*Tricity times morning news bulletin 23 March 2023*
Tricity times morning news bulletin 23 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 मार्च, 2023 गुरुवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, हालात-तैयारियों की हुई समीक्षा
2) पीएम ने रोगियों, स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित कोविड से बचाव के उचित व्यवहार पर जोर दिया। वरिष्ठ नागरिक और सह-रुग्णता वाले लोग भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाते हैं तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए
3) बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को नामित आईएनएसएसीओजी जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं के साथ सकारात्मक नमूनों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का निर्देश दिया। इस कदम से नए वेरिएंट, यदि कोई हो की ट्रैकिंग और उस पर समय रहते प्रतिक्रिया देने में मदद करेगी
4) जजों की नियुक्ति में देरी पर फिर भड़का सुप्रीम कोर्ट, केंद्र से बोला- सीनियॉरिटी का तो करें ख्याल
5) देश में अगर लोकतंत्र बनाए रखना है तो प्रेस का स्वतंत्र रहना जरूरी; CJI चंद्रचूड़ की दो टूक
6) मोदी उपनाम टिप्पणी: आज सूरत की अदालत में पेश होंगे राहुल गांधी, मानहानि मामले में फैसला आने की उम्मीद
7) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला को पद्म भूषण से किया सम्मानित, राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्मश्री
8) लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज से फिर शुरू होगी, मंगलवार को राहुल-अडाणी मुद्दे पर हंगामे के बाद स्थगित हो गई थी
9) जयराम रमेश बोले- अडाणी नहीं, मोदी जी चुप्पी तोड़िये, कहा- भाजपा चाहती है हम JPC की मांग वापस लें, हम यह सौदा नहीं करेंगे
10) इंदौर, भोपाल और पटना में मेट्रो परियोजनाओं में सबसे अधिक देरी, केंद्र सरकार ने काम तेज करने का दिया आदेश
11) कर्नाटक की जीत से खुल सकता है 2024 का दरवाजा, BJP हुई सतर्क; कांग्रेस को भी उम्मीद
12) कर्नाटक काँग्रेस के नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – जेपी नड्डा को लगता है राहुल गांधी से लगता डर
13) शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की मीटिंग, 2024 का लोकसभा चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से कराने पर चर्चा होगी
14) अशोक गहलोत ने पूछा- मैं हिंदू नहीं हूं क्या? CM ने भाजपा पर लगाया धर्म की राजनीति का आरोप
15) देश मे कल नजर नहीं आया रमजान का चांद, 24 मार्च को जुमे के दिन होगा पहला रोजा
16) घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराया, काम न आई कोहली की फिफ्टी
17) अरबपतियों की संख्या 8 फीसदी घटी, भारत में 16 नए बने, अदाणी की संपत्ति में 60 फीसदी की गिरावट
18) US: बैंकों के डूबने के बीच Fed ने फिर की ब्याज दरों में वृद्धि, 2007 के बाद से सर्वोच्च स्तर पर पहुंची
19) अर्जेंटीना और चिली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 और 6.3 रही तीव्रता
20) रूस यूक्रेन युद्ध :
जंग में नए अमरीकी हथियारों की खेप पहुंचते ही यूक्रेन की सेना ने तेज किए हमले, क्रीमिया पर हमलों की आवृत्ति तेज करने पर रूस ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी ! बदले में रूस अब करने लगा है लंबी दूरी के हथियारों से राजधानी कीव पर सीधा आक्रमण !
21) अमेरीका ने यूक्रेन को घातक अब्राहम टैंक देने की मांग को मान लिया है !
22) सबसे पहले करेंगे ब्रिटेन पर आक्रमण : सर्गेई शोइबू
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइबू ने कहा है कि ब्रिटेन ने रूस को गुपचुप तरीके से T90 अरमाटा टैंक को बेध देने वाले न्यूक्लियर गोले देने का फैसला किया है और रूस का मानना है कि यह न्यूक्लियर हथियारों की श्रेणी में आता है ! अगर एक भी गोला रूस के ऊपर इस्तेमाल हुआ तो रूस इसे न्यूक्लियर हमला मानते हुए जवाब में न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा ॥