Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 28 February 2023*

 

Tricity times morning news bulletin 28 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 फरवरी, 2023 मंगलवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मोदी बोले- खड़गे सिर्फ नाम के कांग्रेस अध्यक्ष, कर्नाटक की सभा में कहा- दुनिया जानती है काँग्रेस का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है

2) रायपुर अधिवेशन सोनिया को छतरी मिलने और खड़गे को धूप पर PM मोदी का तंज, कहा- मल्लिकार्जुन के अपमान से हुआ दुख किन्तु जिस पार्टी में जलील होने के बाद लाभान्वित होने की परंपरा रही है उसके लिए क्या किया जा सकता है !

3) होली से पहले किसानों को मिला तोहफा, कर्नाटक से पीएम मोदी ने जारी की 13वीं किस्त।

4) नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों का एग्जिट पोल, त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत, मेघालय में हंग असेंबली का अनुमान।

5) राहुल और जयशंकर के बीच छिड़ी जुबानी जंग, चीन को लेकर राहुल ने देशभक्ति पर उठाए सवाल, विदेश मंत्री ने 1962 युद्ध की दिलाई याद।

6) पीएम के छतरी वाले बयान पर खरगे का पलटवार, पूछा- जिगरी दोस्त ने किसकी छत्रछाया में देश लूटा?

7) 5 मार्च को ही होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई स्थगित करने की मांग वाली याचिका।

8) यूपी में 2024 तक होगा अमेरिका जैसा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, नितिन गडकरी ने किया वादा।

9)) 5 दिन की CBI रिमांड में भेजे गए मनीष सिसोदिया, नहीं चली बजट पेश करने वाली दलील।

10) मनीष सिसोदिया की कहानी: पिता शिक्षक, गांव में पढ़ाई, फिर पत्रकार, केजरीवाल से हुई मुलाकात और फिर सियासी सफर की शुरुआत।

11) प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार, इसी के कमरे में रची गई हत्या की साजिश।

12) कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपियों को भेजा समन, नौकरी के बदले ज़मीन लेने का है मामला।

13) पत्नी की खुशी के लिए बनवा डाला 7 करोड़ का संतोषी माता का मंदिर, ओडिशा के शख्स को लोग कह रहे आज का शाहजहां।

14) सरकार आज जारी करेगी अक्तूबर-दिसंबर के जीडीपी आंकड़े, तीसरी तिमाही में 5.5 फीसदी तक रह सकती है विकास दर।

15) गौतम अदाणी अमीरों की सूची में 38वें स्थान पर खिसके, बाज़ार पूंजीकरण 12.38 लाख करोड़ घटा

16) जार्ज सोरोस केवल एक दोयम दर्जे के अमरीकी नागरिक से अधिक कुछ नहीं, भारत के विषय में उनका कथन उनकी निजी राय हो सकती है, अमेरिका और अमरीकी प्रशासन इससे इत्तेफाक नहीं रखता…. एंटनी बलिंकन

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत

1)))) राजनीतिक लाभ के लिए मुफ्त का माल बांटना और लुभावने वायदे पंजाब सरकार को पड़ने लगे बहुत महंगे

पंजाब में ”मुफ्त बिजली योजना” पर मंडराए खतरे के बादल, आम
उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका

पटियाला सूत्र : राज्य में मुफ्त और सस्ती बिजली योजना को 440 वोल्ट का तगड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, केंद्रीय सेंट्रल इलेक्ट्रसिटी रेगुलेटरी कमीशन (सीईआरसी) ने बिजली उत्पादन कंपनी (जेनकोस) को एनर्जी एक्सचेंज पर महंगी बिजली बेचने की इजाजत दे दी है, यही वजह है कि राज्य में मुफ्त बिजली योजना को झटका लग सकता है। मौजूदा समय में अगले दिन के लिए 12 रुपए प्रति यूनिट बिजली बेची जा सकती है, जो अब 50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बेची जाएगी।

पंजाब को कोटा और पावर परचेज एग्रीमेंट बिजली मिलती है। जब मांग अधिक होती है, तो ऊर्जा विनिमय के माध्यम से बिजली खरीदी जाती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर 50 रुपए प्रति यूनिट खरीद कर साढ़े चार रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद करना पावरकॉम के लिए मुश्किल है। ऐसे में महंगी बिजली का बोझ आम उपभोक्ता पर पड़ेगा नहीं तो लंबे बिजली कटौती के लिए तैयार रहना होगा।

जानकारों के मुताबिक पावरकॉम ने 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक मतलब एक वर्ष में 2794 करोड़ रुपए की बिजली औसतन 4.32 पैसे खर्च कर 6471 मिलियन यूनिट बिजली खरीदी जबकि इस वर्ष पैसा ज्यादा खर्च किया लेकिन बिजली कम ली। 1 अप्रैल 2022 से 21 फरवरी 2023 तक 5.73 पैसे प्रति यूनिट के औसत से 2993 करोड़ रुपए में 5224 मिलियन यूनिट बिजली खरीदी।

विशेषज्ञों का क्या कहना है?
जानकारों ने यह कहा कि सी.आर.सी. का एक समय में 4 गुना बिजली महंगी करने की अनुमति देना जनहित में नहीं बल्कि निजी कंपनियों को सीधे लाभ पहुंचाना है। हर साल गर्मी के मौसम में औसतन 10 से 15 फीसदी बिजली की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। पिछले साल बिजली की अधिकतम मांग साढ़े 14 हजार मेगावाट थी क्योंकि इस साल गर्मी जल्दी पड़ गई है और बारिश भी कम हो गई है। इसलिए इस गर्मी के मौसम में मांग 15 हजार मेगावाट को पार कर जाएगी। इस मांग को पूरा करना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। स्वाभाविक है कि विभाग को महंगी बिजली बाहर से खरीदनी पड़ेगी, जिसका असर लोगों पर पड़ेगा

2))) डेनमार्क देगा यूक्रेन को पांच अत्याधुनिक f16 लडाकू विमान

रूस ने कहा कि अमेरिका सीधे भिड़ने से बच रहा है और यूरोपीय देशों को बलि का बकरा बना रहा है ! व्लादिमीर पुतिन के विश्वसनीय सरगेई शोइगू ने स्पष्ट किया कि रूस किसी भी कीमत पर नाटो को अपनी चौखट पर आकर नहीं बैठने देगा और इसके लिए वह कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार है !
उन्होंने आगे कहा कि नाटो के यूरोपीय सहयोगी भी अन्दर ही अन्दर इस युद्ध से खिन्न हो चुके हैं किन्तु अमरीकी दबाव में आ कर यूक्रेन की मदद करने के लिए मजबूर हैं ! लेकिन उन्हें अपनी इस मजबूरी की भी भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहना होगा ! अमेरिका का कुछ नहीं बिगड़ने वाला किन्तु यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताना बाना बर्बाद हो जाएगा !

3))) अब पुलवामा में टारगेट किलिंग, आतंकी हमले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की मौत

सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। गोलीबारी में संजय शर्मा का मौत हो गई। हमले के बाद संजय शर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। संजय शर्मा के परिवार का हाल-बेहाल है। अभी कोई परिजन बोलने की स्थिति में नहीं है। लोग सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

बता दें, जब से केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाई है, तब से आतंकी बौखला गए हैं और कश्मीरी पंडितो को निशाना बनाना शुरू कर दिया। टारगेट किलिंग की ऐसी कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। वहीं सेना भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। आतंकी संगठनों के कई बड़े आका इस दौरान मौत के घाट उतारे जा चुके हैं।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button