Tuesday, September 26, 2023
Mandi/ Palampur/ Dharamshala*Editorial:-पालमपुर का हेरिटेज क्षेत्र सेंट पॉल स्कूल परिसर*

*Editorial:-पालमपुर का हेरिटेज क्षेत्र सेंट पॉल स्कूल परिसर*

It is a stress buster area

Must read

1 Tct

पालमपुर का हेरिटेज क्षेत्र सेंट पॉल स्कूल परिसर

Tct chief editor

पालमपुर का सबसे सुंदर क्षेत्र जहां से गुजरने पर ही आपका 50% तक मानसिक तनाव खत्म हो जाता है ,और 50% तक पॉजिटिव वाइब्स आ जाते हैं ,यह सेंट पॉल का क्षेत्र है ।
इस क्षेत्र को देखकर हमें लगता है कि हम किसी ऐसे क्षेत्र में रह रहे हैं जहां पर केवल मात्र पॉजिटिविटी ही पॉजिटिविटी है। एकदम हराभरा शांत वातावरण में दिल को लुभाने वाला आंखों को सुकून देने वाला तथा दिल की गहराइयों को छू जाने वाला ।
हालांकि मैं इस स्कूल में पढ़ा नहीं हूं फिर भी सेंट पॉल स्कूल रोड से गुजरने पर ऐसा लगता है कि यह अपना ही है और यहां पर पढ़े हुए लोग कितने खुशनसीब रहे होंगे।
यहां पर वही पुरानी बिल्डिंग्स अभी भी हैं परन्तु कुछ का आज रूप बदल गया है ।क्या आप चाहते हैं कि यह जो प्राणी हेरीटेज बिल्डिंग्स जो चित्र में दिखाए गए हैं इनका स्वरूप बदल दिया जाना चाहिए ?या इन्हें ही सहेज कर रखना चाहिए क्योंकि यह एक हेरिटेज प्लेस की तरह है जो आज बेशकीमती ही नही दुर्लभ से भी दुर्लभतम है और इसे सहेज कर रखना एक समाज सेवा के बराबर ही होगा ।
आजकल एक से बढ़कर एक नई बिल्डिंगस आपको हर जगह मिल जाएंगी परन्तु ऐसी पुरानी और कलाकृति से सराबोर बहुत कम देखने को मिलेंगी जिससे आप को सुकून मिल सके आपकी आंखों को ठंडक पहुंच सके!
क्या आप चाहते हैं कि इन पुरानी बिल्डिंगस इसी तरह से सहेज कर रखनी चाहिए इन्हें इसी स्वरूप में और मजबूत करना चाहिए इनके रखरखाव पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि ये सुंदर और दुर्लभ इमारतें कुछ दशक और चल सके। क्योंकि आज जमाना पुरानी चीजों को ज्यादा पसंद करता है!

Author

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article