*पालमपुर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने स्थापित किया एक और कीर्तिमान*
1 Tctकैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर के विद्यार्थियों स्कूल का नाम किया रोशन।
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर के *ग्रेड 5 के 12 छात्रों ने 8 जनवरी, 2023* को आयोजित *एआईएसएसईई* में सफलता हासिल की है और प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल में चयनित हुए हैं।
कैंब्रिज स्कूल के प्रवक्ता ने बताया है कि मास्टर आरव ,मिस आरना महंत, मास्टर नक्ष मन्हास, मास्टर तेवांग राज, मास्टर सिद्धांत शर्मा, मास्टर नक्ष पटियाल, मिस चारवी, मिस शगुन, मिस सान्वी, मास्टर शास्वत, मास्टर रश्मीत जो इस प्रतिस्पर्धा में कामयाब हुए हैं उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!
केम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर ने सभी गौरवान्वित माता-पिता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कहा कि हमें अपने छात्रों पर अपने स्कूल का नाम रोशन करने पर गर्व है। स्कूल पार्क प्रबंधन तथा सभी अध्यापक गण सफल हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में इसी तरह से सफलता प्रदान करता रहे।