Mandi /Chamba /Kangra
*के. के.सी जिला मीटिंग जिला अध्यक्ष नितेश सूद की अध्यक्षता में धर्मशाला के सर्किट हाउस में आयोजित हुई*
दिनांक 2 अगस्त 2023 को के. के.सी जिला मीटिंग धर्मशाला के सर्किट हाउस में आयोजित हुई .
मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश सूद की अध्यक्षता में की गई , मीटिंग मे मीडिया टीम का विस्तार पर चिंतन किया गया.
के के सी के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर श्रेय अवस्थी ने जिला काँगड़ा के सभी विधानसभायों ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के नियुक्ति के आदेश दिए और जिला स्तर पर के के सी को मजबूत करने का आग्रह किया.
इस मीटिंग जिला अध्यक्ष नितेश सूद ने जिला स्तरीय नियुक्तियां की और केकेसी को और मजबूत करने के अहम् फैसले लिए
इस मीटिंग में के के सी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा जी ने वर्चुअल मोड से सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी