*पालमपुर नगर निगम उपचुनाव के लिये 6 नामांकन दर्ज*
*पालमपुर नगर निगम उपचुनाव के लिये 6 नामांकन दर्ज*
पालमपुर, 18 अप्रैल : नगर निगम पालमपुर के वार्ड-2 में होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन भरने के अंतिम दिन 6 नामांकन दाखिल किये गये। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से रेणू कटोच ने नामांकन दाखिल किया जबकि भाजपा की कवरिंग कैंडिडेट के रूप में पूजा शर्मा ने अपना नामांकन भरा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राधा सूद ने अपना नामांकन दाखिल किया। एसडीएम ने बताया कि राधा सूद ने इसके अतिरिक्त दो सैट नामांकन पत्र के दाखिल किये। जबकि कांग्रेस की कवरिंग कैंडीडेट के रूप में रीटा जम्वाल ने अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 अप्रैल सांय 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।