*Tricity times morning news bulletin 17 February 2023*
Tricity times morning news bulletin 17 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 फरवरी, 2023 शुक्रवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |
फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी टाइम्स प्रादेशिक
1) सरकार हम हो जाएंगे बर्बाद :
यह उद्गार हैं बरमाणा ट्रक यूनियन के ट्रक ऑपरेटर यूनियन के ।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले के इस पूरे क्षेत्र की आर्थिकी पूरी तरह स्थानीय सीमेंट कारखानों पर निर्भर थी, जो पिछले लगभग दो माह से बंद पड़े हैं ! इन कारखानों पर निर्भर व्यवसायियों में ट्रक ऑपरेटर मुख्य हैं ! दो महीने में ही हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि 80 प्रतिशत ट्रक मालिकों को बैंकों की ओर से फोन आने शुरू हो गए हैं ! पूरी तरह ठप्प पड़े व्यवसाय को देखते हुए अब ट्रक मालिकों ने अपने ट्रक बेच औने-पौने दामों में बेच डालने पर विचार करना शुरू कर दिया है !
कुछ ट्रक तो बिक जाने के बाद पंजाब पहुंच भी गए हैं !
मौजूदा स्थिति को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर भारत की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन के शीघ्र ही बिखर जाने वाली है , क्योंकि अडानी समूह अपनी शर्तों पर ही समझौता करने पर अडिग है और प्रदेश सरकार की मध्यस्थता के सब प्रयास भी विफल हो चुके हैं !
2) देहरा गोपीपुर : पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर ठगी करने वाला कोलकाता में धर दबोचा
देहरागोपीपुर (जिला कांगड़ा): पिछले वर्ष जून में गांव हार मिट्टा में पेट्रोल पंप अलॉटमेंट के नाम पर ठगी के मामले में करीब आठ माह बाद देहरा पुलिस ने मुख्य आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी। पुलिस ने यूपी, बिहार, पंजाब आदि राज्यों तक अपनी सतत छानबीन भी की थी ! लेकिन शातिर आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। फिर एक दिन पुलिस को आरोपी के पश्चिम बंगाल में होने का पता चला।
पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया और उसे पश्चिम बंगाल भेजा। पुलिस ने आरोपी को बड़ी ही होशियारी से कोलकाता में धर दबोचा । आरोपी की पहचान शेख सरफराज निवासी बदरतला (नदियाल) कोलकाता के रूप में हुई है। पहले अनजान बनने का नाटक करने वाले इस आरोपी ने थक हारकर रास्ते में पुलिस अधिकारियों को प्रलोभन देने की भी कोशिशें कीं किन्तु सत्यनिष्ठा से भरी हिमाचल प्रदेश पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ !
पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया । कोर्ट ने आरोपी को गहन पूछताछ हेतु तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही तीन लोगों को हिरासत में ले चुकी है।
3) कुल्लू : बंजार (कुल्लू)। देवता शृंगा ऋषि के सम्मान में वीरवार को चैहणी में चार तवार पर्व (धार्मिक कार्यक्रम))मनाया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देवता के समक्ष शीश नवाया।
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) पीएम मोदी ने देश में की ‘जल जन अभियान’ की शुरुआत, कहा- हम जल को देते हैं देव की संज्ञा
2) प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित
3) मेघालय- भ्रष्टाचार को खत्म करने का अमित शाह ने किया वादा, बोले- PM मोदी के नेतृत्व चारों तरफ हो रहा विकास
4) विश्व में सबसे बड़ा खाद्य उत्पादक होगा भारत.., NSA अजित डोभाल का बड़ा बयान
5) भारत की धमक और पीएम मोदी की धाक से घबराया विपक्ष : मुख्तार अब्बास नकवी
6) BBC के दफ्तरों में आयकर विभाग का सर्वे खत्म, दिल्ली और मुंबई ऑफिस से करीब 55 घंटे बाद निकली IT की टीम
7) कर्नाटक का किला बचाने के लिए अगले एक महीने BJP झोंकेगी ताकत, PM मोदी की 5 बड़ी रैली
8) ‘संविधान पीठ की सुनवाई के बाद रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के मामले पर होगी सुनवाई’ – सुप्रीम कोर्ट
9) त्रिपुरा में 81 फीसदी मतदान, EC ने कहा- हिंसा मुक्त रहा चुनाव, लंबे समय बाद ब्रू मतदाताओं ने डाले वोट
10) ठाकरे बनाम शिंदे गुट का मामला क्या 7 जजों की बेंच के पास भेजा जाएगा? SC का फैसला आज
11) युपी: स्कूलों को लौटानी होगी कोरोना काल में ली गई फीस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ शासनादेश
12) चुनावी साल में युवाओं को तोहफा, सीएम गहलोत ने किया एक लाख भर्तियों का एलान
13) आरबीआई: विदेश से पैसे भेजने वालों के नाम, पता और मूल देश की देनी होगी जानकारी, NEFT-RTGS प्रणाली में बदलाव
14) दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम सर्दी, दिन में गर्मी के तेवर; सप्ताह के अंत तक और चढ़ेगा पारा
15) लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने उतरेगा भारत, दिल्ली में आज से दूसरा टेस्ट