Mandi /Chamba /Kangra
*पठानकोट भरमौर मार्ग एनएच 154A पर स्थित लूणापुल देर रात टूटा*
पठानकोट भरमौर मार्ग एनएच 154A पर स्थित लूणापुल देर रात टूट गया है पुल टूटने के कारण तहसील भरमौर व होली का संपर्क शेष विश्व से पूरी तरह कट गया है ।
रात 12:00 बजे के बाद यह हादसा हुआ है । जानकारी के अनुसार भारी से भारी भूस्खलन होने के चलते यह पुल टूटा है । गनीमत यह रही है कि उस वक्त यह पुल टूटा है उस वक्त इस पुल के ऊपर से कोई भी गाड़ियां नहीं थी । पुल टूटने के कारण यहां पर छोटे-बड़े व आदमियों के लिए तक रास्ता नहीं बचा है ।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही होली के चोली स्थित पुल और के पुराने पुलों को लेकर भी आवाज बुलंद हो गई थी।