और BJP में कांटें की टक्कर आ रही नज़र
MCD के कुल 250 वार्डों के लिए हो रही वोटों की गिनती, अभी तक लगभग सभी सीटों के रुझान आए सामने, AAP, और BJP में कांटें की टक्कर आ रही नज़र। “आप” ने फुल मैजोरिटी का किया दावा।
4 तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह तनखैया घोषित
तख्त श्री पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी की ओर से अपनाई गई अनियमितताओं और जत्थेदार की नियुक्ति के विवाद पर विचार के बाद श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबों ने तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों महिंदर सिंह ढिल्लों, राजा सिंह और इंद्रजीत सिंह को तनखैया घोषित किया है। तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर को भी सेवाओं से हटाने का आदेश जारी किया है। बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री आनंदपुर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी सुलतान सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह और भाई मंगल सिंह शामिल हुए। इसके साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब की आदेश पर तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधकीय बोर्ड के सदस्य हरबंस सिंह, चरणजीत सिंह, गोबिंद सिंह लौंगोवाल, जगजोत सिंह सोही, इंद्रजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, महिंदरपाल सिंह ढिल्लों और राज सिंह पेश हुए। परंतु इंद्रजीत सिंह और हरबंस सिंह के पहले से ही तनखैया घोषित होने के कारण वापस भेज दिया गया।
5 गैंगस्टर डल्ला के चार साथी गिरफ्तार, हथियार और फिरौती के तीन लाख रुपये पुलिस द्वारा हुए बरामद
पुलिस ने जीरा के मेडिकल स्टोर मालिक से फिरौती वसूलने वाले गैंगस्टर अर्श डल्ला के चार साथियों को तीन लाख रुपये समेत दबोचा है। इनके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल, एक लोडेड मैगजीन, तीन खुले कारतूस व एक पूरी तरह टैंक फूल कार भी मिली है। थाना महिणा पुलिस ने मंगलवार को छह गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गैंगस्टर अर्श डल्ला व मनप्रीत मनीला (विदेश) में रहते हैं। वहीं से फिरौती के लिए लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देते हैं। गिरफ्तार चारों बदमाश उनके कहने पर लोगों से फिरौती वसूलते थे। पुलिस के मुताबिक फिरोजपुर और मोगा के गैंगस्टर लोगों को फिरौती के लिए धमका रहे थे। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला, मनप्रीत सिंह उर्फ पीड़ा निवासी बूइयां जिला फिरोजपुर, बलविंदर सिंह उर्फ लभा निवासी लल्ले जिला फिरोजपुर, गुरजंट सिंह निवासी तलवंडी भाई, गुरलाल सिंह निवासी फेरोके जिला फिरोजपुर व कमरदीप सिंह निवासी आईटीआई चौक बरनाला ने गिरोह बनाया है। ये लोग फिरौती वसूलते हैं। बलविंदर, गुरजंट, गुरलाल व कमरदीप ने जीरा के मेडिकल स्टोर मालिक वरिंदर ग्रोवर से चार लाख 20 हजार रुपये वसूले हैं। ये चारों कार में बरनाला-मोगा के रास्ते जालंधर की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर इन्हें दबोच लिया।
6 एग्जिट पोल ने उलझा दिए दोनों दल; किसी सर्वे ने भाजपा, तो किसी ने कांग्रेस को जिताया
मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल ने दोनों दलों को उलझा दिया है। दो एग्जिट पोल, जहां विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ गए हैं, वहीं अन्य ने भाजपा की ही दोबारा सरकार बनती हुई दिखाई है। इससे अब दोनों दलों में असमंजस हो गया है और अंतिम नतीजे के लिए आठ दिसंबर की मतगणना का इंतजार है। दरअसल एग्जिट पोल सामान्य तौर पर हिमाचल में सरकार को लेकर स्पष्ट पूर्वानुमान बताते रहे हैं, लेकिन इस बार एग्जिट पोल भी कन्फ्यूज है। कांग्रेस के जो नेता एग्जिट पोल से पहले एकतरफा जीत के दावे कर रहे थे, उनको भी अब लग रहा है कि कहीं बाजी उलट न पड़ जाए। लगभग यही स्थिति भाजपा की है। भाजपा ने इस बार हिमाचल में चुनाव रिवाज बदलने को लेकर लड़ा था। ऐसे में अधिकांश एग्जिट पोल ने बेशक भाजपा की सरकार बताई हो, लेकिन दो एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में भी गए हैं। पार्टी को यह पता है कि ओल्ड पेंशन के मामले में उसे वोट का नुकसान हुआ है, लेकिन इस नुकसान का आकलन पहले से था और इसकी रिपोर्ट भी भाजपा हाइकमान को गई थी। इसके बावजूद प्रधानमंत्री कार्यालय नहीं ओल्ड पेंशन के मामले में हाथ न डालने की हिदायत दी थी। अब सारा दारोमदार कल की मतगणना पर टिका है।
सराज नहीं जाएंगे सीएम, कंट्रोल रूम से रखेंगे नजर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने चुनाव क्षेत्र सराज नहीं जा रहे हैं और शिमला से ही चुनाव नतीजों के बाद की परिस्थितियों की निगरानी करेंगे। वह शिमला में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम में रहेंगे और यदि जनादेश भाजपा के अनुसार नहीं आया, तो प्लान बी को लागू करने पर विचार करेंगे। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने भी अपने सभी प्रत्याशियों को अपने चुनाव क्षेत्र में मतगणना की निगरानी करने को कहा है और नतीजे के बाद यह तय होगा
7))) विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा से आठ घंटे पूछताछ, विजिलेंस दफ्तर पहुंचने पर डीएसपी ने किया सैल्यूट
मीडिया से बात करते विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी ख़बर सुनें विस्तार आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस दफ्तर में गुरदासपुर के कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा मंगलवार को पेश हुए। अमृतसर रेंज के एसएसपी वरिंदर सिंह भी विशेष तौर पर गुरदासपुर पहुंचे। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक करीब आठ घंटे पाहड़ा से पूछताछ चली। विजिलेंस ने कई जायदादों की खरीद संबंधी विधायक से दस्तावेज मांगे। अब सात दिन बाद वह दोबारा विजिलेंस के सामने पेश होंगे। विजिलेंस ने विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, भाई एवं मौजूदा नगर परिषद प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा, पिता गुरमीत सिंह पाहड़ा एवं चचेरे भाई एवं जगबीर सिंह जग्गी को पूछताछ के लिए बुलाया था। पाहड़ा एवं उनके परिवार की खातों की जांच संबंधी एक पत्र वायरल होने पर यह बात तय थी कि विधायक पाहड़ा विजिलेंस के निशाने पर हैं। पाहड़ा बोले- हर जांच के लिए हूं तैयार विजिलेंस दफ्तर से बाहर आने पर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि वह हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। वह जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे और क्लीन चिट लेंगे। जांच अधिकारी ने नहीं मारा सैल्यूट: एसएसपी वरिंदर सिंह विजिलेंस विभाग की ओर से तलब किए जाने पर जब विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा दफ्तर पहुंचे तो उस दौरान डीएसपी की ओर से उन्हें सैल्यूट मारा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस पर एसएसपी वरिंदर सिंह ने कहा कि विधायक को सैल्यूट करना एक प्रोटोकोल का हिस्सा है। परंतु सैल्यूट डीएसपी की ओर से मारा गया है जो जांच अधिकारी नहीं है, क्योंकि मामले की जांच वह खुद कर रहे हैं!
8एग्जिट पोल से डोली दिग्गजों की ‘नाव’, प्रतिष्ठा का सवाल बने चुनाव
मंडी में कांटे की टक्कर; जयराम-कौल सिंह प्रकाश-विनोद-अनिल पर बड़ी जीत का दबाव
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणाम आने को अब सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है। गुरुवार दोपहर तक चुनाव परिणाम आते ही हिमाचल प्रदेश में अगली सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर ने मंडी के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया है। 2012 के विधानसभा चुनाव को अगर छोड़ दिया जाए, तो मंडी जिला में भाजपा कांग्रेस में हर चुनाव में मुकाबला एक तरफा ही रहा है। वहीं, इस बार एग्जिट पोल फिर से मंडी जिला में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिला है और ऐसे में मंडी में कांटे की टक्कर ने अब कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, नाचन से विनोद कुमार और सदर से अनिल शर्मा पर इस चुनाव में बड़ी जीत का दबाब बना हुआ है। वहीं प्रदेश सरकार में नंबर दो पर रहे जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की भी साख दांव पर है। उन्होंने इस बार अपनी जगह अपने बेटे रजत ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में धर्मपुर से रजत ठाकुर की जीत हार पर दिग्गज नेता महेंद्र सिंह ठाकुर की साख दांव पर है।
अब इस बार सराज से बहुत बड़ी लीड के साथ जीत की उम्मीद भाजपा ने लगाई हुई है। कौल सिंह ठाकुर अब तक आठ चुनाव जीत चुके हैं और इस बर उनका 11वां चुनाव है। कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी हैं
9रूस यूक्रेन युद्ध :
रूसी सेना पर यूक्रेन की ताबड़तोड़ हमलों की शृंखला से क्रुद्ध राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस में की hypersonic missile की तैनाती !
रूस ने अपने तोपखाने का मूंह दोबारा कीव पर खोल दिया है और तबाही के बाद दुरुस्त किए गए पावर ग्रिडों को दोबारा तबाह करना आरम्भ कर दिया है.!
वहीं यूक्रेन से पलायन कर यूरोपीय देशों में गए युक्रेन के शरणार्थियों के लिए एक नई मुसीबत दस्तक देने लगी है.!
पोलैंड ने यूक्रेन के नागरिकों से शरणार्थी टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है! पोलैंड के हवाले से यह समाचार मिला है कि पोलैंड की अर्थव्यवस्था इतने सारे शरणार्थियों के बोझ को झेलने मे असमर्थ है! उल्लेखनीय है कि यूरोपीय देशों में भीषण सर्दियों ने दस्तक दे दी है और प्रतिवर्ष यह सर्दियाँ इन देशों की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ती हैं ! इसलिए पोलैंड ने साफ कर दिया है कि अगर पोलैंड में शरण लेनी है तो शरणार्थी टैक्स चुकाना ही होगा !
पोलैंड की ही तर्ज़ पर अन्य यूरोपीय देश भी ऐसी टैक्स व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं !
10 रूस से जेपौरेज़िआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र वापस नहीं ले पाने के कारण यूक्रेन में बिजली संकट गहराने के पक्के आसार
उल्लेखनीय है कि यह परमाणु बिजली घर अकेला ही यूक्रेन की 45% ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति करता था! किन्तु रूस ने इस पर कब्जा कर के इसे निष्क्रिय कर दिया है और इस पर अपनी सेना तैनात कर सख्त पहरा लगाया हुआ है ! अगर यूक्रेन की सेना अमरीकी हथियारों के इस्तेमाल से इसे छुड़ाने का प्रयास करती है तो परमाणु संयंत्र को नुकसान पहुंच सकता है जिससे रेडियो धर्मिता फैल सकती है!
अगर ऐसा होता है तो समस्त यूरोप उसकी जद में आ जायेगा और व्यापक मानवीय तबाही होगी !