Mandi/ Palampur/ Dharamshala

28 व 29 दिसम्बर को बिजली बंद

1 Tct
Tct

धर्मशाला, 27 दिसंबर : सहायक अभियता रमेश चंद भारती, विद्युत उपमण्डल-दो धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि  28 दिसंबर को 11 के.वी. मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों   नांदेड़,   पुराना मटौर , घुन्डी , बगली अनसोली ,  पटोला,  घना ,  गंग भेरों  इत्यादि आस-पास के क्षेत्रों में तथा 29 दिसंबर 2022 को गगली ,  चैतडु, बनवाला , मनेड , मसतपुर , कन्दरहेड , चकवन , ढ़गवार  , सराह , निचला सकोह , पुलिस लाइन , सकोह   तथा साथ लगते क्षेत्रों में  प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button