Morning news

*Tricity times morning news bulletin 24 April 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 24 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 अप्रैल, 2023 सोमवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, बैशाख |आज है सोमवार व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) अमृतपाल सिंह ने किया सरेंडर, मोगा पुलिस ने लिया हिरासत में !
(उक्त समाचार पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई हैं खुद आत्मसमर्पण अथवा पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी)

2) ‘कांग्रेस को मिलेगी 150 से ज्यादा सीटें, भाजपा को 40’, कर्नाटक में राहुल गांधी ने जमकर साधा मोदी पर निशाना

3) महाराष्ट्र सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया, 15-20 दिन में गिर जाएगी: संजय राउत*

4) 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर विपक्ष ने कसी कमर, प्रताप केसरी, कोलकाता में ममता से मुलाकात…

5) राजस्थान: ‘हमने पटवारी पर कार्रवाई करने के लिए वोट नहीं मांगे थे’, पायलट ने दी सरकार को चेतावनी,…

6) पुंछ आतंकी हमला : पूछताछ के लिए करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया, आतंकियों की तलाश जारी

7) चीन के साथ कमांडर लेवल की 18वीं मीटिंग, प्रताप केसरी, LAC पर भारत का रुख स्पष्ट, ड्रैगन शांति के लिए तैयार नहीं

8) राजस्थान : CM अशोक गहलोत आज महंगाई राहत शिविरों का करेंगे उद्घाटन, बढ़ती महंगाई से मिलेंगी राहत-दावा

9) ‘दुनिया की मदद करने वाला भारत एकमात्र देश, हमें रूस, चीन और अमेरिका जैसा नहीं बनना: भागवत

10) ‘C 103G उड़ान भरने को तैयार, INS सुमेधा पहुंचा पोर्ट’, प्रताप केसरी, सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार का एक्शन तेज

11) समलैंगिक विवाह की राह मुश्किल ? सरकार के बाद विरोध में उतरा बार काउंसिल

12) बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण के आरोप, नहीं दर्ज हो रहा केस

13) पीएम मोदी की कोच्चि रैली में फिदायीन बम हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार, अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए लिखा था धमकी भरा Threat Letter.

14) देश की पहली वाटर मेट्रो का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी

15) हिमाचल BJP में बड़ा फेरलबदल : राजीव बिंदल बने नए मुखिया, सिद्धार्थन को संगठन मंत्री की जिम्मा

16) हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में CSK ने KKR को 49 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची टीम

17) RCB ने राजस्थान को 7 रन से हराया, हर्षल पटेल ने झटके 3 विकेट ।

1 Tct
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button