*Tricity times morning news bulletin 30 December 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*
Tricity times morning news bulletin 30 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 दिसम्बर, 2022 शुक्रवार पौष माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |
पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |आज है दुर्गाष्टमी व्रत
प्रधानमंत्री मोदी जी की माता हीरा बेन मोदी का निधन ! पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था
पीएम ने ट्वीट में लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पंजाब का सरकारी खजाना लगभग खाली होने के कगार पर पहुंचा, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन और भत्तों पर फिर संकट मंडराता दिख रहा
2) बड़ी खबर: चीन समेत इन 6 देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
3) प्रधानमंत्री मोदी जी की माता हीरा बेन मोदी का निधन !
4) ब्रह्मोस मिसाइल के नए वर्जन की पहली बार समुद्र में हुई सफल टेस्टिंग
5) जयशंकर निकोसिया पहुंचे, साइप्रस के साथ रक्षा सहयोग समझौते पर किए हस्ताक्षर
6) जयशंकर ने तुर्की की दुखती रग पर रखा हाथ, साइप्रस की यात्रा पर उठाया दोनों देशों के विवाद का मुद्दा
7) इजराइल में एक बार फिर नेतन्याहू सरकार, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
8) नहीं रहे महान फुटबॉलर पेले, 82 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
9) सही मायने में फुटबॉल के जादूगर थे पेले, ब्राजील को जिताए थे रेकॉर्ड तीन विश्वकप
10) बिहार में पकड़ी गई संदिग्ध चीनी महिला, दलाई लामा की दो साल से कर रही थी लगातार रेकी ! बार बार धर्मशाला आदि भी आती रही है !
11) शाहरूख खान की बढ़ी मुश्किलें फिल्म ‘पठान’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, ‘बेशरम रंग’ में बदलाव करने के दिए निर्देश
12) फवाद खान की ‘मौला जट्ट’ को नहीं मिली हरी झंडी, इंडिया में रिलीज पर लगी रोक
13) पाकिस्तान : हिंदू महिला का सिर कलम कर खाल उतार खेत में फेंक दिया शव
14) हिंदू महिला दया भील की हत्या पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, अल्पसंख्यकों की करे रक्षा
15) CBSE कक्षा 10वीं और
12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी
16)पीएम Modi आज नहीं जाएंगे पश्चिम बंगाल, कोलकाता में वंदे भारत एक्स्प्रेस को दिखाने वाले थे हरी झंड़ी,बंगाल को 7800 करोड़ की सौगात देने का था कार्यक्रम
17) ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका : ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन से रौंदा, सीरीज में 2-0 से जमाया कब्जा
18) विलियम्सन का दोहरा शतक, मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर!
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1))) रूस यूक्रेन युद्ध : रूस द्वारा बेलारूस की सीमा पर रोजाना सैन्य जमावड़ा बढ़ाया जा रहा है… जिसके चलते अब पोलैंड को भी रूस से खतरा महसूस होने लगा है, जिसकी पुष्टि पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कर दी है !
पोलैंड की फेडरल गवर्नमेंट ने कहा है कि रूस ने अपने शस्त्रागार मे से सर्वाधिक चुनिंदा घातक हथियारों को यूक्रेन बेलारूस सीमा पर डिप्लाय करना शुरू कर दिया है, जिनकी मारक क्षमता से पार पाना अमरीकी मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘थाड’ के लिए भी सम्भव नहीं है.!
बकौल पोलैंड तथा जर्मनी अगर देखा जाए तो रूस ने बड़ी ही चालाकी से जंग की शुरुआत अपने हल्के हथियारों से की और यूक्रेन के आंतरिक ढांचे को अन्दर तक तबाह कर डाला !
अब जबकि आधा यूक्रेन मरघट मे तब्दील हो चुका है और दिनोदिन यूरोपीय संघ की आर्थिक स्थिति पतली होती जा रही है, तो रूस अपने घोषित मिलिट्री एक्शन को बाकायदा युद्ध घोषित करने पर उतर आया है !
जिस स्तर के अस्त्रों का प्रयोग बेलारूस के रास्ते रूस अब करने जा रहा है, उनसे रूस समूचे यूक्रेन को एक हफ्ते के भीतर पूरी तरह तबाह करने की क्षमता रखता है !
पोलैंड इसलिए भी परेशान है क्योंकि रूस यूक्रेन युद्ध के समय हथियारों की पहली बड़ी खेप अमेरीका द्वारा पोलैंड के रास्ते ही यूक्रेन भिजवाई गई थी, जिस पर रूस ने पोलैंड को सीधे सीधे परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी !
2))) ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, सिर और पीठ समेत कई जगह गंभीर चोटें..!!
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर मुसीबतों का पहाड़ बनकर टूटा है. हाल ही में जहां उन्हें श्रीलंका के खिलाफ नए साल में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली. वहीं अब खबर सामने आई है कि रुड़की से दिल्ली जाते समय उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया है. जिसके चलते पंत को काफी गंभीर चोटें आईं हैं और वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. जानकारी के अनुसार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया. अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है..!
3))) सुहागरात में दूल्हे के रोमांस का सपना हुआ चूर-चूर, पढ़िए पूरी खबर…!!!
उत्तराखंड: उत्तराखंड के लक्सर से धोखाधड़ी का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. युवक ने हिसार की रहने वाली युवती से लव मैरिज की. शादी की पहली रात उसे पता चला कि जिसके प्यार में वो इतने दिनों से पागल है, वह लड़की नहीं है. युवक को यह जानकर झटका लगा कि उसकी शादी ट्रांसजेंडर से हुई है. इसके बाद उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. युवक ने तुरंत ही स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मामला कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव का है. यहां रहने वाले 30 साल के सुखनंदन की मुलाकात सोशल मीडिया पर आरुषी से हुई. दोनों ने अपने नंबर एक दूसरे से शेयर किए और बातें होने लगी. यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के परिवार एक दूसरे से मिले और बिना दान-दहेज के दो अप्रैल को लक्सर के राधा कृष्ण मंदिर में शादी हुई. शादी के कुछ घंटे बाद किसी अंजान शख्स से सुखनंदन को बताया कि उसकी पत्नी पहले लड़का थी और अब ऑपरेशन के बाद वह लड़की बनी है. उसे इस बात पर विश्वास नहीं हुआ
सुखनंदन ने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. अगले दिन वह चुपचाप अपने मायके चली गई. पत्नी की असलियत सामने आने के बाद सुखनंदन ने लक्सर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी आरुषि का नाम पहले आशु था. वह ऑपरेशन कराने के बाद लड़के से लड़की बनी है. युवक ने आरुषि के परिवार पर धोखाधड़ी और तलाक देने की एवज में मोटी रकम मांगने का भी आरोप लगाया. युवक की शिकायत पर लक्सर कोतवाली में 26 दिसंबर 2022 को आरुषि और उसके परिजनों के खिलाफ धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू की गई. इस मामले पर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच में यह साफ हो गया है कि लड़की ने अपना जेंडर बदलवाया था. पुलिस की एक टीम ने दिल्ली पहुंचकर उस डॉक्टर का बयान लिया था. डॉक्टर ने बताया कि उसने आशु का जेंडर चेंज किया था. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरुषी पहले आशु था. इस मामले के अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से जांच की जा रही है
4))) राज्य में दो दिन तक साफ रहेगा मौसम, कल से वर्षा व 31 से घनी धुंध के आसार
पंजाब में बुधवार का दिन राहत भरा रहा। कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में तेज धूप निकली। इससे दिन का तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री अधिक रहा। अमृतसर, नवांशहर, गुरदासपुर, जालंधर व होशियारपुर में दिन का तापमान 17 डिग्री रहा। कुछ जिलों में यह 19 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक डा. मनमोहन सिंह के अनुसार उत्तरी पंजाब को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों में 30 दिसंबर तक दिन में धूप खिलेगी।
कुछ शहरों में वर्षा होने की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद 31 दिसंबर से पंजाब में शीतलहर जोर पकड़ेगी और घनी धुंध पड़ेगी। तीन जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। घनी धुंध, कोहरे व शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। दृश्यता बहुत कम रहेगी।