AAP chief Arvind Kejriwal has called Punjab CM Mann:- Tricity times morning news bulletin 11 February 2025
CHANDIGARH: AAP chief Arvind Kejriwal has called Punjab CM Bhagwant Mann, ministers and party MLAs to Delhi for deliberations on Tuesday


Tricity times morning news bulletin 11 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 फरवरी, 2025 मंगलवार माघ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) बैजनाथ के गांव सेहल में 20 वर्षीय नवयुवक चिट्टा सहित धरा… पुलिस ने गत शुक्रवार रात्री एक युवक से 6 ग्राम नशीला चिट्टा पाउडर बरामद किया है। बैजनाथ के उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल शर्मा ने प्रेस को बताया है कि बैजनाथ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त नवयुवक से चिट्टा पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि युवक को रोक कर उस की तलाशी दौरान चिट्टा पाउडर बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया गया और मामले की तह तक जाने हेतु माननीय न्यायालय में रिमांड की मांग की गई जिस पर न्यायालय ने रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे जिला भर में चिट्टे व नशे के कारोबार करने के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस सख्त अभियान चलाए हुए है, इसी कड़ी में तहसील बैजनाथ में भी पुलिस चिट्टा बेचने वालों के विरुद्ध कड़े कदम उठा रही है !
2) मंडी… अवैध खनन पर लगाम लगाने के प्रयास में sdm मंडी सदर को अपने दांत तुड़वाने पड़ गए ! असामाजिक तत्वों में से समबन्ध रखने वाले एक टिप्पर चालक ने कार्यवाही करने गए प्रशासनिक अधिकारी के साथ दुस्साहसी मारपीट तक कर दी जिसमें sdm मंडी के जबड़े में गम्भीर चोट आई है और उनका एक दांत भी टूट गया है ! चुपचाप खिसक जाने की कोशिश कर रहे उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है !
3) मंडी… कश्मीर तो होगा पाकिस्तान नहीं होगा… उक्त कविता से जमकर सुर्खियां बटोरने वाले हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुख्य आरक्षी मनोज ठाकुर पर एक युवती पर गोली चला देने के गम्भीर आरोप जड़ने वाला परिवार भी अब संदेह के घेरे में आने लगा है ! मनोज ठाकुर ने विभिन्न तथ्यों को सामने रखते हुए अपना पक्ष बेहद पुख्ता तरीके से सामने रखा है ! मनोज का कहना है कि युवती अस्पताल से छुट्टी लेकर घर भी पहुंच चुकी थी किन्तु जबरन अफवाहें फैलाई गईं की वह अभी तक अस्पताल में जेरेईलाज चल रही है ! लगातार नई नई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के मामले को हवा देने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उनके विरोधियों को आक्सीजन देने वाला उक्त मसला सुर्खियों में बना रहे ! उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार तथा दुर्भावना से ग्रस्त बताया है
4) हिमाचल प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका… कर्मचारियों के contract period को सिनयोरिटी में शामिल करने के मामले पर सुप्रिम कोर्ट गई थी सरकार
5) हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड
वर्क टू रूल पर गए कर्मचारियों और अभियंताओं का संयुक्त मोर्चा आज हमीरपुर में जुटकर जिला पंचायत का आयोजन करेगा
6) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू की तबीयत बिगड़ी… चिकित्सकों ने दी पूरी तरह से आराम करने की सलाह ! मुख्यमंत्री के सभी दौरे सभी मीटिंग्स हुईं रद्द
7) bravo Himachal Pradesh police
जिला किन्नौर के एक युवक को झूठमूठ का डिजिटल अरेस्ट कर के और बेवकूफ़ बना के 17.5 लाख रुपये ठगने के प्रकरण में किन्नौर पुलिस ने मुख्य सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी भारत की विभिन्न जगहों हैदराबाद, बिहार और गुजरात के निवासी हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस तत्परता दिखाते हुए सभी ठगों के बैंक खातों को बाकायदा फ्रीज करवाकर साढ़े छह लाख रुपये भी रिवर्स करा लिए हैं। ये आरोपी हिमाचल प्रदेश में ठगी के कई मामलों में संलिप्त बताए जा रहे हैं। इन शातिरों ने कितने मासूम लोगों को ठगा है, पुलिस इस बारे में अभी और जानकारियां जुटा रही है। मुख्य सरगना गुजरात निवासी है
Tricity times news
1) पंजाब की सियासत पर ‘दिल्ली दरबार’, केजरीवाल से मिलने पूरी कैबिनेट संग निकले भगवंत मान
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली में हार के बाद अरविंद केजरीवाल द्वारा भगवंत मान, पंजाब के मंत्रियों और विधायकों को बैठक के लिए दिल्ली न बुलाकर, उन्हें खुद पंजाब जाना चाहिए था जिससे अनावश्यक रूप से खर्चा भी नहीं होता और पंजाब की जनता के काम भी ना अटकते !
2) यमुना की सफाई, कूड़े के पहाड़ और फ्रीबीज का अंबार… दिल्ली में BJP के सामने 10 टफ चैलेंज!
3) नोयडा… इस बार पूरी फैमिली डिजिटल अरेस्ट… 5 दिन तक डराते-धमकाते रहे, 1 करोड़ रुपये ठगे
4) बिगड़े बोल…कमाई ताबड़तोड़, समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया करोड़ों के हैं मालिक
5) 100 KM का सफर 12 घंटे में किया पूरा…जाम के चलते मिर्जापुर में फंसे लोगों की आपबीती
6) हिना के कैंसर को कहा पब्लिसिटी स्टंट, रोजलिन पर भड़कीं अंकिता
7) मध्यप्रदेश.. माताओं बहनो.. लो पकड़ो नई सौगात
MP में लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़कर होगी 3000, CM ने किया ऐलान
8) महाकुंभ: माघ पूर्णिमा के लिए नए निर्देश, मेला क्षेत्र में एक भी गाड़ी नहीं घुसेगी
9) निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर चर्चा का देंगी जवाब, न्यू टैक्स बिल भी हो सकता है पेश
10) MP में चलती बस से कूदी छात्राएं, ड्राइवर-कंडक्टर कर रहे थे अश्लील कमेंट और घटिया हरकतें
घटना मध्यप्रदेश के दमोह की.
