ChandigarhMohaliPunjab
*SAS नगर मोहाली में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, चार मजदूर मलबे में दबे, दो को बाहर निकाला गया*
एसएस नगर मोहाली में आज एक बड़ा हादसा पेश आया जिसमें सेक्टर 126 के एक शॉपिंग कंपलेक्स की बन रही इमारत की छत (स्लैब) डाली जा रही थी कि अचानक शटरिंग गिर गई और उसके नीचे चार मजदूर दब गए .
हादसा सेक्टर 126 में पेश आया जब निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक से गिर कर धराशाई हो गई । सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसे में चार मुझे मजदूर दब गए थे जिनमें से दो को बाहर निकाला जा चुका है और उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है ।