Morning news

*Tricity times morning news bulletin 13 December 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 13 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 दिसम्बर, 2022 मंगलवार पौष माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) तवांग सेक्टर के पास भारत-चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प, भारतीय जवानों ने 300 चीनी सैनिकों को खदेड़ा

2) 1962 के बाद से ही तवांग पर चीन की बुरी नजर…मुंहतोड़ जवाब देने को भारत भी तैयार

3) भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प का मुद्दा आज संसद में उठा सकता है विपक्ष, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

4) ‘उन्होंने हमसे झूठ बोला कि कोई नहीं आया’, चीन को लेकर एक बार फिर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा

5) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को दी चेतावनी, कहा- सदन में जाति और धर्म का जिक्र किया तो होगी कार्रवाई

6) ब्रिटेन के विदेश मंत्री पीएम मोदी की टिप्पणी से सहमत, कहा- मुझे पता है आज का युग युद्ध का नहीं

7) नया अभियान.. तीखा बयान.. मचा घमासान! क्या कांग्रेस की यात्राओं और कांग्रेसियों के एक्टिव होने से भाजपा में भय बढ़ रहा है?

8) राज्यसभा में निराधार टिप्पणियां विशेषाधिकार हनन के समान, जो कुछ बोला जा रहा है वह सटीक होना चाहिए: धनखड़

9) शिवाजी विवाद में घिरे महाराष्ट्र गवर्नर की शाह को चिट्ठी, कहा- मार्गदर्शन कीजिए, आपके ही कहने पर राज्यपाल पद स्वीकारा था

10) गुजरात में CM के साथ 16 मंत्रियों ने ली शपथ, हर्ष संघवी को गृह, ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य; PM मोदी जनता के आगे नतमस्तक हुए

11) सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल में मंत्री और विधायक हर साल बताएंगे अपनी संपत्ति, अगला लक्ष्य 2024

12) राजस्थान में 28 दिसंबर के बाद एक फिर बढ़ेगी सियासी हलचल, खुलेगा विधायकों के इस्तीफे का ‘राज

13) जन आक्रोश यात्रा दीया कुमारी के भाषण के बाद जयपुर में आपस में ही भिड़े बीजेपी के नेता,
14) भारत जोडों यात्रा :राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को हमने दो-तीन चीजें बोली हैं, वो आपको नहीं बताऊंगा, लेकिन इनके लिए ठीक है. राजस्थान सरकार ने अब तक जो काम किए हैं वो ठीक, मगर आगे भी ऐसे ही काम करके दिखाएं
15) राजस्थान के कोटा में तीन छात्रों ने की खुदकुशी, सारे कर रहे थे नीट की तैयारी,मरने वाले तीनों छात्रों में से एक छात्र के उम्र 16, दूसरे की 17 और तीसरे की 18 साल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

16) कांग्रेस का दावा- गुजरात चुनाव में आखिरी घंटे में 16 लाख वोट पड़े, कहा- यह ‘इच्छाधारी वोट का मॉडल’ है

17) कर्नाटक में पांच साल की बच्ची में हुई जीका वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

18) खुदरा महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर, नवंबर महीने में 5.88 प्रतिशत रही मुद्रास्फीति

19) एक साल में जरूरी चीजों के 14% तक बढ़े दाम, दूध, तेल, नमक सहित अन्य सामानों की कीमतों में तेजी

20) पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का इंतजार, कश्मीर-हिमाचल में पारा शून्य से नीचे; राजस्थान का चुरू 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1))) MP में कितना कारगर होगा गुजरात फार्मूला ! BJP विधायक का दावा- अधूरी घोषणाओं ने बढ़ाई एंटी इन्कमबेंसी
सतना। बीजेपी का सुपरहिट गुजरात फार्मूला क्या मध्यप्रदेश में फिट होगा. इससे भी आगे का सवाल ये है कि फार्मूले का असर कितने मंत्री और विधायकों पर पड़ेगा. क्या सत्ता से संगठन तक पूरे घर के बदल डालने का भी जोखिम ले सकता है बीजेपी हाईकमान. संदिग्ध आस्था वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा पार्टी अध्यक्ष को लिखी गई चिट्ठी बता रही है कि कहां, कौन इस फार्मूले के लिए बेताब और तैयार है. और कहां किसकी इस फार्मूले की आहट ने नींद उड़ा दी है..

2))) पंजाब में सीमा पर BSF ने दो AK-47 राइफल समेत अन्य हथियार किए बरामद

3))) नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो एके-47 राइफल सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दोपहर 12 बजे के करीब यह बरामदगी हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अबोहर सेक्टर में जांच के दौरान बीएसएफ के कर्मियों ने दो एके-47 राइफल और चार मैगजीन के अलावा दो पिस्तौल और चार मैगजीन तथा कुछ कारतूस बरामद किए हैं!

4))) मोमबत्ती ने ली युवक की जान, सोते हुए यूं आई मौत, पास सो रही दादी को भी नहीं चला पता

श्रीगंगानगर. दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के श्रीकरणपुर कस्बे में शनिवार रात को एक मोमबत्ती के कारण एक युवक की मौत हो गई. यह युवक रात को मोमबत्ती जलाकर सो गया था. इससे उसके घर में आग लग गई. इससे दम घुटने और जलने के कारण युवक की मौत हो गई. सूचना पर श्रीकरणपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और उसके शव को बाहर निकाला!

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ युवक ओमप्रकाश मेघवाल (35) श्रीकरणपुर के वार्ड नंबर 1 का रहने वाला था. बताया जा रहा ओमप्रकाश मेघवाल शनिवार रात को कमरे में मोमबत्ती जलाकर सो हुआ था. उसी दौरान मोमबत्ती की वजह से कमरे में आग लग गई. इससे ओमप्रकाश मेघवाल की जलने और दम घुटने मौके पर ही मौत हो गई. श्रीकरणपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है

संभवतया नशे की हालत में सोया था युवक

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश मेघवाल नशे का आदी था. संभवतया देर रात वह नशे में सोया हुआ था. नशे के कारण ओमप्रकाश मेघवाल को आग लगने का पता ही नहीं चला और दम घुटने से नशे में ही उसकी मौत हो गई. इस घर के दूसरे कमरे में ओमप्रकाश की बुजुर्ग दादी सो रही थी. लेकिन उनको भी घटना के बारे में पता नहीं चला. घर में केवल ये दो ही सदस्य थे

कुछ साल पहले ही हुई थी मृतक की शादी:

ओमप्रकाश मेघवाल अपनी बुजुर्ग दादी के साथ रहता था. ओमप्रकाश मेघवाल की कुछ बरस पहले ही शादी हुई थी. लेकिन उसकी यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई. बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश के नशे की लत के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. उसके बाद से ओमप्रकाश और उसकी दादी ही साथ रह रहे थे. रविवार को सुबह जैसे ही लोगों को हादसे की जानकारी मिली तो वे सकते में आ गए. राजस्थान में इससे पहले कई बार सिगड़ी जलाकर सोने के दौरान भी दम घुटने से मौत के कई मामले सामने आए हैं. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है

6))) अमृतसर : लाखों की विदेशी मुद्रा के साथ दुबई जा रही महिला एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, पूछताछ के बाद सरगना भी काबू

अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम कमिश्नरेट के एयर इंटेलिजेंस विंग ने 18.18 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ दुबई जा रही एक महिला को पकड़ा है। तलाशी लेने पर उसके पास 4.10 लाख के यूरो, 4.53 लाख के पाउंड, 7.91 लाख के ऑस्ट्रेलियन डॉलर समेत अन्य मुद्रा बरामद हुई। महिला से पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने गैंग के सरगना को भी काबू कर लिया। इन्हें सीजेएम की अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर की एक महिला 11 दिसंबर को दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या आईएक्स-191 में सफर करने के लिए श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची। सीआईएसएफ अधिकारियों ने जांच के दौरान उससे विदेशी मुद्रा पाए जाने के बाद कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि महिला विदेशी मुद्रा ले जाकर दुबई से सोना तस्करी करना चाहती थी। तलाशी के दौरान महिला की कमर के नीचे बंधे पाउच में 4.10 लाख के यूरो, 4.53 लाख के पाउंड और 7.91 लाख के ऑस्ट्रेलियन डॉलर समेत अन्य मुद्रा मिली। कस्टम कमिश्नर राहुल नानगरे ने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद तस्करी करने वाले गैंग के सरगना को भी काबू कर लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभी तक देश के अलग-अलग एयरपोर्ट के जरिये 2.05 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा और दुबई से पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के सोने की तस्करी कर चुके हैं। कस्टम कमिश्नर ने बताया कि दोनों आरोपियों को सीजेएम की अदालत में पेश करने के बाद दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

7))) कुर्सी संभालते ही एक्शन मोड में सीएम सुक्खू, पैरा स्टाफ की नई भर्ती पर रोक समेत लिए 11 बड़े फैसले

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सोमवार को मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पहले ही दिन 11 बडे़ फैसले लिए। सुक्खू ने निर्णय लिया कि पूर्व जयराम सरकार के एक अप्रैल 2022 के बाद कैबिनेट में लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा होगी। इनमें नए संस्थान खोलने और अपग्रेड करने के फैसले रिव्यू किए जाएंगे और कुछ को डिनोटिफाई भी किया जाएगा। जयराम सरकार के कार्यकाल में अधिकारियों को दिया गया पुनर्रोजगार समाप्त कर दिया गया है, जबकि मेडिकल कॉलेजों को इससे अलग रखा गया है। यह भी फैसला लिया गया कि हिमाचल भवन, सदन और राज्य अतिथि गृहों में ठहरने पर मंत्रियों और विधायकों को किराये में अब छूट नहीं मिलेगी। इन्हें आम जनता के समान कमरों के किराये की अदायगी करनी होगी। इन्हें 1200 रुपये प्रति कमरा चुकाना होगा। विधायकों, मंत्रियों आदि के लिए इससे पहले 200 रुपये एक कमरे का किराया था। राज्य के निगमों, बोर्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नामित सदस्यों और अन्य कमेटियों तथा शहरी निकायों में नामित सदस्यों की नियुक्तियां रद्द करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हिमाचल लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को छोड़कर सभी राजकीय विश्वविद्यालय, सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त निकायों में चल रही सभी तरह की भर्ती प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डालने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि यह स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में की जा रही भर्तियों पर लागू नहीं होंगे। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिव को उपयुक्त

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button