ChandigarhMohaliPunjab

*SAS नगर मोहाली में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, चार मजदूर मलबे में दबे, दो को बाहर निकाला गया*

1 Tct
Tct chief editor

एसएस नगर मोहाली में आज एक बड़ा हादसा पेश आया जिसमें  सेक्टर 126 के एक शॉपिंग  कंपलेक्स  की बन रही इमारत की छत (स्लैब) डाली जा रही थी कि अचानक शटरिंग गिर गई और उसके नीचे चार मजदूर  दब गए .

हादसा सेक्टर 126 में पेश आया जब निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक से गिर कर धराशाई हो गई । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसे में चार मुझे मजदूर दब गए थे जिनमें से दो को बाहर निकाला जा चुका है और उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है । 

इमारत के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर की छत पड़ चुकी थी, मगर शटरिंग अभी नहीं निकाली गई है। इस बीच ऊपरी मंजिल में छत डालने की तैयारी चल रही थी। अचानक छत ढह गई और चार मजदूर मलबे में दब गए। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इसी तरह का हादसा आज से लगभग डेढ़ दो बरस पहले भी  पेश आया था जिसमें निर्माणाधीन इमारत की छत गिर गई थी तथा उसमें भी बेशकीमती जिंदगीओं पर आफत आ गई थी ।इस तरह की हादसे बार बार होना यहां के निर्माण कार्यों मे बिल्डर्स की लापरवाही मानी जा रही है ।लोगों का कहना है सरकार को इस तरह की लापरवाही और क्वालिटी से कंप्रोमाइज करने वाले बिल्डर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लानी चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button