लाइफस्टाइल

*राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म छोरिया छोरो से कम नही होती के स्टोरी राईटर विनोद वत्स*

1 Tct

: अभिन्य ये नाम सुनते ही बड़ा बड़ा नाम ज़हन में घूमने लगता है जैसे मीजनर, स्तानसलावस्की, ब्रेख़्त और भारत का सबसे पुराना ग्रंथ भरत मुनि के नाट्य शास्त्र, इन्ही सभी किताबों के अध्यन करके आज से 20 साल पहले एक अलग अभिन्य शाला खोला जिसका नाम है मीडियाक्राफ्ट्स फिल्मस एंड टीवी इंस्टिटूट जहाँ लगभग 5000 गरीब और प्रतिभावान कलाकारों को तराश कर श्रेणि बद्ध प्रक्रिया से बॉलीवुड में भेजा जाता रहा, मीडियाक्राफ्ट्स ने अब तक 1568 अभिन्य मुफ्त कार्यशाला भी किया और समाज के निचले तबके को रंग मंच और सिनेमा से अवगत कराया,आज बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के साथ मिलकर अपनी 20वी वर्षगाँठ मनाया और संस्था के सभी सदस्यों को शुभकामनाये दिया, वहाँ पर मौजूद अभिनेता कराईम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे, यश राज फिल्मो के चहेते अभिनेता पंकज रैना, इंडियन आईडल फेम सिंगर भानु प्रताप सिंह, अलीफ लय फेम शहनवाज़ प्रधान, लेखक विनोद शर्मा, इवेंट संस्थापक, आमीन चंद्रवाकार, सोशल वर्कर रिट्स शर्मा, के साथ निर्मल वैध भी मौजूद थे, सभी ने इस मौके पे केक खाया और संस्था के निर्देशक इरफान जामियावाला को बधाई दी, बहुत जल्द मीडियाक्राफ्ट्स, फिल्म निर्माण के तरफ बढ़ रही है, जहाँ वो समाज से जुड़े समस्याओ पे लघु फिल्म और वेब सीरीज़ करेंगे..

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म छोरिया छोरो से कम नही होती के स्टोरी राईटर विनोद वत्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button