पाठकों के लेख एवं विचार

*अतीक_के_एनकाउंटर_से_बाबा_खुश_है*

 

1 Tct
Tct chief editor

15 अप्रैल 2023- (#अतीक_के_एनकाउंटर_से_बाबा_खुश_है)-

उत्तर प्रदेश विशेष कार्यदल ने झांसी के नजदीक माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड में मार गिराया है। याद रहे यह मुठभेड बृहस्पतिवार को हुई है। हालांकि विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताते हुए इसे भाजपा सरकार का सच्चे मुद्दो से ध्यान भटकाने का प्रत्यन बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस एनकाउंटर की जांच की मांग की है। हालांकि मै फर्जी और असली एनकाउंटर की बहस मे नहीं पड़ना चाहता हूँ क्योंकि यह विवेचना का विषय है। स्मरण रहे असद उमेश पाल हत्याकांड मे वांछित ,असद और गुलाम 5-5 लाख रुपए के ईनामी बदमाश थे। खैर उत्तर प्रदेश मे बदमाशों और अपराधियों का योगी बाबा को काल समझा जाता है। उत्तर प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बनने मे उनकी सख्त प्रशासक की छवि और प्रदेश को अपराधीकरण से मुक्त करने की इच्छाशक्ति ने जबरदस्त भूमिका अदा की थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही अपराध जगत को कड़ा सन्देश देते हुए कहा था कि आप लोग सुधर जाओ या उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाओ। मेरी समझ मे किसी भी सरकार का पहला कर्तव्य है प्रदेश को अपराध मुक्त और भय मुक्त करते हुए शांति बहाल करना। यदि आपको इस बात की गारंटी नहीं है कि आपका बेटा या बेटी घर से बाहर जा कर घर सुरक्षित लौटेगें या नहीं तो विकास और सुविधाएं किस काम की है। खैर मै विभिन्न प्रदेशो के विभिन्न मुख्यमंत्रीयों की कार्यशैली पर लगातार पिछले 40 वर्षो से पैनी नजर रख रहा हूँ। इसी सन्दर्भ मे मैने मुठभेड के बाद बाबा की सटीक टिप्पणी का अवलोकन किया। उनकी टिप्पणी मे कोई दोगलापन नहीं। उन्होंने साफ -साफ शब्दो मे कहा कि असद और गुलाम के एनकाउंटर से मै खुश हूँ। एनकाउंटर करने वाले ऐसे अधिकारी प्रशंसा के पात्र है जिन्होने बदमाशो को मार गिराया है।

मेरा अनुभव कहता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपवाद है। यदि कोई और मुख्यमंत्री होता तो रटारटाया ब्यान देता कि हम एनकाउंटर की जांच करवाएंगे और अगर किसी अधिकारी का दोष हुआ तो उसे सजा दी जाएगी। जब कि यह स्पष्ट है कि वह अपराधी थे और उनके लिए इनाम की घोषणा की गई थी। फिर भी उन्होने पुलिस के सामने समर्पण नही किया था। बाबा द्वार अधिकारीयों की प्रसंशा अधिकारीयों को भविष्य मे ऐसे अपराधियों से निपटने और अपनी जान को जोखिम मे डालने के लिए प्रेरित करेगी। बाबा की टिप्पणी निश्चित तौर पर मुझे बाबा की जय बोलने के लिए प्रेरित कर रही है।

Mohinder Nath Sofat Ex.Minister HP Govt.

#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button