*हिमाचल प्रदेश बजट 2023-24:*
हिमाचल प्रदेश बजट 2023-24:-
1) परवाणू -नालागढ़-ऊना हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला- बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कौरिडेर के तौर पर विकसित किया जाएगा।
2) एचआरटीसी में 1500 डीजल बसों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा।
3) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा ।
4) 2 लाख 31 नज़र महिलाओं
को 1500 रुपए
5) अनाथ बच्चों का सारा खर्च सरकार का
6) विधवाओं-विकलांगों को पेंशन के लिए आय सीमा से छूट
7) कांगड़ा में इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स
😎 एक साल में हो जाएगा कांगड़ा एअरपोर्टका विस्तार, 2000 करोड़ खर्च होंगे।
9) 18 से 27 वर्ष की आयु के सभी अनाथ युवाओं की शिक्षा का खर्चा उठाएगी हिमाचल सरकार,
मासिक ₹4000/- जेब ख़र्च भी दिया जाएगा।
10) हर साल 18 से अधिक आयु की 20 हजार छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
11) ड्रग्स कंट्रोल पर,, नशा मुक्त हिमाचल अभियान की घोषणा,, नशे के सौदागर जेल जाने के लिए तयार रहे।
12) कांगड़ा के बनखंडी में 300 करोड़ की लागत से बनेगा बड़ा चिड़ियाघर।
13) 1311 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास योजना शुरू होगी।
14) क़ृषि विकास योजना शुरू।
15) खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए किया।
16) CM ने की ‘हिम गंगा’ योजना की शुरुआत, इससे दूध उत्पादकों को दूध की उचित कीमत दिलाई जाएगी। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
17) मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए विस्तृत योजना बनाएगी सरकार,तालाब बनाने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार।
18) नवगठित पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ की घोषणा, 164 पंचायत सचिव के पद भरने की घोषणा।
19) मनरेगा दिहाड़ी बढ़ी अब मिलेंगे 240 रुपए।
20) किसानों और मछुवारों को मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
21) पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय की घोषणा, ज़िला परिषद अध्यक्ष को अब 20,000, उपाध्यक्ष को 15,000 मानदेय,सदस्यों को 500 रुपए प्रति बैठक मानदेय।
22) मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना होगी शुरू, अनाथों को हर महीने 4000 रुपए जेब खर्च देगी सरकार; मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना डेढ़ लाख रुपए राशि घर बनाने के लिए दी जाएगी।
23) मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा,50,000 के ऋण पर अब लगेगा केवल एक फीसदी ब्याज।
24) इलैक्ट्रिक बस और ट्रक खरीद के लिए मिलेगा 50% अनुदान (अधिकतम 50 लाख)।
25) महापौर को 20,000 व उपमहापौर को 15,000 मानदेय,पार्षद को 7000 और नगरपरिषद अध्यक्ष को 8500 मानदेय की घोषणा।
26) जाठिया देवी में नया शहर बसाने के लिए 1373 करोड़ की डीपीआर केंद्र को भेजी।
27) मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए विस्तृत योजना बनाएगी सरकार,तालाब बनाने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार।
28) बागवानी नीति लाएगी प्रदेश सरकार अभी तक हिमाचल में कोई बागवानी नीति नहीं ।
29) स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा का विस्तार करेगी सरकार, प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कंप्यूटर रूम बनेंगे, सभी सरकारी स्कूल को 40000 डेस्क देने की घोषणा,स्पोर्ट्स होस्टल में डाइट मनी 240 रुपए करने की घोषणा।
30) जलशक्ति विभाग में 5000 नई भर्तियाँ करने की घोषणा ।
31) कांगड़ा को हिमाचल की टूरिजम कैपिटल बनाने की घोषणा की ।
32) HRTC की 1500 बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदला जाएगा।