*Editorial by MN sofat:. देश_की_राजनीति_के_लिए_2023_भी_अति_महत्वपूर्ण*
29 दिसंबर 2022- (#देश_की_राजनीति_के_लिए_2023_भी_अति_महत्वपूर्ण)-
सर्वविदित है कि देश मे लोकसभा के चुनाव 2024 मे होगें, लेकिन उससे पहले 2023 मे सेमीफाइनल होगा। यह सेमीफाइनल होगा जब 2023 मे 9 राज्यों मे विधानसभा के चुनाव होगें। ये चुनाव अनेक दलों तथा उनके नेताओं का भविष्य भी तय करेंगे जिसमे कांग्रेस, भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दल शामिल है। फरवरी मे राहुल गांधी की वर्तमान भारत जोड़ो यात्रा भी समाप्त हो जाएगी उनकी ताकत का भी इन चुनावो में पत्ता चलेगा। जिन राज्यों मे चुनाव होने जा रहे है इनमे फरवरी मे मेघालय, त्रिपुरा तथा नागालैंड, मई मे कर्नाटक के चुनाव और नवम्बर में छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना एवं राजस्थान के चुनाव होने की संभावना है। अब मतदाताओं ने विधानसभा और लोकसभा मे अलग-अलग प्राथमिकताओं के आधार पर मतदान करना सीख लिया है। स्मरण करें दिल्ली मे आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत देने वाले मतदाताओं ने लोकसभा की सभी सीटों पर नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बना कर लोकसभा मे भेज दिया था, लेकिन फिर भी राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा इस बात का कुछ न कुछ असर मतदाताओं के मनोबल पर जरूर पड़ेगा।
भाजपा इन राज्यों के चुनावों को सेमीफाइनल मानते हुए अपने संगठन के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उधर भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए गैर भाजपा दलों को इन राज्यों मे अपनी जीत सुनिश्चित करनी होगी। अभी हाल ही मे सम्पन्न विधानसभा चुनावों मे हिमाचल के मिशन रिपीट फेल होने के बावजूद गुजरात मे भाजपा की प्रचंड जीत ने साबित कर दिया है कि मोदी मैजिक बरकरार है। राजनैतिक विश्लेषक आंकलन कर रहे है कि क्या भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी मोदी मैजिक का मुकाबला कर सकेंगे। मेरी समझ मे आज इसका कोई सटीक विश्लेषण नहीं किया जा सकता। फिलहाल भाजपा अपने दक्षिण के एक मात्र किले कर्नाटक को बचाना चाहती है और साथ ही तेलंगाना को चन्द्रशेखर से छीन कर दक्षिण मे विस्तार करना चाहती है। उधर कांग्रेस की राजस्थान और छत्तीसगढ़ मे सरकारें है अगर वह सत्ता विरोधी हवा से बचते हुए इन दो राज्यों मे अपनी सत्ता बनाए रखने मे सफल होती है तो यह कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि होगी। भाजपा वर्तमान मे हर चुनाव के लिए मोदी को बतौर चेहरा पेश करती है। इन राज्यों के चुनावों मे भी ऐसा ही किया जाएगा और चुनावों के परिणाम बता देगे कि 2024 के लोकसभा के चुनाव मे मोदी का नाम भाजपा को कितना लाभ देगा।
#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।