पंचायत समिति सलूणी के ब्रंगाल वार्ड का पद रिक्त घोषित उपायुक्त डीसी राणा ने वार्ड सदस्य के सरकारी नौकरी में चयन होने पर पद रिक्त किया घोषित
पंचायत समिति सलूणी के तहत वार्ड ब्रंगाल के समिति सदस्य राजिंद्र कुमार के सरकारी नौकरी में चयन होने के कारण उपायुक्त डीसी राणा ने राजिंद्र कुमार के त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए 13- ब्रंगाल पंचायत समिति सदस्य का पद रिक्त घोषित किया है ।
उपायुक्त द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद समिति सदस्य के पद को रिक्त घोषित किया गया है ।