*बिलकिस_बानो_मामले_मे_दोषियो_को_सजा_मे_छूट_पर_सुप्रीम_कोर्ट_सख्त*
20 अप्रैल 2023– (#बिलकिस_बानो_मामले_मे_दोषियो_को_सजा_मे_छूट_पर_सुप्रीम_कोर्ट_सख्त)-
कुछ मामलो की समीक्षा धर्म, जाति और राजनीति से ऊपर उठ कर करनी चाहिए। मेरी समझ मे बिलकिस बानो का मामला ऐसा ही है जिसकी विवेचना केवल और केवल मानव धर्म और नागरिक के मौलिक अधिकारो को सामने रखते हुए करनी होगी। सरकार की ओर से जिस प्रकार से इस मामले मे तथ्य पेश किए गए उससे नाराज सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जिस तरह सेब की तुलना संतरे से नही की जा सकती वैसे ही नरसंहार की तुलना एक हत्या से नही की जा सकती। कोर्ट ने कहा कि जिस तरह अपराध किया गया वह ” भयानक ” था। मेरी समझ मे अपराधियों को जिस तरह छूट दी गई वह सारे मामले को भयंकर बनाती है। जस्टिस के एम जोसैफ और जस्टिस बी.वी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि एक गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया और कई लोग मारे गए। आप पीड़ित के मामले की तुलना मानक धारा 302 (हत्या) के मामले से नही कर सकते है। प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक मे छपी रिपोर्ट मे इन 11 अपराधियो के ऊपर जो प्रशासन की मेहरबानियां है वह हैरान कर देने वाली है। उम्र कैद की सजा पाने वालो को कैद के दौरान 1100 दिन से लेकर 1500 दिन तक की पैरोल दी गई है। कोर्ट ने पैरोल पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या साधारण अपराधी को भी इतनी पैरोल मिलती है।
सुप्रीम कोर्ट ने एक और बात कह कर हम सब को चेताया है कि आज पीड़िता बिलकिस है कल कोई भी हो सकता है। हम और आप पीड़िता की श्रेणी मे यहां खडे हो सकते है। कोर्ट की पीठ ने सख्ती के अंदाज मे कहा कि यदि आप (सरकार) छूट देने के कारण नही बताते है तो हम स्वयं अपने निष्कर्ष निकालेंगे। खैर पीड़िता लगभग 20 वर्षों से इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है। मै अपने अनुभव के साथ यह बात कह सकता हूँ कि भारत मे इंसाफ की लड़ाई लड़ना अति मुश्किल है। अदालतो के चक्कर आप को थका देते है और महंगी न्यायिक लड़ाई आप को तोड़कर रख देती है।
बिलकिस बानो जैसी पीड़िता के लिए तो यह और भी मुश्किल है जिसने दंगो के दौरान अपने कई रिश्तेदार खो दिए हो और जो गर्भवती होते हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई हो और उसे असंवेदनशील व्यवस्था से न्याय पाना हो। मेरे विचार मे सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और सकारात्मक रूख के चलते बिलकिस बानो अपराधियो को मिली छूट के मामले मे इंसाफ की उम्मीद कर सकती है। इस लड़ाई के लिए बिलकिस बानो की हिम्मत को सलाम।
#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।