Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*सेंट पाल स्कूल पालमपुर ने मनाया शताब्दी वर्ष *

1 Tct

सेंट पाल स्कूल पालमपुर ने मनाया शताब्दी वर्ष

Tct chief editor

 सेंट पाल स्कूल पालमपुर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को स्कूल में शताब्दी वर्ष मनाया गया। इस दौरान अंग्रेजों के बनाए भवनों की जगह निर्मित नए भवनों का लोकार्पण अतिथियों की ओर से किया गया। इस उपलक्ष्य पर डाईसिस आफ अमृतसर के बिश्प व चेयरमैन डा. प्रदीप समताराय व पैट्रिक हैवर्ट ने पालमपुर पहुंचकर शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में शिरकत की और संयुक्त रूप ने नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया।

विद्यालय की ओर ने इन भवनों का नामकरण भी अतिथियों के नाम पर किया गया। प्रयोगशाला भवन, रेवरेंड आनंद चंदू लाल व एडमिन भवन का नामकरण पीके समताराय के नाम पर किया गया। उन्होंने कहा पालमपुर में वर्तमान में अग्रणी व अन्य निजी स्कूलों में प्रतिष्ठा को प्राप्त व सर्वश्रेष्ठ सेंट पाल विद्यालय ने शताब्दी वर्ष को पूरा कर इतिहास में नाम दर्ज किया है।

विद्यालय प्रधानाचार्य द रेंवरेंड वीरेन्द्र पाल सिंह के सपनों को आज पूरा करने का संकल्प भी सफल नजर आता हुआ दिखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जो भी सपने देखे थे,वे आज उन्हीं के दिशा निर्देश से पूरे भी हुए हैं।

सेंट पाल स्कूल पालमपुर में शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्राएं जागरण

100 साल पूरे होने पर परिसर को दिया नया रूप, नए भवनों का लोकार्पण

अतिथियों ने कहा सेंट पाल अपने शताब्दी वर्ष को पूरा कर जिला कांगड़ा सहित पूरे प्रदेश में पहला ऐसा विद्यालय बन गया है, जो इस ख्याति को प्राप्त हुआ है तथा इसे स्वर्णमयी कहना भी उचित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र – छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री धन्यवाद किया।
समारोह में शांता कुमार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने भी उपस्थिति दर्ज की।

 

उन्होंने भी शताब्दी वर्ष की बधाई देते हुए नए भवनों के निर्माण व विद्यालय की उन्नति और बुलंदियों में पहुंचाने में प्रधानचार्य द रेवरेंड वीरेन्द्र पाल सिंह के सहयोग की सराहना की। अंत में प्रधानाचार्य द रेवरेंड वीरेन्द्र पाल सिंह ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया तथा विद्यालय को अधिक बुलंदियों की और ले जाने का भी संकल्प लेते हुए सभी लोगों को सहयोग के लिए आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button