*Tricity times afternoon news bulletin 12 February 2023*


Tricity times afternoon news bulletin 12 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
12 फरवरी 2023
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) PM मोदी की आज दो सभाएं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे; स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती समारोह को संबोधित करेंगे
2) वही जोश-वही अंदाज: 10 जनसभाएं, 10800 KM की यात्रा, 90 घंटों में कई कार्यक्रम, पुराने तेवर में दिखेंगे PM मोदी
3) विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, कहा- पहले त्रिपुरा के पुलिस स्टेशनों पर CPM का कब्जा था, अब BJP के शासन में कानून का राज
4) केंद्र सरकार बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है: मोदी
5) टीपू सुल्तान में विश्वास रखने वाली कांग्रेस कर्नाटक के लिए ठीक नहीं, कर्नाटक में बोले अमित शाह- प्रदेश को केवल ATM के रूप में किया इस्तेमाल
6) अमित शाह भी कर्नाटक में कानून, व्यवस्था के मुद्दों का सामना कर रहे हैं, आम आदमी के बारे में क्या कहें : कांग्रेस
7) राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का करेंगे उद्घाटन
8) बोलने की आजादी कहां है?’ बीजेपी पर बरसे खरगे, कहा- ‘अगर कोई सच बोलता है तो ये जेल भेज देते हैं
9) वित्त मंत्री ने किया नए टैक्स रिजिम का बचाव, कहा – खपत और बचत से जुड़े फैसले खुद तय करें लोग
10) अडाणी प्रकरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- नियामक काफी अनुभवी, मामले को देख रहे
11) जमीयत के सदर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को की दावत, कहा- भेदभाव भूलकर हाथ मिलाएं
12) धोडरे गांव से धोलावीरा यूनेस्को विश्व स्थल तक सड़क बनेगी, क्षेत्र को आर्थिक बढ़ावा मिलेगा : पर्यटन मंत्रालय
13) महाराष्ट्र में गद्दारों की नहीं, खुद्दारों की सरकार है, मैं इनके बाप से भी नहीं डरता- देवेंद्र फडणवीस
14) राजस्थान में खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा बजट की छोटी घोषणाओं पर पड़ेगा भारी’- मंत्री गजेंद्र शेखावत
15) राजस्थान में 48 घंटों के भीतर बढ़ेगा तापमान, मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव
