Morning news

*Tricity times morning news bulletin 14 January 2023*

 

Tricity times morning news bulletin 14 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 14 जनवरी, 2023 शनिवार माघ माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है
माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष
आज 11:01 बजे सुबह सूर्य करेगा उत्तरायण में प्रवेश, शीत ऋतु होगी विदा और ऋतुराज वसंत का आगमन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हम इम्तहान से पहले पेपर बेच कर रोजगार नहीं देते हैं ! ऐसी व्यवस्था खत्म करने के लिए हैं प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू

2) डीज़ल पर वैट बढ़ा कर ही की है ops की व्यवस्था ! बकौल मुख्यमंत्री कर्मचारियों का आठ हजार करोड़ पड़ा है केन्द्र के पास अब उसे वापस लाने हेतु लड़ाई होगी शुरू.! व्यवस्था परिवर्तन हेतु और नए कड़े निर्णयों के लिए रहें प्रदेशवासी तैयार !

3) नगर निगम पालमपुर में नहीं है सब ठीकठाक, व्यवस्थाओं पर बोझ से लाचार पालमपुर नगर निगम में सौर ऊर्जा चलित अधिकतर स्ट्रीट लाइट बीते एक महीने से काम ही नहीं कर रही हैं ! वहीं हाई मस्ट लाइटिंग की भी यही कैफ़ियत है ! निगम के वार्ड मारण्डा के कस्बे कालू की हट्टी बाइ पास मे और वार्ड राजपुर चौक में लगाई गई लाइट आनन-फानन खड़ी तो कर दी गईं, लेकिन कभी जली ही नहीं, चुनाव बीतने के बाद इनकी किसी ने सुध नहीं ली है ! कालू की हट्टी जैसे अति व्यस्त चौराहे पर शौचालय दुर्गन्ध से भरा हुआ है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं.! वहीं चुनाव की आड़ में अवैध कब्जाधारियों ने जहां तहां पक्के ढांचे खड़े कर लिए हैं जो प्रशासन को मूंह चिढ़ा रहे हैं !

4) धर्मशाला में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल रहा 3.5

5) हिमपात के बाद आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों में खिली धूप,

6) शिमला के ऊपरी ग्रामीण क्षेत्र बर्फबारी के कारण अभी भी हैं कटे !

7) अटल टनल के आसपास की बर्फ हटाने के काम युद्धस्तर पर जारी ! पर्यटकों के लिए अभी नहीं खलेगी टनल

राष्ट्रीय समाचार

1) विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर गंगा-विलास रवाना, PM मोदी की विदेशी पर्यटकों से अपील- भारत आइए, ये आपकी सोच से भी परे

2) पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत जैसे विकासशील देशों के लिए बीते 3 साल रहे कठिन, लेकिन नया साल नई आशा का समय

3) कर्नाटक:प्रधानमंत्री के करीब सुरक्षा घेरे में माला लेकर पहुंचने वाला छठवीं कक्षा में पढ़ने वाला युवक ने कहा,इंसान नहीं भगवान हैं नरेंद्र मोदी…

4) बजट 2023 : चुनाव से पहले खजाना खोलेगी सरकार, या फिर मिलेगी देश को कड़वी दवा ?

5) लोकसभा चुनाव 2024 और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले इस साल का बजट बहुत ही अहम है. सरकार कई लोकलुभावन योजनाओं का ऐलान कर सकती है. लेकिन दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी बहुत चुनौतियां हैं

6) यह तपस्या है जिसने मुझे आपके लिए लड़ने की ताकत दी है. 3500 किमी यात्रा पूरी कर बोले राहुल गांधी

7) राहुल को पत्र लिखने के 23 दिन बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल लागू क्यों नहीं, कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार

8) मोदी सरकार करेगी कैबिनेट विस्तार, चुनाव पर होगा फोकस, चिराग पासवान और शिंदे गुट को मिलेगी खुशखबरी

9) नफरत फैलाने वाले
एंकरों को करें ऑफ एयर, मीडिया समाज को नहीं बांट सकता: सुप्रीम कोर्ट

10) रायपुर अधिवेशन से पहले ही सुलझेगा पायलट-गहलोत विवाद! भारत जोड़ो यात्रा के बाद मुद्दे सुलझाने जरूरी

11) लोग आएंगे, जाएंगे… राजस्थान संकट पर बोले जयराम रमेश; बताया- कोई ना कोई रास्ता निकाला जायेगा – निकलेगा हल

12) पायलट की ओर से स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि इस पूरे मामले का जल्द से जल्द पटाक्षेप कर किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचाया जाए। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समाप्त होने तक अपने बारे में स्पष्ट स्थिति जान लेना चाहते हैं।

13) सचिन पायलट का ‘शक्ति प्रदर्शन’ सीएम गहलोत को करेगा असहज, लेकिन इशारा क्या कांग्रेस आलाकमान के लिए है

14) लालू यादव के खिलाफ CBI को केस चलाने की मंजूरी, नौकरी के बदले जमीन का है मामला

15) RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह बैन की मांग फिर दोहराई, बोले- ‘Crypto सिर्फ जुआ है’

16) मिर्जापुर : क्रेन से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा, इंजन में आई खराबी आने से 12 ट्रेनें फंसी

17) भूकंप के झटकों से कांपा हिमाचल, रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता, दहशत में लोग

18) मौसम विभाग की चेतावनी-15 जनवरी से फिर होगा शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, रहें अलर्ट

19) ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, जडेजा भी टीम में

20) हॉकी विश्व कप 2023: भारत ने की विश्व कप में विजयी शुरुआत, स्पेन को दी 2-0 से मात

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button