*Tricity times morning news bulletin 27 October 2023*


Tricity times morning news bulletin 27 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अक्टूबर, 2023 शुक्रवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |- आश्विन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) प्रदेश सरकार का फैसला : 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे एक दूसरे में समायोजित ! बनेंगे मॉडल
2) कुल्लू : देवताओं के मुखिया रघुनाथ जी की सेवा में 150 किलोमिटर से अधिक का फासला तय कर के पहुंचे 6 पहाड़ी देवता ! लगाई दरबार में हाजिरी
3) मंडी : बहुचर्चित नकली क्रिप्टोकरेंसी ठगी काण्ड :
मामले में संलिप्त आरोपियों की पांच करोड़ की संपत्ति हुई सीज !
बहुत से प्रथम श्रेणी तथा राजपत्रित अधिकारी तक गँवा चुके हैं लालच में अपनी गाढ़ी कमाई !
उल्लेखनीय है कि इतनी धरपकड़ के बावजूद हिमाचल प्रदेश पुलिस के हाथ उस स्तर की सफ़लता लग नहीं पाई है ! मामले का अंदाजा लगाने वाले बहुत से पूर्व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जितनी संपत्तियों तथा परिसम्पत्तियों को सीज कर के दिखाया गया है, वो मानों आरोपियों ने खुद ही लीपापोती की मंशा से छोड़ दी थीं ! जहां उक्त महाघोटाला लगभग 450 करोड़ का आंका गया है उसके सामने सीज तथा अटैच संपत्तियां वैल्यू के हिसाब से कुछ भी नहीं हैं ! उक्त महाघोटाले का पितामह सुभाष पहले ही देश छोड़कर जा चुका है और दुबई में ऐश की जिंदगी बसर कर रहा है ! उसे भारत लाना भी उतना आसान नहीं होगा क्योंकि अमीरात और भारत के बीच अपने अपने दोषी नागरिकों बाबत प्रत्यर्पण संधि नहीं है और अमीरात की राजधानी दुबई रियल एस्टेट का बड़ा बाजार है जहां किसी भी देश का नागरिक अपने लिए घर खरीद सकता है और उसके बाद आजीवन वहां रह सकता है !
4) सोलन : हैवानियत की इन्तेहा : पति को पेड़ से बांध कर पत्नी से सामुहिक बलात्कार कर डाला ! सामूहिक दुष्कर्म के सभी तीनों आरोपी कर लिए गए हैं गिरफ्तार !
बकौल पीड़िता वो तथा उसका पति जंगल में से जा रहे थे कि रास्ते में तीनों आरोपियों ने पहले उसके पति को घेरकर अकारण मारपीट शुरू कर दी और उसके बाद उसे बेबस कर के पेड़ से बांध दिया ! मामला कन्डाघाट के चायल का है, जब प्रवासी दम्पत्ति दशहरा का मेला देखने के बाद वापस अपने किराए के कमरे की ओर जा रहे थे ! मामला शाम सात बजे का है.!
आरोपियों ने महिला के पति को दुपट्टे तथा अपनी छोटी रस्सी की मदद से पेड़ से बांध लिया।
आरोप है कि इसके बाद चार में से तीन आरोपियों वीरेंदर , चमन लाल और योगिन्दर ने उस मजबूर महिला के साथ पति के सामने ही दुष्कर्म किया। बाद में जैसे तैसे छूट कर रोते बिलखते महिला तथा उसके पति ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी चायल में दी। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए निकल भागते आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गुरुवार को कंडाघाट न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इनमें से एक आरोपी चायल सोलन जिला व दो सिरमौर जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं ! चौथे आरोपी को ज़मानत मिल जाने के अपुष्ट समाचार मिल रहे हैं !
5) बद्दी : हरियाणा की युवती के बलात्कार का आरोपी भेजा सलाखों के पीछे
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में एक कारखाने में कार्यरत हरियाणा की एक निम्न मध्यम वर्ग की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले के मुख्य आरोपी गौरव चंदेल को पुलिस ने बद्दी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित युवती बरोटीवाला के एक कम्पनी कारखाने में कार्यरत है। युवती के साथी कामगार ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर यह दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती ने इस संदर्भ में पंचकूला में शिकायत दी थी, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने इसे बद्दी के लिए शिफ्ट कर दिया था।
पीड़िता ने न्यायालय में बयान दिए कि वह रोज की भांति कंपनी से बाहर ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रही थी, तो उसी दौरान उसकी कंपनी में कार्यरत युवक उसे मिल गया, जो उसे अपने कमरे में खाना खिलाने ले गया। इसी दौरान कमरे में तीन युवक पहले से मौजूद थे और इन सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उधर, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने जानकारी दी है मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक मुख्य आरोपी गौरव चंदेल को गिरफ्तार कर लिया है।
Tct राष्ट्रीय समाचार
1) पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक गिरफ्तार.
बंगाल राशन घोटाला केस में ED ने मंत्री मल्लिक को किया गिरफ्तार, मंत्री मल्लिक का कहना है, ”मैं एक गंभीर साजिश का शिकार हुआ हूं”.
2) राजस्थान: चुनावी खर्चों पर चुनाव आयोग की रहेगी सख्त निगरानी, प्रदेश में 70 आईआरएस अधिकारियों की टीम उतारी, जयपुर में 6 अधिकारी रखेंगे नजर
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दिन से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के चुनाव खर्चो पर निगरानी रखनी शुरू हो जाएगी। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने इस बार सभी प्रत्याशियों के खर्चों पर निगरानी के लिए प्रदेश में 70 आईआरएस अधिकारियों की टीम उतारी है। ये टीम 30 अक्टूबर से प्रदेश में एक्टिव हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ये टीम सभी जिलों में 30 अक्टूबर से एक्टिव हो जाएगी। ये सभी अधिकारी विधानसभावार अपनी-अपनी टीम के साथ हर प्रत्याशी के तमाम खर्चों का पूरा लेखा-जोखा रखेंगे। ये टीम विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी सभी वांछित सूचनाएं भी निर्वाचन आयोग को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अधिसूचना जारी होने के दिन 30 अक्टूबर से क्षेत्र में रहेंगे और 25 नवंबर तक क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे।
जयपुर में ये अधिकारी रहेंगे तैनात
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए 6 अधिकारियों को लगाया गया है। इसमें सुनील कुमार अग्रवाल को (कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा) मुकेश जैन को (हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर), नरेन्द्र कुमार नाइक को (फुलेरा, दूदू, झोटवाड़ा), आर.एस. अरविंदाक्षन को (विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, सांगानेर), मोनिका सिंह को (बगरू, बस्सी, चाकसू) और आनन्द प्रकाश उपाध्याय को (चौमूं, आमेर, जमवारामगढ़) विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है।
एक प्रत्याशी को केवल 40 लाख रुपए खर्च करने की है लिमिट
इस बार चुनाव आयोग ने एक प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपए खर्च करने की लिमिट निर्धारित की है। इससे पहले जब साल 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे, तब 28 लाख रुपए खर्च लिमिट थी। साल 2018 में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने औसतन 26 करोड़ रुपए चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान खर्च किए थे।
3) आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी
पहली लिस्ट में 23 प्रत्याशियों को मिली जगह
प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रत्याशियों को दी अग्रिम शुभकामनाएं
Tct अन्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
*1* मोहन भागवत बोले- दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा भारत, देवबंद में भी बना देंगे श्री कृष्ण मंदिर
*2* भागवत ने कहा कि भारत में एक विशेषता है कि वह पूरी दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा है। भले ही पंथ ओर सम्प्रदाय अलग अलग हों, लेकिन काम सभी एक ही कर रहे हैं। धर्म सभी को जोड़कर रखता है। धर्म साश्वत है, अगर यह खत्म हुआ तो श्रृष्टि भी खत्म हो जाएगी। इसलिए कुशलतापूर्वक कार्य करें। कभी भी अपने अंदर अंहकार मत लाओ
*3* जीवन मे आने वाली परिस्थितियों से भागना नहीं है, इनका मुकाबला करो। यदि भाग गए तो जिंदा होते हुए भी मौत के समान है। प्रकृति के साथ चले, यह धर्म की आवश्यकता है। दुनिया मे ऐसे भी लोग हैं जो दुष्ट हैं, उनसे घबराना नहीं है। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। सभी को साथ लेकर चले: मोहन भागवत
*4* SCO की बैठक में शामिल हुए जयशंकर, बोले- संगठन में शामिल देशों का और करीब आना जरूरी
*5* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मारे गए दो आतंकवादी; पांच दिनों में दूसरी घटना
*6* राजस्थान में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, CM गहलोत के बेटे को हाजिर होने का समन; गोविंद डोटासरा के घर भी छापेमारी
*7* सचिन पायलट कैंप के मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजनीति से लिया सन्यास, खड़गे को लिखा पत्र
*8* पत्र में लिखा जीवन में मैं ऐसे पड़ाव पर खड़ा हूँ, जहा खुद को सक्रिय राजनीतिक जीवन के लिए पूरी तरह पार्टी ने मुझे कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी दी थी, अब युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने का मोका दे, इसलिए गुडामालानी से किसी नए कार्यकर्ता को मोका मिले, आपको बतादे कि हेमाराम चौधरी 6 बार विधायक और दो बार मंत्री रहे हैं
*9* बागपत में गरजे सीएम योगी, बोले- महिलाओं-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को चुकानी होगी कीमत
*10* कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, टैंकर से कार की टक्कर में 12 लोगों की मौके पर मौत
*11* इजरायल ने गाजा में घुसकर मारना शुरू किया, हमास के ठिकानों पर टैंकरों से मचाई तबाही
*12* शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 900 और निफ्टी 265 अंक गिरकर हुआ बंद, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा