*भाजपा अपनी हार को नहीं पचा पा रही है राजेश रॉकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता*
*भाजपा अपनी हार को नहीं पचा पा रही है राजेश रॉकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता*
पालमपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश राकी ने कहा कि भाजपा नेता हार को नहीं पचा पा रहे हैं। पालमपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकी ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय हुए कार्यों से अर्थव्यवस्था डगमगाई है। बिना बजट व बिना व्यवस्थाओं के कार्यालय खोल दिए गए थे। जब भाजपा सरकार सत्ता छोड़ कर गई तो खजाना खाली था और करोड़ों का कर्ज प्रदेश की जनता पर छोड़ दिया। राकी ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की ओर से कांग्रेस की गारंटियों बारे दिए बयान पर कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने पर 15 लाख रुपये हर व्यक्ति के खाते में डालने की घोषणा का क्या हुआ। दो हज़ार करोड़ बेरोजगारों को रोजगार कब कहां दिया। केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि पहले कहा कि भाजपा सरकार ने अंतिम 6 माह में वोट राजनीति के लिए अंधाधुंध निर्णय लिए ताकि जिससे कि जनता खुश हो सके, और उनके पक्ष में मतदान करें लेकिन हिमाचल की जनता समझदार है सूझबूझ दे मतदान करती है और किसी तरह की प्रलोभन में नहीं आती है। मात्र तीन माह में कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू अनुभवी नेता हैं। इस मौके पर पूर्व सेवादल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी उर्फ पम्मी व महिला कांग्रेस नेत्री सरिता मौजूद रहीं।