*Tricity times morning news bulletin 01-01-2023*
Tricity times morning news bulletin 01-01-2023
Tricity Times ओर से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ईश्वर आप सभी के परिवारों को स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 जनवरी, 2023 रविवार पौष माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ेगी BJP, शाह की लोगों से अपील- अधूरी नहीं दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएं
2) ‘कर्नाटक में लड़ाई बीजेपी और टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली कांग्रेस के बीच है’, बेंगलुरु में बोले अमित शाह
3) नव वर्ष: हाईड्रोजन ट्रेन, चंद्रयान-3, G-20… 2023 में बढ़ेगा दमखम, दुनिया में छा जाएगा भारत
4) भारत जोड़ो यात्रा: पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; राहुल बोले- CRPF जानती है कि सुरक्षा कैसे करनी है
5) मैं शहीद परिवार से हूं, शहादत समझता हूं, केंद्र पर निशाना साध बोले राहुल गांधी- सेना के पीछे छिपना बंद करे सरकार
6) जम्मू कश्मीर: घाटी में 93 मुठभेड़ों में 42 विदेशी समेत 172 दहशतगर्द ढेर, वर्ष 2022 में 26 जवान हुए शहीद
7) पाकिस्तान को करारा जवाब, आतंकियों के लिए काल बना 2022; घाटी में धड़ाधड़ हुए एनकाउंटर
8) करोड़ों रुपये भी पड़ गए कम और मां गंगा अब भी रह गई मैली…केंद्र सरकार ने भारत में मां के नाम से पूजे जाने वाली गंगा नदी की सफाई के लिए आज से 8 साल पहले नमामि गंगे की पहल की थी. इसका मकसद नदी की सफाई और उसे उसके पुराने पावन-निर्मल रूप में लौटा लाने का था
9) कोरोना पर नकेल! आज से RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
10) नागपुर RSS मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आया फोन; बेहद सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था
11) 2024 के लिए राजनीति के लिए अहम यह साल, 9 राज्यों में बिछेगी सियासी शतरंज की बिसात
12) राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरों की वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “उम्मीद है, 2023 में, हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी, मोहब्बत की दुकान. आप सभी को नए साल की बहुत बधाई
13) पड़ोसियों को जयशंकर की दो टूक: चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं, LAC पर एकतरफा बदलाव की कोशिश से बर्दाश्त नहीं
14) अगर 2024 में राहुल को विपक्ष का पीएम चेहरा नामित किया जाए तो नीतीश कुमार बोले मुझे आपत्ति नहीं
15) नीतीश कुमार ने मुकाबले से पहले ही राहुल गांधी के सामने किया सरेंडर’- PM उम्मीदवारी को लेकर हिमंत बिस्वा ने कसा तंज
16) राजस्थान में कांग्रेस को राहत, इस्तीफे वापस लेने लगे गहलोत के वफादार; अब बदलाव की बारी?
17) साल के पहले ही दिन आया भूकंप, दिल्ली और आसपास के इलाकों में हिली धरती, हरियाणा में 3.8 रही तीव्रता
18) देश में नए साल की धूम, दिल्ली, मुंबई समेत तमाम शहरों में जश्न का माहौल,धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों पर उमड़ी भीड़
19) शीत लहर से होगा नए साल का स्वागत, छह जनवरी तक येलो अलर्ट, कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा उतरी भारत