Morning news

*Tricity times morning news bulletin 30 January 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 30 January 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 जनवरी, 2023 सोमवार माघ माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

हिमाचल प्रदेश समाचार

1) सरकार के गले की फांस बना ओoपीoएसo, केन्द्र से अपेक्षित 1500 करोड़ रुपये का नया कर्ज मिलने में संशय की स्थिति ! पहले से ही देनदारी लगभग 75 हजार करोड़ रुपये !

2) हिमाचल प्रदेश के कृषि अनुसंधान संस्थान की शिमला इकाई ने तैयार किया एक नई संकर श्रेणी का गेंहू बीज ! यह हाइब्रिड बीज विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश जैसे उच्च अक्षांश पर स्थित क्षेत्रों के लिए ही तैयार किया गया है ! ओर की शिमला इकाई द्वारा आविष्कृत इस नस्ल का नाम है “शिमला 562” !
इसका 200 क्विंटल बीज का वितरण हिमाचल प्रदेश के किसानों को जल्द ही कर दिया जाएगा !

3) नूरपुर : फिर नशे से त्रस्त होने लगा नूरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का यह सीमांत क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ है जिसके कारण यहां नशा माफिया बुरी तरह घर कर चुका है.! पुलिस द्वारा अत्याधिक मुस्तैदी के चलते हालांकि कुछ समय के लिए इस सारे खेल पर लगाम लग चुकी थी ! किन्तु अब इस धंधे में स्थानीय बेरोजगार लोगों के शामिल हो जाने के कारण यह घृणित धन्धा दोबारा फलने-फूलने लगा है ! गांव गांव में यह नशा दोबारा फैलना शुरू हो गया है.!

4) हिमाचल प्रदेश टेट परिणाम : 3 कृपांक मिलने के बाद भी फेल हुए लगभग साढ़े 10 हजार अभ्यर्थी
टीजीटी नॉन मेडिकल विषय में 7,880 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे। तीन अंक कृपांक के रूप में मिलने के बाद भी 1,296 अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं।

5) ऊना बनेगा आवासीय विद्यालय वाला जिला

ऊना : जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में आवासीय विद्यालय बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। उपायुक्त राघव शर्मा ने शनिवार को सभी उप मंडलाधिकारियोंके साथ बैठक की। उपायुक्त ने एसडीएम को 10 दिन के भीतर भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं । उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय बनाने के लिए 100 कनाल भूमि का चयन करने को कहा। उपायुक्त ने बताया कि 100 कनाल भूमि में से 25 कनाल भूमि खेलकूद गतिविधियों के लिए और शेष भूमि पर आधुनिक सुविधायुक्त शैक्षणिक आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा। डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के उपमंडल मुख्यालय या इसके आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने विजय चौक पर हल्की बारिश में देखा  ‘बीटिंग द रिट्रीट’, मेगा ड्रोन शो पर सबकी निगाहें

2) विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी समाप्त, सेना और पुलिस बैंड ने 29 धुनों से सब का मन मोहा, लेजर और लाइट शो से जगमगाया कर्तव्य पथ

3) ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान तोड़ा दम

4) स्तब्ध और व्यथित हूं… वह सरकार और पार्टी के लिए संपत्ति थे’, नब दास के निधन पर ओडिशा के CM नवीन पटनायक का पहला रिएक्शन

5) रविवार PM मोदी ने की साल की पहली ‘मन की बात’, बोले- लोकतंत्र हमारी संस्कृति में है; पद्म पुरस्कार विजेताओं पर चर्चा की
6) PM मोदी बोले- देश को बांटने की कोशिश हो रही, NCC कैडेट्स के बीच भरोसा दिलाया- ऐसी कोशिशें कामयाब नहीं होने देंगे

7) राहुल गांधी ने श्रीनगर में अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर घाटी में हालात सामान्य हैं तो गृह मंत्री अमित शाह यहां आएं! उन्होंने कहा कि यहां धमाके हो रहे हैं, टारगेट किलिंग हो रही है

8) भारत जोड़ो यात्रा: यात्रा के समापन से पहले राहुल बोले- सिर्फ PM मोदी को लगता है कि चीन ने हमारी जमीन नहीं ली

9) राहुल गांधी ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा छोटा कदम, मेरे दिमाग में इससे बड़ी चीज़ें, कश्मीर में अगर सब सही तो जम्मू से श्रीनगर के लाल चौक तक पैदल चलें अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी चुनौती

10) बीजेपी से साइडलाइन चल रहे वरुण गांधी का क्या होगा सियासी भविष्य? ‘घर वापसी’ कांग्रेस में या तलाशेंगे कोई नया विकल्प!

11) प्रधानमंत्री के कैबिनेट में विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने को लेकर एस. जयशंकर ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि पीएम मोदी के अलावा किसी और पीएम ने उन्हें मंत्री भी बनाया होता,

12) कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना, बोले- खरीद फरोख्त की सत्ता के कुछ माह बचे, एकाध जनकल्याण का काम कर दीजिए

13) वीर सावरकर और बाला साहेब को भूली मोदी सरकार…’ मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण देने पर भड़के संजय राउत
14) गुजरात पेपर लीक: कांग्रेस को मिला किरोड़ी लाल और बीजेपी को घेरने का मौका, गहलोत होंगे हमलावर, हाल ही में गुजरात में पेपर लीक हुआ है

15) राजस्थान में बदला मौसम, कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन; अगले 24 घंटों में नहीं मिल सकती है राहत ?

16) ‘मुनाफा कमाने के लिए भारत पर सुनियोजित हमला’, अडानी ग्रुप ने 413 पेज में दिया हिंडनबर्ग के आरोपों का जवाब

17) भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया

18) जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर तीसरी बार खिताब पर किया कब्जा, रोमांचक रहा फाइनल मैच

19) IND vs NZ T20: सूर्या के चौके से एक गेंद शेष रहते जीता भारत, न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

20) ‘पठान’ ने बड़ी फिल्मों को चटाई धूल, 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई का अनुमान

21) यूक्रेन रूस युद्ध :
रूस ने उड़ाईं यूक्रेन की 16 नई सैन्य चौकियां, यूक्रेनी सैनिकों की मौत का अब तक का है सबसे बड़ा आंकड़ा !
रूस ने बताया यूक्रेन के दुस्साहस को उसकी वजह, दरअसल रूस ने यह आरोप लगाया है कि यूक्रेन की सेना ने हल्के हथियारों और अमरीकी RPG, हायमार्स से जेपोरेज़िया के परमाणु ऊर्जा केन्द्र पर आक्रमण किया ताकि रेडियोधर्मिता फैला कर उसका आरोप रूस के सिर मढ़ा जा सके !
रूस की सेना ने अपने कब्जे वाले इस प्लांट को बचाने के बाद यूक्रेन को जवाबी कार्यवाही का यह तोहफा दिया है !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button