*Tricity times morning news bulletin 29 December 2022*
Tricity times morning news bulletin 29 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 दिसम्बर, 2022 गुरुवार पौष माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष, आज है गुरु गोबिंदसिंह जयंती !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) विशेषज्ञों ने जताई आशंका, कहा- भले ही गंभीर संक्रमण का खतरा नहीं किंतु भारत के लिए हो सकते हैं चार-पांच हफ्ते चुनौतीपूर्ण ! भारत द्वारा संचालित विश्व के सबसे बड़े covid वैक्सीन अभियान कितना सफल रहा, इसका भी परीक्षण हो जाएगा !
2) कोरोना के लिए अगले 40 दिन अहम, बिना किसी विशेष पाबंदी लहर रोकने की कोशिश करेगी भारत सरकार !
3) J&K: हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले अमित शाह, कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले तंत्र को जड़ से खत्म करना होगा
4) पीएम मोदी ने जाना मां का हाल-चाल, 80 मिनट तक अस्पताल में रहे मौजूद
5) कितना बदले राहुल गांधी और कितना बचा है PM मोदी का जादू, 2023 के 9 विधानसभा चुनाव करेंगे फैसला
6) बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे वैक्सीन की जरूरत नहीं है इस लिए कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है, मुझे जरूरत नहीं थी इसलिए भले ना लगवाई पर मैं वैक्सीनेशन का विरोधी नहीं हूं! उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल से मैंने किसी भी प्रकार की टैबलेट नहीं ली है. आप अगर स्वस्थ जीवनचर्या रखें तो आपको कोई समस्या नहीं होगी
7) आंध्रप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सभा में भगदड़; सात लोगों की मौत, आठ घायल !
8) राजस्थान में ओम माथुर ने दिखाई अपनी सियासी ताकत! बोले- ‘मैंने खूंटा गाड़ दिया तो पीएम मोदी भी नहीं हिला सकते, मेरे आदमी का टिकट प्रधानमंत्री भी नहीं काट सकते। उनके इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और असंतोष व्याप्त है
9) राजस्थान: ‘मुझे पंजाब में डिप्टी सीएम बनाया तो विरोध नहीं किया’, गहलोत-पायलट की मौजूदगी में किस पर निशाना साध गए रंधावा ?
10) भारत जोड़ो यात्रा की तरह राजस्थान में भी गांव-गांव जाएंगे नेता, पैदल चलकर पहुंचाएंगे काँग्रेस के विचार दर्शन का संदेश: सीएम गहलोत
11) राजस्थान:प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर राज्य के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है.पेपर आउट हमें खा जाएगा
12) राहुल गांधी के जाने के बाद राजस्थान कांग्रेस में फिर खींचतान, अधिवेशन में नहीं हुआ युवा नेता पायलट का भाषण !
13) शरद पवार ने बीजेपी पर की तीखी टिप्पणी, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत संभव नहीं है, सपने देखना बंद करे भाजपा, शरद पवार कांग्रेस की वर्षगांठ के मौके एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए,कांग्रेस मुक्त भारत कभी हो नहीं सकता
14) महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख जेल से छूटे, एक साल, एक महीने, 27 दिन बाद बाहर आए; बोले- मुझे झूठे केस में फंसाया
15) भारत में अगले 40 दिन बेहद महत्वपूर्ण, जनवरी में कोविड के मामलों में आ सकती है तेजी : स्वास्थ्य मंत्रालय
16) जम्मू कश्मीर : सिधरा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 3 आतंकी, बड़ी साजिश की नाकाम
17) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत बिगड़ी, हालत गंभीर
राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा कि प्रधानमंत्री जी मुझे इस संकट की घड़ी में बिल्कुल अपने साथ साथ समझें ! आपकी माताजी शीघ्र स्वस्थ होंगे !
18) अहमदाबाद: मां हीराबेन को देखने UN मेहता अस्पताल पहुंचे PM मोदी, डॉक्टर बोले- हालत स्थिर
19) दिल्ली : ‘राहुल गांधी की सिक्योरिटी बढ़ाई जाए, भारत जोड़ो यात्रा में हुई सुरक्षा में चूक’…कांग्रेस की गृह मंत्रालय को चिट्ठी
20) आंध्र प्रदेश : चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में भगदड़, 8 लोगों की मौत,10 घायल
21) मुंबई में 80 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट जब्त, पांच सौ तथा दो हजार की श्रेणी के मिले जुले नोट पाए गए हैं, एक किसान गिरफ्तार
22) 1 जनवरी से दिल्ली में कोयला, अन्य प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां हो जाएंगी बंद
23) पाकिस्तान को भारी पड़ रही भारत से दुश्मनी, सेना की बेहतरी पर पर लगा डाले 517 अरब रुपये, अब होगा डिफाल्ट !
24) तकनीकी समस्या की वजह से कतर एयरवेज की फ्लाइट मुंबई डायवर्ट, दोहा से जकार्ता जा रहा था विमान
25) गांबिया के बाद अब उज्बेकिस्तान ने भारत के बद्दी में बनी दवा पर उठाए सवाल, कहा- सिरप पीने से हुई 18 बच्चों की मौत
26) राहुल गांधी-प्रियंका से लेकर खड़गे-अखिलेश, ममता और गहलोत तक ने किया ट्वीट, PM मोदी की मां के जल्द ठीक होने की कामना
27) इंडिया -चाइना Clash: चीन सीमा के पास 2 पुलों का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, BRO ने किया है तैयार
28) ‘चाकू तेज रखो’ वाले बयान पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज
29) महिला टी 20 WC: 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत होंगी कप्तान
30) केन विलियमसन ने निकाली पाकिस्तानी गेंदबाजों की हेकड़ी, शतक लगाकर न्यूजीलैंड को दिलाई बढ़त!