समीक्षा लेख :-लेखक महेंद्र नाथ सोफत पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार* *रिश्वत देने के नायाब तरीके*
24 मार्च 2023- (#रिश्वत_देने_के_अलग_तरीके_निकाल_लिए_जाते_है।)–
देश मे भ्रष्टाचार और रिश्वत लेन-देन एक शिष्टाचार बनता जा रहा है, लेकिन आज कुछ अपवाद है जो रिश्वत की पेशकश को ठुकराने का दम रखते है और मामला पुलिस को रिपोर्ट कर देते है। प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक मे छपी रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस की पत्नी जो हमेशा अपने ट्विटस और सामाजिक गतिविधियों के लिए चर्चा मे रहती है। इस बार वह रिश्वत की पेशकश का भांडा फोड़ने को लेकर चर्चा मे है। फरवरी मे अमृता फडनवीस ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी कि अनीक्षा जयसिंधानी नामक डिजाइनर एक आपराधिक मामले मे अपने पिता अनिल जयसिंधानी की मदद करने के लिए उन्हे रिश्वत देना चाहती थी। अनिल जयसिंधानी सट्टेबाज है और उन पर कई मामले चल रहे है।अनीक्षा ने अमृता को रिश्वत देने का यस बैंक के चेयरमैन की तर्ज पर एक फार्मूला भी सुझाया था। अनीक्षा चाहती थी कि अमृता फडनवीस उनके डिजाइनर कपड़े पहने और इसके बदले मे उन्हे एडवांस एक करोड़ दिए जाएंगे। ऐसे ही तरीको से रिश्वत और भ्रष्टाचार शिष्टाचार बनता है।
स्मरण रहे ऐसा ही शिष्टाचार यस बैंक के चेयरमैन ने यूपीए शासन काल मे कांग्रेस के प्रथम परिवार की एक सदस्य जो अब कांग्रेस की बड़ी नेता है की पेंटिंग एक करोड़ मे खरीद कर निभाया था। हालांकि अभी अमृता और अनीक्षा की कहानी मे क्या सच्चाई है इसकी पुष्टी नही हुई है। अमृता के आरोप की विवेचना जरूरी है, क्योंकि अमृता की शिकायतों मे कुछ विरोधाभास पाए गए है, लेकिन अप्रत्यक्ष रिश्वत का चलन बढ़ गया है। इसमे गिफ्ट, विदेश यात्राओं का खर्च उठाना, अफ़सरों और राजनेताओं के बेटे या रिश्तेदार को कंसलटेंट् को तौर पर बड़ी फीस चुकाना, इस प्रकार यदि कोई वकील है तो कार्पोरेट उसे लीगल कंसलटेंट् के तौर पर फीस चुकाते रहते है। यह सब रिश्वत देने के कानूनी तरीके है। खैर रिपोर्ट के अनुसार अमृता की रिपोर्ट पर जांच शुरू हो गई है। जांच का परिणाम दिलचस्प होगा। यदि इस आरोप मे सच्चाई है तो अमृता साधुवाद की पात्र है।
#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।