EditorialHimachalताजा खबरें

पालमपुर की ट्रैफिक व्यवस्था ,एक सुझाव

Bksood chief editor

Bksood chief editor

पालमपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल चरमरा सी गई है बाईपास पुल तथा वन वे ट्रैफिक व्वयस्था होने के बावजूद भी लोगों को काफी जाम का सामना करना पड़ रहा है ।जिसका एक कारण बसों का जगह-जगह रुककर सवारियों को उतारना और चढ़ाना होता है। नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड की ओर आते लगभग 1 किलोमीटर के रास्ते में पांच बार बसें रुकती हैं और सवारियों को उतारती या चढ़ाती हैं ।
सबसे बुरा हाल तो जाम का आरे( saw mill)के पास होता है( नगरी बाई पास स्टॉप )पहले आरे  (saw mill) के पास बस रूकती है उसके बाद शनि मंदिर के पास रुकती है,  उसके बाद कहीं बाहर नेहरू चौक और सुभाष चौक के बीच में भी रुक जाती है जबकि आरे और शनि मंदिर का फैसला सिर्फ 100 या डेढ़ सौ मीटर है। यदि डेढ़ सौ मीटर के फासले पर दो बार बस रुकेगी और वह भी व्यस्ततम रोड पर,तो ट्रैफिक का क्या हाल होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है ।कई बार शनि मंदिर के पास 10 minute तक का जाम लग जाता है जिससे दोनों और की ट्रैफिक काफी देर तक जाम में फंसी रहती हैं। जबकि अगर आरे के पास सवारी को उतार या चढ़ा दिया जाए तो फिर बस पुराने बस अड्डे पर ही रुकनी चाहिए क्योंकि 100 मीटर पर ब्रेक लगाकर सवारियों को उतारना चढ़ाना कोई अक्लमंदी का काम नहीं है। लोग हर रोज जाम मे परेशान होते हैं ।
प्रशासन को चाहिए कि वह यहां पर व्यवस्था को सुधारें आरे के पास बस का स्टॉप निश्चित करके पुराने बस अड्डे पर ही बसे रुके ताकि शहर में जाम न लगे पोलूशन ना बड़े लोगों को परेशानी ना हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button