शख्शियतShimla/Solan/Sirmour

*रीटा शर्मा के चर्चित मोटिवेशनल शो “द आरडीडी शो” के 1000 एपिसोड्स पूरे, शो की ऑफिशियल वेबसाइट हुई लॉन्च*

1 Tct

*रीटा शर्मा के चर्चित मोटिवेशनल शो “द आरडीडी शो” के 1000 एपिसोड्स पूरे, शो की ऑफिशियल वेबसाइट हुई लॉन्च*

Tct

 

रीटा शर्मा के चर्चित मोटिवेशनल शो “द आरडीडी शो” The RDD Show ने एक रिकॉर्ड बनाते हुए 1000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। खुशी के इस अवसर को सेलेब्रेट करने के लिए मुम्बई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जहां उनके इस शो की ऑफिशियल वेबसाइट भी लॉन्च की गई। WWW.therddshow.com पर क्लिक करके आप वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इस फंक्शन पर एक शानदार केक काटकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर रीटा शर्मा को बधाई देने फ़िल्म इंडस्ट्री की कई सेलेब्रिटीज़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस शो की स्पॉन्सर इरमस एंटरटेनमेंट है और इरम फरीदी किसी कारणवश इस सेलेब्रेशन में हाज़िर नहीं हुईं मगर उनके प्रोडक्शन हाउस से जुड़े फ़ैज़ अली वागले और जुनैद शेख यहां रीटा को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए मौजूद रहे। साथ ही ऎक्टर सिंगर अरुण बख्शी, गिरीश थापर, ऎक्टर राज पाटिल, अमीन चंद्राकर, सोनल कारिया, संजय भाडली, रीटा की बहन प्रीति महाजन, रुचि महाजन, शाहनवाज़ सहित कई मेहमान उपस्थित थे। इसके मीडिया पार्टनर मुम्बई रफ्तार के शैलेश पटेल भी यहां मौजूद रहे। सभी ने रीटा शर्मा के इस खास शो के एक हजार एपिसोड्स कम्प्लीट होने पर उन्हें बेस्ट विशेज़ दिया और कहा कि हमारी दुआ है कि वह इसी तरह दस हजार एपिसोड्स पूरे करें।

आपको बता दें कि द आरडीडी शो का फुल फॉर्म है रिड्ज़ डाइम डरेल और इसकी टैगलाइन है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रीटा शर्मा ने बताया कि आगामी 17 फरवरी 2023 को शाम 6 बजे से मुम्बई के अंधेरी स्थित मुक्ति हॉल में द आरडीडी शो के 1000 एपिसोड्स पूरे होने का ग्रैंड सेलेब्रेशन मनाया जाएगा, साथ ही यहां अवार्ड भी होगा। बता दें कि इस ग्रेंड फंक्शन के रेड कार्पेट स्पॉन्सर मीडिया टर्मिनल, स्पॉन्सर इरमस एंटरटेनमेंट, हर्बल प्योर के सौरभ मिश्रा, डी खुशलभाई ज्वेलर्स, डॉ पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह (शिपिंग एंड लॉजिस्टिक एक्सपर्ट) और परिधि हैं। इवेंट आईआईएफसीए द्वारा मैनेज किया जाएगा।

शिमला हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रीटा शर्मा ने बताया कि मैंने 17 जून 2020 को यह शो शुरू किया जब कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बहुत मुश्किल समय था, हर इंसान डिप्रेशन का शिकार हो रहा था। ऐसे में मुझे एहसास हुआ कि मैं कैसे लोगों को जिंदगी के प्रति मोटिवेट करूँ। मैं अध्यात्म से भी जुड़ी रही हूं और बचपन से ही भगवान और एक सुपर शक्ति पर अटूट आस्था रही है।

कहीं मेरे अंदर से आवाज आई “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” और इसी थीम को आधार बनाकर मैंने सकारात्मक सोच के साथ यह शो स्टार्ट किया। लोग जुड़ते गए और कारवां बनता गया। पद्मश्री अनूप जलोटा, पद्मश्री हंस राज हंस, जावेद अली, शान, सुरेश वाडेकर, उपासना सिंह, रश्मि देसाई सहित कई जानी मानी हस्तियों के इंटरव्यू किए। इरम फरीदी ने मुझे इस शो के सफर में बहुत सपोर्ट किया और इरमस एंटरटेनमेंट की मैं शुक्रगुजार हूं कि यह कंपनी मेरे शो की स्पॉन्सर रही है।
मेरे शो पर 15 से 20 पद्मश्री अवार्डी भी आ चुके हैं, जो मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।
रीटा शर्मा झोपड़पट्टी के बच्चों को शिक्षित करने का लक्ष्य रखती हैं। अपने शो पर एक साथ वह 7 पद्मश्री अवार्डी को लेकर भी आई हैं जो बड़ा अचीवमेंट है। शहीद भगत सिंह के परिवार के लोग भी उनके शो में शामिल हुए। मशहूर निर्माता निर्देशक रामानन्द सागर के पुत्र प्रेम सागर ने भी रीटा शर्मा के शो के लिए एक घण्टे से ज़्यादा का समय दिया और उनके कार्य की प्रशंसा की। द आरडीडी शो में कपिल शर्मा शो की टीम भी आ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button