*Tricity times morning news bulletin 26 March 2023*
Tricity times morning news bulletin 26 March 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 मार्च, 2023 रविवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कोरोना अपडेट : जिला कांगड़ा कोरोना के आए 22 नए मामले, 51 पहुंची सक्रिय संक्रिमितों की संख्या !
बकौल स्वस्थ्य विभाग जिला कांगड़ा शुक्रवार को जिला कांगड़ा में 187 सैंपल लिए गए। इनमें से रैट से 149 मरीजों का टेस्ट किया गया, जिनमें 18 सैंपलों में कोरोना वायरस पाया गया है। इसके अलावा ट्रूनट से चार सैंपलों में दो लोगों संक्रमित पाए गए हैं।
2) Bravo HPP, Bravo बैजनाथ पुलिस…. अन्य राज्य पहुंच कर धर दबोचे शातिर चोर !
बैजनाथ (कांगड़ा)। पुलिस ने लाखों रुपये के क़ीमती जेवर चुराने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके 6 लाख 50 हजार रुपये की रिकवरी कर ली है। सोनीपत जिला के गोहाना से पकड़े गए तीनों आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के सम्मुख पेश किया। माननीय न्यायालय ने तीनों आरोपियों राजेश कुमार उर्फ राजा, मुकेश कुमार उर्फ मोटा और मेहर राम को 27 मार्च तक कड़े पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को महाकाल की एक महिला जोगिंद्रनगर से महाकाल की तरफ आ रही थी। जोगिंद्रनगर से बैजनाथ तक महिला बस में आई और उसने बैजनाथ से चौबीन के लिए बस बदली । तीनों आरोपियों को महिला के पास क़ीमती जेवर आदि होने की भनक लग गई और उन्होंने पीछा करते हुए महिला का गहनों से भरा बैग चुरा लिया तथा फरार हो गए। महिला जब अपने गंतव्य स्थान महाकाल में उतरने लगी तो पता चला कि उसका बैग तो गायब हो चुका है। महिला ने पांच मार्च को पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में पाया कि सफर के दौरान महिला बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पाया कि तीन लोग महिला के बैग को उड़ाने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने इन तीनों लोगों को गहरी मशक्कत के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोनीपत के गोहाना से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है।
सारे इलाके में हिमाचल प्रदेश पुलिस की चुस्त दुरुस्त कार्य शैली की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है
एसपी शालिनी अग्निहोत्री को सबसे बड़े जिले कांगड़ा की कमान,
सौम्या साम्बशिवन सभालेंगी मंडी
3) सिरमौर न्यूज : 15 को खुलेंगे शिरगुल मंदिर के कपाट, शुरू होगी चूड़धार यात्रा
चूड़ेश्वर सेवा समिति यात्रियों के ठहरने की करेगी व्यवस्था, मई से लंगर सेवा
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिपुरधार (सिरमौर)। सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शिरगुल मंदिर के कपाट 15 अप्रैल को खुलेंगे। उसी दिन से पवित्र स्थल चूड़धार धाम की यात्रा शुरू होगी।
चूड़ेश्वर सेवा समिति एक मई से चूड़धार में लंगर सेवा शुरू करेगी। एक मई से ही वहां ‘अपनी सराय’ में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने 15 दिसंबर को चूड़धार यात्रा पर रोक लगाई थी !
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) कर्नाटक दौरे पर पहुंचे PM मोदी बोले- आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ पर देश ने विकसित होने का संकल्प लिया
2) पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन, मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट की भी दी सौगात
3) PM मोदी का इस साल का 7वां कर्नाटक दौरा, मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया; दावणगेरे में विजय संकल्प यात्रा का समापन करेंगे
4) किसी से नहीं डरता, सावरकर नहीं गांधी हूं; प्रेस कांफ्रेंस में बोले राहुल,मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’ संसद सदस्यता रद्द होने के बाद बोले राहुल गांधी
5) पीएम मोदी को मेरे सवाल से बचाने के लिए रचा गया ड्रामा’, संसद से सदस्यता जाने के बाद बोले राहुल गांधी, कहा- ‘ऐसे डरा नहीं सकते
6) राहुल गांधी ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए। मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी और अदाणी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान को भटकाने का काम करती है,
7) कोर्ट के आदेश के बाद भी राहुल गांधी नहीं मांग रहे माफी, ये उनका अहंकार है, हिमंत बिस्वा सरमा का वार.
8) झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत, रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार, कहा- वो हारे तो लोकतंत्र कमजोर, जीते तो मजबूत
9) सहानुभूति VS जाति की राजनीति: चुनाव में ‘दोधारी तलवार’ साबित हो सकता है राहुल गांधी पर आया फैसला?
10) कांग्रेस राहुल मसले पर कानूनी लड़ाई से ज्यादा राजनीतिक लड़ाई लड़ना चाहती है. सहानुभूति के जरिए कांग्रेस जनआंदोलन खड़ा करना चाहती है, जिससे बीजेपी से सियासी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी जा सके
11) क्या अब चुनाव आयोग भी दिखाएगा तेजी? राहुल की सीट वायनाड पर जल्द उपचुनाव!
12) देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं।पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,590 नए मरीज सामने आए, ये 146 दिनों में सबसे ज्यादा; 6 मौतें भी हुईं
13) आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने देश के सभी सरकारी बैंकों के एमडी और सीईओ के साथ समीक्षा बैठक की है और बैंकों के वित्तीय कामकाज की स्थिति का जायजा लिया है
14) अमित शाह बोले- नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में, गृहमंत्री ने CRPF के स्थापना दिवस पर वीरों का सम्मान किया, जवानों का स्टंट शो देखा
15) कर्नाटक में कांग्रेस के 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, सिद्धारमैया वरुणा से और डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे; खड़गे के बेटे को भी टिकट
16) कर्नाटक में OBC मुस्लिमों का 4% आरक्षण खत्म, इसे वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय में बांटा; चुनाव से एक महीने पहले BJP सरकार का फैसला
17) क्या होगी 2023 के चुनाव में वसुंधरा राजे की भूमिका? सतीश पूनिया की अध्यक्ष पद विदाई से बढ़ा सियासी सस्पेंस
18) योगी 2.0: एक साल पूरा होने पर CM योगी ने गिनाई अपनी उपलब्धियां, बोले- देश-दुनिया में बदल रही यूपी की छवि.
19) पाकिस्तान में मीठी ईद से पहले महंगाई की कड़वाहट! दाने-दाने को मोहताज हुए लोग, आटे-दाल के लिए दांव पर लगा रहे जान।
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती की जाती है। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है।
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती की जाती है। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजमान है। इन माता की चार भुजाएं हैं। माता ने अपने दो हाथ में कमल का फूल पकड़ा हुआ है। इनकी एक भुजा ऊपर की तरफ उठी हुई है। एक हाथ से अपने पुत्र स्कंद को पकड़ा हुआ है।
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।– या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।