*जय राम सरकार में लिया था पत्रकारों के लिए आवास योजना का इनिशिएटिव*
*जय राम सरकार में लिया था पत्रकारों के लिए आवास योजना का इनिशिएटिव*
*क्या नई सरकार भी करेगी इस प्रस्ताव पर काम?*
पूर्व में रहे मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर एडवोकेट विश्व चक्षु ने पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से धर्मशाला में मीडिया कर्मियों के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए लिखा था खत। क्या नई सरकार उस पर लेगी संज्ञान?
हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर एडवोकेट विश्व चक्षु पिछली सरकार से यह गुहार लगाई थी कि धर्मशाला जोकि हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी है और इसे स्मार्ट सिटी में सम्मिलित किया गया है तथा प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र है और इस शहर से विभिन्न समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं जैसे कि पंजाब केसरी, इसके अतिरिक्त, अमर उजाला, दिव्य हिमाचल, दैनिक जागरण, हिमाचल दस्तक और आपका फैसला के संस्करण भी यहीं से प्रकाशित/मुद्रित होते हैं। इसके अतिरिक्त यह उल्लेखनीय है कि कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल/टीवी चैनल भी यहां से प्रसारित/प्रसारण किए जाते हैं जिनके मीडिया कर्मियों को आवासीय सुविधा प्रदान करने की अति आवश्यकता है। उनमें से कई बहुत ज्यादा जरूरत में हैं।
उन्होंने कहा था कि धर्मशाला एक ऐसा केंद्र है जहाँ साल भर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रम और गतिविधियाँ होती रहती हैं, स्थानीय संपादकों, समाचार संपादकों और मान्यता प्राप्त और कार्यरत लोगों को आवासीय आवास प्रदान करने की आवश्यकता है। जिन पत्रकारों का धर्मशाला या आसपास के क्षेत्र में स्थायी निवास नहीं है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखें पत्र में उन्होंने कहा था कि महोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि शिमला की तर्ज पर आवासीय आवास के निर्माण के लिए धर्मशाला में या उसके आसपास उपयुक्त भूमि की पहचान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। इसके अलावा, जब तक यह योजना प्रस्तावित और पूरी नहीं हो जाती, तब तक पात्र मीडिया कर्मियों को धर्मशाला स्थित जीएडी क्वार्टर से आवास प्रदान किया जा सकता है।
उन्होंने लिखा है कि महोदय, यह भी अनुरोध है कि हिमाचल प्रदेश के जरूरतमंद व श्रमजीवी पत्रकारों की सुविधा के लिए पूरे राज्य में भी इस तरह के कदम उठाए जाएं और सरकारी कॉमन पूल आवास का उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जा सके।
महोदय, आप बहुत संवेदनशील और विनम्र मुख्यमंत्री हैं और पत्रकारिता की समस्याओं के प्रति हमेशा गंभीर रहते हैं।
उनकी इस मांग का सभी पत्रकार बंधुओं ने स्वागत किया था तथा सरकार से यह गुहार लगाई थी कि जो मुद्दे /बिन्दू मीडिया कोऑर्डिनेटर ने उठाए हैं उन पर नई सरकार शीघ्र अति शीघ्र निर्णय लें और पत्रकारों को वह सुविधा मुहैया करवाई जाए जिससे वे अभी तक वंचित थे ।कुछ अग्रणी पत्रकार बंधुओं ने सरकार से उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।